Categories: Crime

बहराइच के प्रमुख समाचार नूर आलम वारसी के साथ

सुरक्षा बलों ने किया रूट मार्च

बहराइच : आसन्न त्यौहारों के मद्देनज़र शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा नगर वासियों को सुरक्षा का अहसास कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों द्वारा नगर क्षेत्र में रूट मार्च किया गया जिसमें पी.ए.सी., नागरिक पुलिस व आम्र्स पुलिस के जवान शामिल रहे।

रूट मार्च थाना कोतवाली नगर से प्रारम्भ होकर पीपल तिराहा, घण्टाघर, छावनी चैराहा, चाॅदपुरा चैराहा, बशीरगंज, जामा मस्जिद, गुदड़ी होते हुए नगर क्षेत्र का भ्रमण कर नगर कोतवाली में आकर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अजय शंकर मिश्रा, एल.आई.यू. इस्पेक्टर ओम प्रकाश दुबे, थानाध्यक्षगण सहित अन्य अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।

नारी जागृति अभियान में जुटी महिलाएं

बहराइच : दैनिक अमर उजाला समूह द्वारा ‘नारी जागृति अभियान’ अन्तर्गत डायमण्ड आडिटोरियम हाल में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी विद्याशंकर सिंह ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में उत्तर प्रदेश में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला-कल्याण, उद्योग एवं अवस्थापना तथा कानून व्यवस्था इत्यादि सभी क्षेत्रों में आशातीत सफलता हासिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का आम जन तक पहुंचाने के लिए योजनाओं का प्रचार प्रसार बहुत आवश्यक है ऐसे आयोजन से योजनाओं के प्रचार प्रसार में गति प्रदान होगी।

उन्होंने बताया कि महिलाओं के उत्थान के लिए जनपद में बालिकाओं के शिक्षा के लिए दो बालिका विद्यालय स्थापित किये जा रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कन्या विद्याधन व लैपटाप का वितरण किया जा रहा है। महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी सुरक्षा योजना, महिला कल्याण विभाग द्वारा राज्य पोषण मिशन अन्तर्गत कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाआंे के लिए अनेकों योजनाएं संचालित हैं। राष्ट्रीय आजीविका मिशन अन्तर्गत समूह गठित कर स्वरोजगार कर महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो सकती है। श्री सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं से अपील की कि अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि महिलाओं के उत्पीड़न पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वुमेन पावर लाइन 1090 की योजना संचालित है जिसके अन्तर्गत शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है और दोषी पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाती है। उन्होने  बताया कि लोगों को आपात स्थिति में सहायता पहंुचाने के लिए यूपी 100 एप की शुरूवात की है। उन्हांेने बताया कि महिलाओं की समस्याओं को सुनवाई के थानों पर महिला सिंपाही की व्यवस्था की गयी है। जनपद में परामर्श केन्द्र भी स्थापित है जिसमें महिलाओं से सम्बन्धित समस्याओं की सुनवाई करते हुए आपसी सुलह समझौते के आधार पर समस्याओं का निराकरण कराया जाता है।
गोष्ठी के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, विकलांग जन विकास अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, महिला थानाध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं ने महिला कल्याण से सम्बन्धित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा दो महिलाओं को ट्राईसाइकिल प्रदान किया। गोष्ठी के दौरान पायनियर पब्लिक स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा बनवारी लाल ने महिला सशक्तिकरण पर गीत प्रस्तुत किया। गोष्ठी के दौरान महिला समाज सेवी व सपा नेत्री श्रीमती निशा शर्मा व अन्य गणमान्य नागरिक बुद्धजीवी मौजूद रहे।

दिव्यांग बच्चों की विकलांगता चिन्हाकन के लिए आयोजित होगा शिविर

बहराइच : जनपद बहराइच के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 06 से 14 वर्ष आयु वर्ग के विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंगों का वितरण किया जायेगा। दिव्यांग बच्चों की विकलांगता के परीक्षण एवं चिन्हांकन के लिए 22 अक्टूबर 2016 को ब्लाक संसाधन केन्द्र बलहा (नानपारा) एवं 24 को ब्लाक संसाधन केन्द्र चित्तौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय डीहा में शिविर का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर आयोजित होने वाले शिविर में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को उपस्कर एवं उपकरण उपलब्ध कराये जाने के लिए चिन्हित किया जायेगा। बीएसए डा. सिंह ने बताया कि विकलांगता चिन्हांकन शिविर में चयनित किये गये दिव्यांग बच्चों को एलिम्को कानपुर के सहयोग से 24 दिसम्बर 2016 को ब्लाक संसाधन केन्द्र बलहा (नानपारा) एवं 26 दिसम्बर को ब्लाक संसाधन केन्द्र चित्तौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय डीहा में आयोजित शिविर के दौरान व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, कैलिपर्स, बैसाखी, ब्रेल किट, केन, वाकिंग स्टिक एवं हियरिंग एड इत्यादि उपस्कर एवं उपकरण का वितरण किया जायेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. सिंह ने जिले में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से अपील की है कि आयोजन का अधिक से अधिक लाभ उठायें। श्री सिंह ने विकलांगता चिन्हांकन शिविर में आने वाले दिव्यांग बच्चों को अपने साथ विकलांगता प्रमाण-पत्र की एक छायाप्रति व दो पासपोर्ट साइज़ की फोटो साथ में लाना अनिवार्य होगा।

वोटर लिस्ट में बदलाव की जानकारी मोबाईल एप्प से करें प्राप्त

बहराइच : जनपद-बहराइच के स्वीप (एसवीईईपी) के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अब प्रदेश की वोटर लिस्ट में बदलाव संबंधी जानकारियां मोबाईल एप्प से ली जा सकेंगी। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा एक एप्प जारी किया गया है, जिसको निर्वाचन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्प के जरिये वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, घटाने या शिफ्ट करने संबंधी डाटा भी देखे जा सकते हैं।

श्री कुमार ने बताया कि एनआईसी के सहयोग से ईआरएमएस मोबाईल एप ‘सीईओ यूपी‘ तैयार कराया गया है। इसे वेबसाइट सीईओयूटीटीएआरपीआरएडीईएसएच डाट एनआईसी डाट इन पर उपलब्ध लिंक (मोबाईल एप्प फार समरी रिवीजन) से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्प से मतदाता सूची प्रबंधन (ईआरएमएस) से संबंधित राज्य, जिला, विधानसभा और बूथ स्तर की गतिविधियों की जानकारी ली जा सकेगी। पोलिंग बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तर तक नामों को हटाने, जोड़ने या स्थानान्तरण से सम्बन्धित लगातार अपडेट डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6, हटाने के लिए फार्म-7, नाम में बदलाव के लिए फार्म-8 और दूसरे स्थान पर नाम स्थानान्तरण के लिए फार्म-8 ए भरवाया जाता है। इन फार्मों के बारे में भी एप्प पर जानकारी उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि अब फेसबुक पर आनलाइन अपना वोटर कार्ड बनवा सकेंगे युवाओं में फेसबुक के क्रेज को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने अब नये वोटरों के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट का सहारा लेने का निर्णय लिया है। इसके तहत युवाओं को मतदाता के तौर पर रजिस्टर्ड कराने को प्रेरित किया जायेगा। इसके लिए फेसबुक में रजिस्टर टू वोट फीचर शुरू किया गया है। छह से नौ अक्टूबर के दौरान फेसबुक का प्रयोग करने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को न्यूज फीड द्वारा याद कराया जाएगा कि वे रजिस्टर टू वोट बटन का इस्तेमाल करके अपना वोटर कार्ड बनवाएं। रजिस्टर नाउ का बटन दबाने पर उन्हें नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल से रजिस्टेªशन प्रकिया की जानकारी प्राप्त होगी। इसके बाद रजिस्टर किए गए नाम जनवरी-2017 में दर्ज किए जायेंगे। जिन मतदाताओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे सात अक्टूबर तक फार्म आनलाइन भर दें या हार्ड कापी जमा करा दें। इस अभियान का उद्देश्य यह है कि कोई भी अर्ह मतदाता वोट डालने के अधिकार से वंचित न रह जाय।

आसन्न त्यौहारों पर शान्ति व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

बहराइच : जनपद में श्री मा दुर्गा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने लिए जिला मजिस्ट्रेट अभय की ओर से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्टेटिक व सुपर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। छावनी चैराहा से घण्टाघर चैक तक लो.नि.वि. (नि.ख.-1) के एई प्रमोद कुमार मो.नं. 9415437754, , नि.खण्ड-3 इं.ने.ब. के जेई स्वामी नाथ राम मो.नं. 9984183144, प्रा.खण्ड के जेई प्रसाद मुकेश काशी मो.नं. 9721920581 व दया राम त्रिलोकी दास मो.नं. 9451719159, घण्टाघर चैक, पीपल तिरहा तक निगरानी बनाये रखने के लिए लो.नि.वि. (नि.ख.-1) एई रमेश चन्द्र मो.नं. 9335218560, नि.खण्ड-3 इं.ने.ब. के जेई दिनेश कुमार वर्मा मो.नं. 9889200681, प्रा.खण्ड के जेई स्वामी नाथ पुरी मो.नं. 9450093376 व समरजीत सिंह मो.नं. 9456250244, स्टीलगंज तालाब के पश्चिम तरफ सड़क मार्ग पर निर्मित दुकानों की छतों पर उपस्थित रहकर निगरानी करने के लिए वाणिज्यकर खण्ड 3 के डिप्टी कमिश्नर वेद प्रकाश सिंह मो.नं. 7235003230, स.न.ख. पंचम के जू.ई. राकेश तिवारी मो.नं. 9415371892, मनोरंजन कुमार मो.नं. 9455669892, धुप नारायण शुक्ला मो.नं. 9450356940 व सहा.चक.अधि. जीतेन्द्र प्रसाद मो.नं. 9453279936 को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। जबकि इन क्षेत्रों के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह मो.नं. 9450451956 को सुपर स्टेटिक मजिस्टेªट नामित किया गया है।

पीपल तिराहा व छावाकुआ तक के लिए लो.नि.वि. (नि.ख.-1) ऐई संकर्षणलाल मो.नं. 8004219937, नि.खण्ड-3 इं.ने.ब. के जेई विनय कुमार मो.नं. 9453197473, प्रा.खण्ड के जेई श्रीकृष्ण मो.नं. 9795400595 व विमलेश कुमार मो.नं. 9415381209, छावाकुआ, गुदड़ी चैराहा व जामा मस्जिद तक के लिए लो.नि.वि. (प्रा.ख.) ऐई वेद प्रकाश यादव मो.नं. 9455508284, लो.नि.वि.नि.खण्ड-3 इं.ने.ब. के जेई अशोक कुमार चैधरी मो.नं. 8738867168, प्रा.खण्ड के जेई  प्रमोद कुमार तिवारी मो.नं. 9415007449 व अनिल कुमार श्रीवास्तव मो.नं. 9415085135, जामा मस्जिद, ट्रान्सफार्मर चैराहा, बशीरगंज रामलीला मैदान तक के लिए लो.नि.वि. (प्रा.ख.) ऐई यूपी यादव मो.नं. 9044950666, नि.खण्ड-3 इं.ने.ब. के जेई लाल चन्द्र पटेल मो.नं. 9473981751, प्रा.ख. के जेई हीरा लाल यादव मो.नं. 9450019148 व विशद सिंह मो.नं. 8004024930 को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। जबकि इन क्षेत्रों के लिए जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार मो.नं. 8765213797  को सुपर स्टेटिक मजिस्टेªट नामित किया गया है।
बशीरगंज रामलीला मैदान से झिंगहा घाट तक के लिए लो.नि.वि. (नि.ख.-2) अधि.अभि. महावीर सिंह मो.नं. 8953937291, नि.खण्ड-3 इं.ने.ब. के जेई रमेश कुमार अग्रहरी मो.नं. 9415506692, प्रा.ख. के जेई राम लक्षन प्रसाद मो.नं. 9450110849 व बृजेश कुमार वर्मा मो.नं. 9450383856, झिंगहाघाट से पूर्वी एवं पश्चिमी तट तक के लिए लो.नि.विखण्ड-3 इं.ने.ब. अधि.अभि. आरएस शर्मा मो.नं. 9412150805, लो.नि.वि.प्रा.ख. जेई (प्रा.वि.) हरिभान सिंह मो.नं. 9454305246, नि.ख.-2 के जेई जितेन्द्र कुमार मदेशिया मो.नं. 9161148959, अनुराग कुमार श्रीवास्तव मो.नं. 7704023131 व भरत कुमार गुप्ता मो.नं.9452302945, इसके अतिरिक्त छावनी चैराहा से निकलने वाले विसर्जन जुलूस के आगे-आगे चलने के लिए  स.न.ख. तृतीय के अधि.अभि. एपी सिंह मो.नं. 9451405354 व लो.नि.वि.प्रा.ख. जेई चन्द्र शेखर सिंह मो.नं. 9454305246 तथा जुलूस के पीछे-पीछे चलने के लिए वाणिज्य कर अधिकारी दिनेश चन्द्र शुक्ल मो.नं. 7235003278 व स.न.ख. प्रथम के ऐई अशोक कुमार सिंह मो.नं. 9415061546 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। जबकि इन क्षेत्रों के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह मो.नं. 9453004135 को सुपर स्टेटिक मजिस्टेªट नामित किया गया है।
इसी प्रकार झिंगहाघाट पश्चिमी तट से चादपुरा चैराहा, छावनी चैराहा, दरगाह शरीफ एवं डिगिहा तिराहा तक निगरानी बनाये रखने के लिए लो.नि.वि. (नि.ख.-1) के अधि.अभि. आरसी राम मो.नं. 9838333324, जेई तेजस सिंह मो.नं. 7379677975, प्रा.खण्ड के जेई विजय कुमार श्रीवास्तव मो.नं. 9415063070 व सत्येन्द्र कुमार मो.नं. 9415470204, दोनक्का तिराहा गोण्डा, बलरामपुर रोड, डिगिहा तिराहा, अस्पताल चैराहा, पानी टंकी तिराहा, हुजूरपुर रोड कटी चैराहा, पानी टंकी चैराहा, किसान डिग्री कालेज व टिकोरा मोड़ तक निगरानी बनाये रखने के लिए लो.नि.वि. (नि.ख.-1) जेई प्रवेश कुमार सरोज, प्रा.खण्ड के जेई संजय श्रीवास्तव मो.नं. 9415332176, उमा शंकर गुप्ता मो.नं. 9793693568 व सहा.चक.अधि. शरद कुमार सिंह मो.नं. 9795354096, डिग्री कालेज तिराहा, रोडवेज व घण्टाघर तक लो.नि.वि. (नि.ख.-1) जेई एसएस शुक्ला मो.नं. 9415716445, नि.खण्ड-3 इं.ने.ब. के जेई विनोद कुमार मो.नं. 8896401088, प्रा.खण्ड जेई राजेश कुमार मो.नं. 9532469014 व विनोद प्रसाद मो.नं. 9984239881 को स्टेटिक मजिस्टेªट नामित किया गया है।
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों करबा रूपईडीहा से निकलने वाले मूर्ति विसर्जन जुलूस के लिए
लो.नि.वि.नि.खण्ड-3 इं.ने.ब. के जेई रवि किशोर  मो.नं. 9807348470 व आशीष कुमार सिंह मो.नं. 9650317497, कस्बा नानपारा के लिए नि.खण्ड-2 के जेई दिनेश कुमार मो.नं. 9415722554 व प्राखण्ड के जेई बृजेश प्रताप सिंह मो.नं. 9415103846, कस्बा मिहींपुरवा के लिए श्रम परिवर्तन नानपारा चन्द्रभान मो.नं. 7536074467 व लो.नि.वि. प्रा.ख. के जेई कर्मवीर मो.नं. 9455022623 स्टेटिक मजिस्टेªट तैनात किये गये हैं।
इसी प्रकार जरवल कस्बा व जरवल रोड के लिए श्रम परिवर्तन कैसरगंज शंकर मो.नं. 9412475669 व सह. गन्ना विकास समिति(लि.) सचिव हरीश चन्द्र मो.नं. 7081202389, कैसरगंज कस्बा के लिए जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक जरवल रोड राजेन्द्र प्रसाद मो.नं. 7081202554 परसेण्डी के राजेन्द्र प्रसाद मो.नं. 7081202559, फखरपुर कस्बा के लिए डिप्टी कमिश्नर खण्ड-1 वेद प्रकाश सिंह मो.नं. 7235003256 व सह. गन्ना विकास समिति (लि.) राजेन्द्र कुमार वर्मा मो.नं. 7081202385 स्टेटिक मजिस्टेªट तैनात किये गये हैं।
वाणिज्यकर खण्ड द्वितीय डिप्टी कमिश्नर मिलिन्द राज मो.नं. 7235003229 व वाणिज्यकर सचलदल असिस्टेन्ट कमिश्नर दुर्गेश कुमार मो.नं. 7235003254 गायघाट विसर्जन स्थल पर उपस्थित रहकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे तथा वाणिज्यकर खण्ड प्रथम डिप्टी कमिश्नर शिवनाथ सिंह मो.नं. 7235003228 व जिला गन्ना गन्नाधिकारी राम किशन मो.नं. 7081202244 कस्बा मिहींपुरवा में शान्ति व्यवस्था के निमित्त अनवरत उपस्थित रहने के साथ-साथ शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित क्षण-प्रतिक्षण की जानकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय के ई-गर्वनेन्स सेल में स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05252-233471 तथा टोल फ्री नम्बर 1800 180 5260 पर उपलब्ध कराते रहेंगे।

पर्यावरण संरक्षण के लिए वन एवं वन्य जीवों का संरक्षण आवश्यक: बंशीधर बौद्ध

बहराइच : वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा किये जाने के उद्देश्य से कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच व डब्लूडब्लूएफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे वन्य प्राणी सप्ताह अन्र्तगत ईको पर्यटन परिसर कतर्नियाघाट स्थित गेरूवा नेचर इण्टरप्रिटेशन सेन्टर में वृहस्पतिवार को आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के राज्य मंत्री समाज कल्याण, बंशीधर बौद्ध ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रमों के कारण वन्यजीवों एवं मनुष्यों के बीच संघर्ष की घटनाओं में काफी कमी आयी है। श्री बौद्ध ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के कारण आज गाॅव में लोग साॅप जैसे जानवर को देख कर मारते नहीं है बल्कि वन विभाग को सूचना देकर उसे वापस जंगल में जाने का अवसर प्रदान करते हैं।

श्री बौद्ध ने कहा कि वन क्षेत्र में एसएसबी की तैनाती का भी व्यापक असर हुआ है। एसएसबी की तैनाती के बाद से वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के स्तर में सुधार होने से जंगली जानवरों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के अस्तित्व के लिए पूरे पारिस्थिति तन्त्र को बचाया जाना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए चींटी से लेकर हाथी तक के महत्व से इंकार नहीं किया जा सकता है। शुद्ध आक्सीजन प्राप्त होने के सबसे बड़े स्रोत वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए श्री बौद्ध ने लोगों से अपील की कि बच्चों के जन्म दिन पर कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित करें।
समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री बंशीधर बौद्ध ने कहा कि प्रदेश के वन क्षेत्रों में इज़ाफा करना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री अखिलेश यादव को कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग से विशेष लगाव है। कतर्नियाघाट पर्यटन के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना सके इसके लिए सरकार की ओर ईको पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं। श्री बौद्ध ने लोगों का आहवान्ह किया कि वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्द्धन में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
कर्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद दुधवा टाईगर रिज़र्व के मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर सुनील चैधरी ने कहा कि वन एवं वन्य जीवों का संरक्षण एवं संवर्द्धन हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा जन सहयोग के बिना वन एवं जीवों का संरक्षण किसी एक विभाग या एजेन्सी के बस का नहीं है। उन्होंने कहा कि वन और वन्यजीवों के संरक्षण में सभी इन्फोर्समेन्ट विभाग के साथ-साथ संरक्षित वन क्षेत्रों के आस-पास बसने वाले लोगों की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि जागरूकता से सम्बन्धित ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों की सोच में बदलाव आता है। जिससे वन एवं वन्य जीवों के सरंक्षण में सहयोग मिलता है।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभारी डीएफओ जेएन सिंह ने कहा कि वन एवं वन्य जीवों के सरंक्षण में ऐसे कार्यक्रमों की उपयोगिता अत्यन्त सराहनीय है। श्री सिंह ने आमजन का आहवान्ह किया कि वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण का संकल्प लें। इस अवसर पर शिक्षक डा. असलम, वन्यजीव प्रेमी जय प्रकाश व एसएसबी के जवान जेबी यादव ने भी वन एवं वन्यजीवों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आमजन से संरक्षण में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी।
वन्य प्राणी सप्ताह अन्तर्गत एसएसबी जवानों के लिए आयोजित निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में सुजीत सिंह, विशनु कुमार व शकील अहमद, छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा-8 के अंकित कुमार राना, आज़म खान व श्यामरूप राना, क्विज़ प्रतियोगिता में कक्षा-7 के सन्तोष कुमार, कक्षा-6 के दिलीप यादव व निहाल तथा चित्रकला प्रतियोगिता में जय प्रकाश, निशा मौर्या व रूप चरण कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री बंशीधर बौद्ध ने पुरस्कार प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन डब्लूडब्लूएफ के परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने किया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट गयादीन, ककरहा के विकास अस्थाना, निशानगाढ़ा के आरकेपी सिंह, मोतीपुर खुर्शीद आलम, धर्मापुर के पीके मिश्रा, सुजौली के सतीश कुमार वर्मा, मुर्तिहा के एसपी सिंह, एसओएस के फैज़ मोहम्मद खान सहित विभिन्न ग्रामों के प्रधान, ईडीसी के पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं काफी संख्या में मौजूद रहें।

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये गये वनकर्मी

बहराइच : वन्य प्राणी सप्ताह अन्तर्गत ईको पर्यटन परिसर कतर्नियाघाट स्थित गेरूवा नेचर इण्टरप्रिटेशन सेन्टर में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले वनाधिकारियों एवं कर्मचारियों, वन्य जीव चिकित्सक, फील्ड बायोलाजिस्ट व एनजीओ के प्रतिनिधियों को प्रदेश के राज्य मंत्री समाज कल्याण श्री बंशीधर बौद्ध व दुधवा टाइगर रिज़र्व के मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर सुनील चैधरी ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान वन क्षेत्राधिकारी निशानगाढ़ा आर.के.पी. सिंह, ककरहा के विकास अस्थाना, कतर्नियाघाट के गयादीन, कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के वन दरोगा मयंक पाण्डेय, मनोज कुमार, रमेश चन्द्र मौर्या व अशफाक अहमद, वाहन चालक यमुना प्रसाद विश्वकर्मा, फील्ड बायोलाॅजिस्ट रोहित सिंह परिहार के अतिरिक्त डब्लू.टी.आई के चिकित्सक एरन वेस्ली, डब्लूडब्लूएफ के दबीर हसन तथा एसओएस के फैज़ मोहम्मद खान को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फील्ड डायरेक्टर सुनील चैधरी व डीएफओ कतर्नियाघाट जय नरायन सिंह ने एसओएस के सौजन्य से मुख्य अतिथि राज्य मंत्री समाज कल्याण बंशीधर बौद्ध को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता बरतने पर दण्डित होंगे बीएलओः जिलाधिकारी

बहराइच : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभय ने विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए निर्धारित विशेष अभियान तिथियों के प्रथम दिन नगर क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्य का जायज़ा लिया। मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी केन्द्रों पर उपलब्ध मतदाता सूची, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों, वितरण के लिए उपलब्ध मतदाता पहचान पत्र इत्यादि अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम पूरी संजीदगी के साथ संचालित करें ताकि सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जा सकें।
महिला महाविद्यालय मतदान केन्द्र के निरीक्षण के लिए पहुचे जिलाधिकारी अभय ने महाविद्यालय की प्राचार्या डा. प्रमिला बुद्धवार से अपेक्षा की कि महिला महाविद्यालय में पढ़ने वाली सभी अर्ह छात्राओं का नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल कराया जाय। जिलाधिकारी ने प्राचार्या से यह भी अपेक्षा की कि महाविद्यालय की सभी छात्राओं से इस बात की भी जानकारी प्राप्त कर ली जाय कि उनके परिवार के ऐसे सभी अर्ह सदस्य जो 01 जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें हैं, का नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में जेण्डर रेशियों को मानक के अनुसार लाये जाने पर भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष ज़ोर दिया है। श्री अभय ने बताया कि विगत पुनरीक्षण कार्यक्रमों के दौरान किये गये अथक प्रयासों के बावजूद भी जनपद में महिला मतदाताओं के पंजीकरण का प्रतिशत प्रति हजार 854 है, जो जनगणना के आधार पर प्रति हजार 891 से 37 कम है। मतदाता सूची में अधिक से अधिक अर्ह महिलाओं का नाम सम्मिलित कराये जाने के अभियान में महिला महाविद्यालय की छात्राओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त करने की बात कही। महिला महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बुद्धवार ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि कालेज में अध्ययनरत सभी अर्ह छात्राओं तथा उनके परिवारों का शत-प्रतिशत नाम मतदाता सूची में शामिल कराया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह को निर्देश दिया कि महाविद्यालय में सभी प्रकार प्रपत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ छात्राओं द्वारा भरे गये फार्मो के संकलन कार्य का भी माकूल बन्दोबस्त किया जायें।
कृषि भवन मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्र पर उपलब्ध मतदाता सूची एवं विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों इत्यादि का अवलोकन करते हुए बूथ लेबिल अधिकारी से जेण्डर रेशियो के बारे में भी आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि महिला मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने के लिए विशेष प्रयास किये जायें। बीएलओ को निर्देश दिया गया कि पुनरीक्षण कार्य के लिए आयोग की ओर से दिये गये सूत्र वाक्स ‘‘कोई मतदाता न छूटे’’ का अनुपालन करते हुए सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिये हैं कि मतदान केन्द्रों पर आने वाले नागरिकों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए उन्हें अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाय। सभी बीएलओ को ताकीद की गयी है कि आयोग की ओर से प्राप्त हुए मतदाता पहचान पत्रों का वितरण पूरी सावधानी के साथ करें ताकि सभी सम्बन्धित लोगों तक उनके फाटोयुक्त पतदाता पहचान पत्र पहुच जायें। सभी बीएलओ को सचेत किया गया है कि पुनरीक्षण कार्य के दौरान घर-घर जाकर सभी अर्ह एवं छूटे हुए नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करायें। श्री अभय ने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं तथा अन्य अधिकारियों द्वारा डोर-टू-डोर एक्टिविटी का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा।
जिलाधिकारी अभय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2017 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम 15 सितम्बर से प्रारम्भ है जिसके अन्तर्गत 31 अक्टूबर 2016 तक दावें और आपत्तियाॅ प्राप्त की जायेंगी। पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 जनवारी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों का पंजीकरण मतदाता सूची में किया जाना है। श्री अभय ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान अधिकाधिक लोगों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने के लिए 08 व 09 अक्टूबर तथा 22 व 23 अक्टूबर 2016 को विशेष अभियान तिथियाॅ घोषित की गयी हैं। मतदान केन्द्रो के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, उप जिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस महेन्द्र सिंह तंवर, तहसीलदार सदर डीके श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

20 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

21 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

21 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

21 hours ago