Categories: Crime

मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर के साथ

विधुत करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

सूरजपुर (मऊ) : मधुबन तहशील क्षेत्र के ग्राम रोशनपुर में गुरुवार को दिन में लगभग 11 बजे विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनपुर गांव निवासी चुन्नू अहमद पुत्र हमीद अहमद (35 वर्ष )की पड़ोस के घर में बिजली बनाने गया हुआ था कि अचानक बिजली आ गई और उसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया।परिजनो ने आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी बेबी व बच्चो का रो-रो कर बुरा हाल है। चुन्नू सउदी में बिजली मिस्त्री का काम करके पांच माह पूर्व ही अपने घर वापस आया था। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से चुन्नू के परिजनो को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

35 हजार नगद समेत लाखो का माल उठा ले गये चोर

मऊ : सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी शिवमुनी यादव के घर में परिवार के सभी सदस्य बीते बुधवार की रात खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। इस दौरान रात में किसी समय चोर घर के पिछवाड़े से छत पर चढ़े और फिर सीढ़ी के सहारे आंगन में उतर गए इसके बाद चोरों ने इत्मिनान से हर कमरे की तलाशी ली। एक कमरे में रखे गए बड़े बक्से से उन्होंने सोने का चेन, झुमका, नथिया, मंगलसूत्र, चांदी की एक जोड़ी पायल तथा एक छोटे बक्से से 35 हजार नकद व अन्य महत्वूपर्ण कागजात भी उठा ले गए। सुबह जब परिवार के लोग जगे तो कमरों में सभी चीजें बिखरी देख अवाक रह गए। गुरुवार को पीडित ने अज्ञात चोरो के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

डेंगू ने ली तीन और मरीजों की जान,कई हिस्सों में डेंगू का कहर जारी

मऊ : शहर समेत मुहम्मदाबाद गोहना के कई हिस्सों में डेंगू का कहर जारी है। इस महामारी ने बीते 24 घंटों में तीन और जानें ले लीं। नगर के वजीहा पत्नी मुहम्मद दानिश ( 25 वर्ष)निवाशी लच्छीपुरा की मौत के दस घंटे भी नहीं गुजरे थे कि इसी क्षेत्र के अकील अहमद(40वर्ष) निवाशी मिर्जाहदीपुरा अजीमाबाद की इससे मौत हो गई। अकील अहमद को बुधवार की शाम को फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात 11 बजे उनकी मौत हो गई।वही पूर्व सभासद अब्दुल अली निवाशी पठान टोला की छह वर्षीय पोती अर्सिया की दोपहर में मौत हो गई। वह दो दिन से फातिमा अस्पताल में भर्ती थी। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे गोरखपुर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसी क्रम में मुहम्मद इजहार (55वर्ष) निवाशी प्यारेपुरा को डेंगू होने के कारण जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। नगर में अभी भी डेंगू के मरीज मिल रहे है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।

अनियंत्रित ट्रैक्टर बाइक पर चढ़ा चालक घायल

मऊ :मधुबन थाना क्षेत्र के खिरीकोठा गांव निवाशी राजेंद्र पाल (55वर्ष) सुग्गीचौरी मोड़ से बाजार में आ रहे थे कि सुग्गीचौरी मोड़ पर गुरुवार की सुबह बिल्डिंग मैटेरियल लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली बाइक पर चढ़ गया। संयोग अच्छा रहा कि बाइक सवार बच गया। उसे केवल मामूली चोटें लगी हैं। जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

आश्वासन पे हड़ताल समाप्त, काम पर जेई

मऊ : एक माह से लगातार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे जूनियर इंजीनियरों की मांग को प्रमुख सचिव से वार्ता के दौरान मिले आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया। यह कार्रवाई बुधवार की देर शाम हुई। गुरुवार को सभी घटक संगठनों के जूनियर इंजीनियरों ने हड़ताल के दौरान बाधित हुए कार्य को पूरा करने को लेकर कार्य शुरु कर दिया
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

11 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

12 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

14 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

18 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

18 hours ago