Categories: Crime

जौनपुर के समाचार रविन्द्र दुबे के साथ

डीएम के कड़े रुख के चलते दशहरा की शाम चोरी छिपे भी नहीं खुल पाई शराब की दुकानें

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा इस बार दशहरा की शाम शराब की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने के बाद देशी और अंग्रेजी मंदिरा की बिक्री पूर्णतया प्रतिबंधित रही। डीएम की इस अनोखी पहल के पीछे सबसे दिलचस्प पहलू यह रहा कि उन्होंने देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों के ताले बंद कराकर उसकी चाभियाँ पुलिस के जवानों को सौंप दी थी, जिसके चलते शराब के सौदागरों की एक भी चाल नहीं चल पाई। डीएम की इस पहल को लेकर लोगों में काफी सराहा जा रहा है, कारण कि त्यौहार के दिन जश्न मनाने में शराब का लोग भरपूर सेवन करते थे, जिसके चलते जगह-जगह मारपीट, लाठी डंडे चलते थे, जिससे पूरे जिले का प्रशासनिक अमला परेशान होता था।

मूर्ति विसर्जन में दो दर्जन युवक घायल

जौनपुर। खेतासराय थानाक्षेत्र के  मानीकला में मंगलवार की रात दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी में शीशा धंसने से दो दर्जन से अधिक युवक घायल हो गये। तालाब की सफाई न होने से मूर्ति विसर्जन करने गये युवक आक्रोशित हो गये। पुलिस व प्रधान के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए। मानीकला में दस स्थानों पर स्थापित की गयी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन रात्रि आठ बजे एक साथ की जा रही थी। दुर्गा प्रतिमाओं के साथ सैकड़ों युवक जयकारा लगाते और नाचते गाते गांव के पूरब पक्का पोखरे पर पहुंचे।मूर्ति विसर्जन के लिये युवक जब पानी में उतरे तो उनके पैरों में शीशे के टुकड़े धंस गये। जिससे रंजन, सुबास चन्द्र, किशन, सुन्दर, मुकेश, राजा जायसवाल, सुशील, सिकन्दर, सचिन बिन्द, प्रदीप, कल्लू समेत दो दर्जन से अधिक युवक घायल हो गये।युवकों ने पानी के अन्दर सफाई की।सफाई के दौरान भारी मात्रा में टूटी बोतलें व उसके टुकड़े पोखरे से निकले।


पड़ोसी महिला ने की थी मासूम बच्चे की हत्या

जौनपुर। मुगराबादशाहपुर थानान्तर्गत बनगांव तरहठी ग्राम मे बीते गुरूवार  को बांस के कोठ मे मिली इसी ग्राम निवासी 6 वर्षीय  प्रतीक पुत्र धीरेन्द्र तिवारी की लाश की हत्या की उलझी गुत्थी को  पुलिस ने एक सप्ताह के अन्दर सुलझाते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना का पर्दाफाश करते हुए थानाध्यक्ष तहसील दार सिंह ने बताया की बनगांव तरहठी निवासी संगम लाल शुक्ला की पत्नी गीता देवी नवरात्रि ब्रत के दौरान सिद्धी प्राप्त करने हेतु बुधवार को घर से स्कूल के लिए निकले मासूम प्रतीक को अगवा कर रात्रि मे उसकी पहले गला दबा कर जीभ काट डाली फिर उसकी गला दबा कर  हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया । उन्होने बताया की डाकस्क्वायड द्वारा महिला को पकड़ लेने पर ही महिला शक के घेरे मे आ गयी । जिसके घर से खून व  मिट्टी से सनी बनियान भी पुलिस को मिली । पुलिस ने गीता  के पीछे लग गयी तथा पुख्ता प्रमाण हासिल करने के बाद उसे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछ ताछ किया । पहले तो इनकार करती रही लेकिन बाद मे अपना जुर्म कबूल कर लिया  थानाध्यक्ष ने बताया की इस हत्या काण्ड में अन्य सहयोगियो की तलाश की जा रही है ।

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जलालपुर व धर्मापुर इकाई का चुनाव सम्पन्न


जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के जलालपुर व धर्मापुर इकाई का चुनाव सम्पन्न हो गया। चुनाव अधिकारी डा. श्याम शरण सिंह व शिव कुमार सरोज की देख-रेख में जलालपुर में हुये चुनाव में राकेश पाठक पुनः अध्यक्ष चुने गये। साथ ही शम्भूनाथ यादव मंत्री, दुर्गेश सिंह कोषाध्यक्ष, संतोष कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रमेश चैबे उपाध्यक्ष निर्वाचित हुये। इसी क्रम में चुनाव अधिकारी डा. विजय बहादुर सिंह व राम मिलन और पर्यवेक्षक डा. श्याम शरण सिंह व यशवंत सिंह की देख-रेख में धर्मापुर में हुये चुनाव में हवलदार ने 42 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी लाल बहादुर यादव को 11 मतों से पराजित कर दिया। साथ ही चन्द्रेश पाण्डेय मंत्री निर्वाचित हुये। चुनाव परिणाम के बाद सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। दोनों चुनाव कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मो. असलम, महामंत्री डा. अतुल प्रकाश यादव, शिव कुमार सरोज, लालजी यादव, कमलेश यादव, शशिकांत यादव, धर्मेन्द्र यादव, मुन्ना लाल यादव, अचल हरिमूर्ति, अनिल श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश पाण्डेय, अम्बिका प्रसाद यादव, विक्रमा यादव, ज्वाला प्रसाद राय, राम गोपाल यादव, धनंजय सिंह, मो. इमरान, डा. गिरीश सिंह, कमलेश सिंह के अलावा तमाम शिक्षक बंधु उपस्थित रहे।


अज्ञात वाहन के धक्के से अधेड़ हुआ घायल

मछलीशहर। सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार निवासी अधेड़ को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया।जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। बीती रात उक्त बाजार निवासी राकेश चौरसिया 55 वर्ष अपनी मोटर सायकल से निजी कार्य से मछलीशहर आये हुए थे।वह कार्य निपटाकर अपनी बाइक से वापसी में जैसे ही छाछो मोड़ के निकट पहुंचे थे वैसे ही एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनको जोरदार धक्का मार दिया।वह गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों की सहायत से उन्हें सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र मछलीशहर लाया गया। जहाँ हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब….! अतिक्रमण और मार्ग अवरोध के लिए कायम आपके “जलाल” की थोड़ी झलक अपने दफ्तर के पास यहाँ भी दिखा दे…!

शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…

9 hours ago

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

10 hours ago

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

11 hours ago

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago