श्रावस्ती माॅडल के अनुसार भूमि विवादों के जल्द से जल्द निस्तारण हेतु पूरे जनपद में चिन्हित स्थानों पर विभिन्न टीमों द्वारा मौके पर पहुँचकर भूमि विवाद का निस्तारण कराने के लिए जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, ग्राम जमुआरी तथा भलउर चंगेरी पुलिस चौकी-बौझी,थाना घोसी पहुँचकर लोगों के भूमि विवादों का मौका मुआयना तथा समस्याओं को सुनते हुये तथा जल्द से जल्द उसके निपटारा के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किये
ज़बरदस्ती चंदा उतारने वाले को पकड़ा पुलिस अधिक्षक ने
आज दिनांक 30/09/2016 को जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक श्री शिव हरी मीना द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना कोपागंज क्षेत्रान्तर्गत भदसा मानवपुर के सामने मेन रोड पर आने-जानें वाले वाहनों को रोककर अवैध रूप से चंदा वसूली करते हुये एक व्यक्ति को पकड़कर थाना कोपागंज पुलिस को सुपुर्द किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद मे कहीं भी किसी प्रकार की अवैध चंदा वसूली नही की जायेगी। पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम राहुल पुत्र रामविलास निवासी भदसा मानवपुर थाना कोपागंज बताया गया।
मारपीट में तीन लोग घायल
मऊ : रानीपुर थाना अंतर्गत उमती ग्राम सभा के गोपालपुर व टडवा मौजा के दो लोग शुक्रवार की सुबह ही आपस में भीड़ गये बात ही बात में डाक का मामला इस कदर बढा कि दोनों पक्षों से लाठी डण्डे चलने के साथ ईट पत्थर भी चलने लगा जिसमें एक पक्ष से शकुन्तला देवी पत्नि ओमप्रकाश व संतरा देवी पत्नि नारद निवासी उमती ग्रामसभा के गोपालपुर मौजे के तथा दूसरे पक्ष से मंदेव पुत्र जगलू इसी ग्रामसभा के टडवा मौजा निवासी घायल हो गये । आप को बता दे कि पितृ विसर्जन की सुबह महुआ की पत्ती तोड़ने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये जिसमें तीन लोग घायल हो गए.इन दोनों पक्षों का मकान ग्रामसभा के सरहद पर होने के कारण इन लोगों का मकान सटा हुआ है दोनों पक्ष ने थाने में तहरीर दे दी है ।