सुल्तानपुर:-माँ दुर्गा को भक्तो ने दी अश्रुपूर्ण विदाई
क्षेत्र में चलने वाले दुर्गा पूजा का वो झलक सभी भक्तों पर साफ दिखा जब माँ दुर्गा की विदाई का समय आया भक्तों ने माँ दुर्गा को अश्रुपूर्ण नयनो से विदाई दी| तहसील क्षेत्र में कुल 54 मूर्तियों का भक्तो ने विसर्जन किया|
सभी मूर्तियों को भक्तो ने भ्रमण कराया,और स्थानीय लोगो ने जगह जगह फूलो की वर्षा की|मूर्तियों के पीछे डी0जे0 की धुन पर पुरूष,बच्चे,महिलाएं सब अबीर गुलाल लगाकर जमकर थिरके| शोभा यात्रा में माँ की विभिन्न मूर्तियों के साथ साथ झांकियो ने भी लोगो का मन मोह लिया | सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी मौजूद था|
सुल्तानपुर:-बैंकिंग लेनदेन में आधार अनिवार्य
भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से बैंकिंग लेनदेन में 1 जनवरी2017 से आधार को अनिवार्य बनाने के परिप्रेक्ष्य में और जनता को असुविधा से बचाने के लिए शाखा स्तर पर जनसुरक्षा शिविर का आयोजन क्षेत्रीय प्रबंधक ओ0पी0तिवारी की अध्यक्षता में किया गया|
जिले के विभिन्न गाँवो में बहुउदेशीय जनसुरक्षाशिविर के माध्यम से आधार अंकन के लिए पंजीयन किया गया|सभी शाखा प्रबंधको को आधार की अनिवार्यता का प्रचार प्रसार,तथा बीमा और पेंशन योजना के बारे में जनता को बैंक मित्रो के माध्यम से सजग कराने का निर्देश दिया गया है|