Categories: Crime

एक अनसुलझी पहेली – ज़हरीला सांप या फिर किसी इच्छाधारी का बदला.

रविशंकर/रामपुर
रामपुर,मिलक के ग्राम परम में लोग दहशत में जी रहे हैं न जाने कब मौत उनको गले लगा ले आप ने अक्सर फिल्मों और कहानियों किताबों में देखा और सुना होगा मगर यह हकीकत है । जिला  रामपुर की तहसील मिलक के ग्राम परम में एक इच्छाधारी नागिन ने 52 लोगों को काट लिया है जिसमें से 3 लोगो की मौत हो चुकी है ।
ग्राम परम में खेत पर पानी लगाने गए किसान नवी हसन उम्र 65 वर्ष को साप ने खेत पर ही काट लिया साप के काटने की सुचना पर घर वालों ने उन्हें उपचार के लिये डॉ के पास भी ले गए और 3 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई मृतक की पत्नी ने बताया की एक काला नाग था जिसने उन्हें काटा था उन्होंने बताया कि अभी तक जिला प्रशासन और सरकार की और से कोई मदद नही मिली है घर में भी सब लोग डरे डरे से हैं और इस डर के चलते बच्चो को स्कूल भी नही भेज रहे हैं।
मो० नवी ने कहा क़ि मैं नवाज पढने गया था और मेरी बीबी घर के बहार से लकड़ी लेकर घर आ रही थी तब कही से साप उसके सामने आ गया और उसने काट लिया,उसने बताया कि अब तक मौजूदा सरकार ने भी कोई मदद नही की है और आए दिन कोई न कोई इस नागिन की चपेट में आता जा रहा है मगर साप को न तो अब तक पकड़ा गया है और न ही लोगो को इस दहशत से छुटकारा मिला है।
सन्ध्या ने घर में  पूजा करके बेड पर लेटी थी कि उसको साप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई सन्ध्या कक्षा 9 की छात्रा थी इसकी उम्र करीब 18 वर्ष थी ।जवान बेटी के मरने के बाद पूरा परिवार दहशत में है ।
ग्रामीण वासियों ने बताया कि ये साप इच्छा धारी साप है यह यही रहता है और जो इसका रास्ता रोकता है उसे काट लेता है साथ ही कहा की इसको पकड़ने के लिय एक सपेरे को भी बुलाकर लाये थे और सपेरा एक काली नागिन को पकड़ कर अपने साथ ले गया था मगर ग्रामीण ने बताया कि उस सपेरे को कोड होने लगा और उसे गुरु ने कहा कि जहाँ से इसे लेकर आया है वही छोड़ आओ और वो सपेरा उस नागिन को परम गॉव छोड़ गया अब गॉव वाले एक बार फिर से दहशत में है ।
ग्रामीण एक साथ हाथो में लाठी लेकर गॉव और खेतो में घूम कर साप को तलाशते है गॉव वाले इतनी दहशत में है कि हर समय उन्हें यह डर सताये रहता है कि कहीं साप उनके पास तो नही बेठा है ……. आलम यहाँ तक है कि परम गॉव में लोग आने-जाने से डरने लगे हैं ।
जिला अधिकारी ने बताया की डी◆एस◆ओ को निर्देश कर दिए गये हैं कि जाकर देखे और उस जहरीले साप को पकडवाये जिसके लिए उत्तराखण्ड के काशीपुर से सपेरो को बुलाने का प्रयास जारी है और जल्द ही गॉव वालों को इससे निजात मिल जायगी साथ ही जिला अधिकारी ने कहा कि लोग अफवाह न फैलाये और न ही अफवाह पर ध्यान दें ।
लेकिन जिला अधिकारी कुछ भी कहे जिस पर बीतती है वो ही जनता है कि डर और दहशत में जीना कितना मुस्किल होता है लोग पल पल मर रहे है और वन विभाग की टीम गई भी थी मगर ग्रामीणों ने बताया की साप को देख भी लिया था पर पकड नही पाई और बेरंग लोट आई। ऐसे में साप के काटने वाले लोगो की संख्या बढती जा रही है  कुछ लोग इसे इच्छा धारी नाग और नागिन के रूप में देख रहे है हकीकत कुछ भी हो मगर पूरा गॉव दहशत में दिन रात गुजरने को मजबूर है।
pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

2 hours ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

3 hours ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

4 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

4 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

4 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

24 hours ago