Categories: Crime

कानपुर के समाचार दिग्विजय सिंह के साथ

चिल्ड्रेन होम के बच्चो ने किया बार्बक्यूनेशन का शुभारम्भ


कानपुर नगर, बडा चौराहा जेड स्क्वायर में उपस्थित भीड का ध्यान एक रेस्टोरेंट की तरफ केंद्रित हो गया जब इस भव्य रेस्टोरेंट का उद्घाटन समारोह चाइल्ड लाईन के बच्चों द्वारा कराया गया। बार्बक्यू नेशन द्वारा जेड स्क्वायर में अपना 73वां रेस्टोरेंट खोला गया जिसमें किसी सेलेब्रटी या अन्य किसी हस्ती के स्थान पर सुभाष चिल्डेन होम के बच्चों से शुभारम्भ कराया गया। इस अवसर पर मार्केटिंग मैनेजर नवीर राय व मैनेजर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उनका रेस्तरां अन्य कई शहरों में है जो डू इट योर सेल्फ पद्धति पर आधारित है।
बताया कि रेस्तरा में 6 वर्ष से कम आयु के बच्चो का कोई भी पैसा नही लिया जायेगा और दोपहर 12 बजे से पहले ग्राहकों के लिए रेट में भी विशेष छूट दी गयी है। बडी बात यह कि यहां कर्मचारियों में सभी गांव के जरूरतमंद युवकों को रखा गया है जिन्हे पहले ट्रेनिंग दी गयी। उदघाटन के दौरान बच्चों ने बार्बक्यू नेशन की मेहमान नवाजी के साथ स्वादिष्ट मेन्यू का अनुभव लिया। पारस कोचर ने बताया कि यहां ग्राहक अपने आर्डर को बनते हुए भी देख सकते है तथा उन्हे वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के व्यवजंन उपलब्ध होंगे जिसमें पेरी पेरी, चिकन टंगडी, पनीर जाफरानी टिक्का, मटन मक्खन, सीक एवं चारमोला प्राउन्स अदि प्रमुख है।

इण्टक पदाधिकारी ने किया संघर्ष का ऐलान

कानपुर नगर, उ0प्र0 राष्ट्रीय विद्युत श्रमिक संघ (इण्टर) की बैठक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष एवं प्रदेश इण्टक के उपाध्यक्ष बीएस बाजपेयी की अध्यक्षता में आरपीएच कार्यालय में हुई बैठकब में केस्कों कर्मचारियों व पावर कॉपोरेशन के कर्मचारियों को दिपावली के पूर्व बोनस बांटने, सातवें वेतन आयोजन का लाभ राज्य कर्मचारियों के साथ विधुत कर्मचारियों को देने, ठेकेदारी प्रथा हटाकर अन्य विभागों की भांति संविदा कर्मचारियों को विभागीय संविदा पर रखने तथा सरकार द्वारा निर्धारित न्यून्तम वेतन रू0 15 हजार किये जाने, छठे वेतन आयोज की विसंगतियों को दूर करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, ग्रेड वेतन रू0 42 हजार के पात्र कर्मचारियों को अवर अभियन्ता के समान सभी वर्ग के कर्मचारियों को 46 हजार ग्रेड वेतन देने की बात पर चर्चा की गयी। कहा कि ढीजी दो से अवर अभियन्ता में पदोन्नत की पूर्ववत प्रणाली लागू की जाये तथा पावर कारपोरेशन में पडे रिक्त पदों को एवं केस्कों में खाली पडे पदों  में लिपिक संवर्ग, जीबी दो, श्रमिक आदि को वर्तमान उपभोक्ताओं के अनुपात में शीघ्र भर्ती किया जाये। संघ में महामंत्री ने केस्कों प्रशासन द्वारा केस्कों कर्मचारियों की मांगों की उपेक्षा करने की नीति की घोर निन्दा करते हुए कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को समय रहते नही पूरा किया गया तो संघ संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर होगा। बैठक में पीएस बाजपेयी, कपिल मुनी प्रकाश, रूपेश कुमार सोनकर, शहजादे सिददीकी, द्वारिका प्रसाद, सत्यनारायण विश्वकर्मा, आदर्श सिंह, भारती दरियावादी, केके अवस्थी, जार्जडिक्स, दिनेश चन्द्र आदि ने अपने विचार रखे।


22 को होगें कलेक्ट्रट कर्मचारी संघ के चुनाव

कानपुर नगर, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के चुनाव पूर्व में 16 मई 2013 को हुए थे, जिसके बाद फिर चुनाव नही हो सके। अब कर्मचारी संघ के सदस्यों ने इस बार फिर चुनाव कराने की मांग की थी और इस सम्बन्ध में आगामी 22 अक्टूबर को चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की चुनावी प्रक्रिया के दौरान 17 अक्टूबर को प्रत्याशियों का नामाकंन होगा जिसे उपरान्त 19 को नामाकंन फार्म वापसी की जायेगी और यह प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त 22 अक्टूबर को मतदान कराये जाने के बाद परिणामों की घोषणा की जायेगी।

कानपुर की युवतियां बनी महारानी मौर्य काल की भव्यता के बीच बिताया समय

कानपुर नगर, स्थानीय जेड स्वायर में लगे एक मौर्य काल शासन के सेट ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया विशेष रूप से युवतियों का। यह सेट स्टार प्लस में आने वाले बाला जी टेलीफिल्म के नए शा चंद नंदिनी का था। बताया गया कि शो को प्रसारित होने में सिर्फ एक सप्ताह बचा है और कानपुर में मौर्य कालीन समय को जीवंत करते हुए शो के बारे में बताया जा रहा है। इस अवसर पर जेड स्क्वांयर माल में एक भव्य सेटअप बनाया गया जो 2 हजार वर्ष पुराने मौर्यकाल की गाथा कह रहा था। इस अवसर पर युवतियों को विशेष रूप में आमंत्रित कर उनके हाथ में तलवार देकर और सिंहासन पर बैठाने के साथ दबारियों की प्रस्तुति के रूप में महारानी के जैसा अनुभव कराया गया। इस अवसर पर दर्जनो युवतियों ने राज घराने के तौर-तरीको का अनुभव लिया। बताया गया कि यह शो चंद्र नंदिनी व चंद्र गुप्त मौर्स जैसी दो हस्तियों पर बनाया गया है जिसमें रजत टोकस चंद्रगुप्त मौर्य व श्वेता बासु प्रसाद नंदिनी का किरदार निभा रही है।

उबड-खाबड रास्ते से पैगियों को पड रहा निकलना

कानपुर नगर, सामाजिक विकास समिति के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अहमद रफी अंसारी ने कहा कि मोहरर्रम के साथ नवरात्रि और दहशरे का पर्व चल रहा है और ऐसे में भी विभागीय लापरवाही के कारण श्रद्धालुओ और पैगियों को परेशानी उठानी पड रही है। ब ताया कि कम्पनी बाग चौराहा से बडी कर्बला विष्णुपुरी चौराहे वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है जहां चलना दूभर है। इस मार्ग को बनाने के लिए मण्डलायुक्त द्वारा आदेश भी दिये जा चुके है लेकिन विभाग इसे नजर अंदाज कर रहा है। अब त्योहार के चलते बडी कर्बला तक नंगे पैर जाने वाले पैकिंगयों को इस खडंजा और जर्जर सडक से गुजरना मजबूरी हो चुका है। कहा कि यह समस्या गंभीर है और इसका तत्काल निस्तारण किया जाये। बैठक में मो0 जफर, फिरोज अहमद, इरफान, हनीफ, जफर कामरेड, राजू, बासू बनौधा, रजत सोनवानी, शंशांक पाठक आदि मौजूद रहे।

आज हो सकती है बारिश, फसलों के लिए लाभादायी है यह बारिश

कानपुर नगर, बीते दो दिनों में हुई बारिश ने तेज धूप और गर्मी से शहरियों को निजाद दिलाया है। शनिवार की शाम को हुई तेज बारिश ने लोगों को खुश कर दिया। बारिश के बाद बदले वातावरण में अधिकतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरा तो 8.9 डिग्री से0 की न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गयी, जिससे मौसम खुशगवार बना रहा। रविवार को भी सुबह से आसमान पर बादल छाये रहे और हवाएं चलती रही तथा उत्तर पूर्वी हवाएं 15-20 किमी0 प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती रही।
रविवार को धूप तो निकली लेकिन उसका असर नही रहा। रविवार को वातावरण में नमी की मात्रा 68 प्रतिशत होने के कारण हल्की उमस सी बनी रही। अक्टूबर माह में भी गर्मी कम न होने से लोग परेशान थे और ऐसे में इस बारिश ने काफी राहत दी है। वहीं पिछले वर्षो के रिर्काड को देखते हुए इस बदले हुए मौसम से वैज्ञानिक भी चिंतत है और मौसमी फसलों पर इसका खासा असर भी हो सकता है। यदि एक दो बार और तेज बारिश हुई तो स्थिति चिंताजनक हो सकती है। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा0 अनिरूद्ध दुबे ने बताया कि अभी एक दो दिनों में हल्की बारिश हो सकती है, लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। बताया कि बारिश कई फसलों के लिए अच्छी साबित होगी और किसान इस बारिश से सकून महसूस करेंगे।

देश की अस्मिता के से न खेले राहुल और मुलायम -साध्वी निरंजन ज्योति


कानपुर नगर ।  केंद्रीय मंत्री का तीखा बयान में आज कहा की  चुनाव से पहले ही हार चुकी है कांग्रेस इसी लिए मुम्बई और दिल्ली से नेताओ को उत्तर प्रदेश में प्रोजेक्ट कर रही है राहुल अगर चिंतन करतें तो आज बैक फुट पे नहीं जाना पड़ता ।
वे आज कानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति  ने  कार्यक्रम में भाग लेते हुए आम जनता के सामने भजन गए और पूजा अर्चना की 2017 के चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने राहुल और मुलायम को जमकर कोसा कहा की देश की अस्मिता के साथ कोई राजनितिक मुद्दा नहीं  उत्तर प्रदेश के चुनाव के बारे में उन्होंने सपा को आड़े हाथो लेते हुए कहा की मुख्यमंत्री अखिलेश तो मोहरा  हे जबकि सरकार  तो  मुलायम सिंह चला रहे है।
अब जब चुनाव पास आगया हे तो मुलायम अपने आदमियो को कह रह हे की जमीनों पे कब्ज़ा मत करो क्या पिछले चार सालो से उन्हें नहीं दिख रहा था की उनके लोग के कर रहे हे साथ ही मुलायम ये भी मानते हे की उनकी पार्टी के लोग गरीबो की जमीनों पर कब्ज़ा कर रहे है।
कांग्रेस राजबब्बर और शिला दिक्षित के  बारे में केन्द्रीय मंत्री ने कहा की कांग्रेस चुनाव से पहले ही हतास हो चुकी हे तभी  वो मुम्बई और देल्ही से नेताओ को उत्तर प्रदेश में प्रोजेक्ट कर रही है और राहुल तो सिर्फ नक़ल की राजनीती कर रहे है मोदी द्वारा 2 साल में किये गए कार्यो से बोखला गए है और अब कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं हे बिना मुद्दे को मुद्दा बना कर जनता को गुमराह करने का कार्य कांग्रेस कर रही है जब राहुल सत्ता पे थे तब अगर चिंतन किया होता तो आज बैक फुट पे नहीं जाना पड़ता राहुल पे सीधा प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा की आज अगर किसान कर्ज में डूबा है तो इसके पीछे कांग्रेस का 60 साल का शासन है जब की मोदी सरकार ने दो साल के कार्यकाल में किसानों की कई योजनाए लागू की जायेगी

तीन ट्रेनों डकैती डालने वाले गैंग के दो सदस्य-जीआरपी ने किये गिरफ्तार


कानपुर नगर ।  सेंट्रल स्टेशन के आउटर पर बीती 5 अक्टूबर को आधे घंटे में तीन ट्रेनों में हुई डकैती की घटना ने रेलवे सुरक्षा बल और अधिकारियों के नींद उड़ा दी थी । जिसमें इंसपेक्टर समेत दो सिपाहियों को सस्पेंड भी किया गया था ।जहाँ आज एस पी जी आर पी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने इस मामले का खुलासा किया और बताया की 2 शातिरो को डकैती में लूटे हुए माल के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
कानपूर सेन्ट्रल पर पाँच अक्टूबर को एक साथ तीन ट्रेनों डकैती डालने वाला गैंग आज कानपूर जीआरपी की गिरफ्त में आ गया जीआरपी ने इस गैंग के दो सदस्यो को लाखो के ज़ेवर और सामान के साथ गिरफ्तार किया है ये सामान इन डकैतों ने ट्रेन यात्रीयो से लुटा था पुलिस का कहना है की इस  गैंग ने छै महीने में दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया है जिसमे ट्रेन यात्रिओ को लुटा है इस गैंग के दो सदस्यो संजय करिया और दिलीप को गिरफ्तार किया है जबकि बाकी सदस्य फरार हो गए है।
इनके पास से काफी मात्रा में माल बरामद किया गया है ।यह सभी अवैध वेन्डिग का करोबार किया करते थे बाद में अब ज्यादा कमाई के चक्कर में यह चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे थे ।वही पुलिस ने यह भी बताया की इस मामले में कूछ आरोपी फरार भी हो गये है ।उनको पकड़ने के लिये टीम लगायी गयी है ।इस डकैती क खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार की भी घोषणा की गयी है ।
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

18 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

18 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

19 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

19 hours ago