इब्ने हसन जैदी.
कानपुर. कैराना मुद्दे को लेकर भाजपा ने पुरे प्रदेश में हायतौबा मचा रखी थी. वही दूसरी तरफ कानपूर में भाजपा विधायक सतीश महाना के भाई के आतंक के चलते एक नया कैराना चकेरी इलाके में बना लिया है. भाजपा विधायक के भाई और उसके गुर्गों के आतंक के चलते एक परिवार अपनी सम्पत्तिया बेच कर कानपूर से पलायन करने को मजबूर है पुरे मामले की जानकारी क्षेत्रिय पुलिस से ले कर सीएम और पीएम है लेकिन दबंग भाजपा विधायक के भाई के खिलाफ कोई कारवाही न होने से पीड़ित परिवार दहशत में जीते हुवे अब पलायन को मजबूर है.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चकेरी थाना क्षेत्र के जेके कालोनी में रहने वाले एयरफोर्स के ठेकेदार नीरज सिंह ने यूको बैंक से नीलामी में एक प्लाट ख़रीदा था नीरज सिंह के प्लाट के सामने महाराजपुर विधानसभा से भाजपा विधायक सतीश महाना के भाई का प्लाट है भाजपा विधायक के भाई और उनके गुर्गे ने नीरज सिंह के भी प्लाट पर कब्ज़ा कर लिया और उसमे बाउंड्री भी खडी कर दी पीड़ित का आरोप है कि जब नीरज ने उन्हें रोका तो भाजपा विधायक ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी और प्लाट से भगा दिया, नीरज ने इसकी शिकायत थाने से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक से की लेकिन कोई भी नतीजा नहीं निकला डीजीपी के ट्विटर पर भी शिकायत की लेकिन पुलिस ने भाजपा विधायक का मामला बता कर कोई भी कारवाही नहीं की मजबूर होकर नीरज सिंह अपने मकान को बेचकर कानपूर से पलायन करना ही उचित समझा.
कहीं से भी न्याय न मिलने पर नीरज ने अपने सभी मकानों पर मकान बिकाऊ है के बोर्ड लगा दिए है भाजपा विधायक की दबंगई के चलते बच्चे और महिलाएं भी दहशत से पलायन कर जान बचाने की बात कर रहे है विधायक के भाई की दबंगई का आलम ये है की नीरज के परिवार के बच्चे भी स्कूल आने जाने में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है लेकिन पुलिस है कि बजाये पीड़ित नीरज की मदद करने के भाजपा विधायक के पक्ष में खडी नज़र आ रही है.