Categories: Crime

हिन्दू युवा वाहिनी का नेता औरत के भेष में पहुचा मजलिस में, जनता ने पीट के किया पुलिस के हवाले

फोटो साभार- candy selfie
(आफताब फारुकी)
इलाहाबाद. साम्प्रदायिक शक्तियों का कोई रूप नहीं होता. ये वो लोग होते है जो सिर्फ अपने फायदे के लिए विवाद को उत्पन्न करते है और उसका फायदा उठाते है. इसकी एक बानगी कल देर रात इलाहाबाद के मऊआइमा थाना क्षेत्र के मनिउमरपुर ग्राम में देखने को मिली जहा खुद को हिन्दू युवा वाहिनी का जिला उपाध्यक्ष कह कर शहर में प्रचारित करने वाला एक युवक क्षेत्र में चल रही एक मजलिस में औरत का भेष धारण कर नकाब पहन कर पहुच गया और वहा उपस्थित मजलिस में  औरतो के साथ अभद्र व्यवहार और छेड़खानी करने लगा.

वहा औरतो को शक होने पर उनमे से एक ने हिम्मत दिखा कर उसका नकाब पलट दिया तो अन्दर से औरत के भेष में निकले मर्द को देख कर अफरातफरी का माहोल उत्पन्न हो गया. आनन फानन में पुलिस को सुचना दी गई और पुलिस के हवाले उस युवक को कर दिया गया.

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के अनुसार खुद को हिन्दू युवा वाहिनी गंगाघाट का जिला उपाध्यक्ष से प्रचारित करने वाला एक युवक अभिषेक यादव उर्फ़ हिन्दू अभिषेक यादव नमक युवक क्षेत्र में चल रही एक मजलिस में औरत का भेष धारण कर नकाब पहन कर पहुच गया. मुहर्रम कि उक्त मजलिस में औरतो और मर्दों का इंतज़ाम अलग अलग था. वह नकाब पहन कर औरतो के लिए सुरक्षित स्थान में चला गया और एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा. वहा उपस्थित महिलाओ को उस पर शक हो गया और उनमे से एक महिला ने उसका नकाब उठा दिया. नकाब हटाते के साथ ही हकीकत सामने आ गई और औरत के भेष में अभिषेक यादव उर्फ़ हिन्दू अभिषेक यादव निकला. अचानक औरतो के सुरक्षित क्षेत्र में हुई गहमा गहमी से वहा इन्तेज़मकार अन्य युवक पहुच गए. युवको का आरोप था कि यह अभिषेक यादव उर्फ़ हिन्दू अभिषेक यादव कि दंगा भड़काने कि एक नापाक कोशिश थी, जनता का आरोप था कि यह युवक इसके पहले भी इस प्रकार कि कोशिश में जेल की हवा खा चूका है. इसी बीच किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फ़ोन द्वारा सुचना दे दी गई, थोड़ी ही देर में क्षत्रिय थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुच गए. मगर इतने देर में ही क्षेत्रिय लोगो के लाख बीच बचाओ करने के बावजूद भी गुस्साई भीड़ ने अभिषेक यादव उर्फ़ हिन्दू अभिषेक यादव की जम कर कुटाई कर दी. क्षेत्र के संभ्रांत लोगो ने किसी  तरह बीच बचाओ करके उसको पुलिस के हवाले किया. इस अफरा तफरी में अभिषेक यादव उर्फ़ अभिषेक हिन्दू का ऊपर का नकाब जनता के हाथ में ही रह गया और नीचे का नकाब पहने रहा.
इस सम्बन्ध में क्षेत्र के लोगो कि तरफ से मुकीमुद्दीन निवासी मनिउमरपुर ने लिखित शिकायती पत्र देकर उक्त युवक के द्वारा दंगा भड़काने के असफल प्रयास कि शिकायत करते हुवे क्षेत्रिय थानेदार से कड़ी  का अनुरोधं किया है
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

20 hours ago