Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ, जाने कहा लग रहा बैंक पर रात में नोट बदलने का आरोप

लाइन में लगकर बारी का इंतजार करना मजबूरी, रात में नोट बदलने का लग रहा आरोप

आलापुर, अम्बेडकरनगर। नोट बंदी के चलते जहां लोगों को लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है वही आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर बाजार में स्थित दो बैंक शाखाओं की शाखा प्रबंधक रात के अंधेरे में नोट बदलने का काम कर रहे हैं जिससे काला धन सफेद हो रहा है ऐसे में सवाल यह उठता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोट बंदी कर काला धन पर अंकुश लगाने का अभियान प्रभावित होता दिख रहा है और शाखा प्रबंधक ही इसने रोड़ा बने हैं।

सूत्रों की माने तो राम नगर बाजार में स्थित दो बैंकों के शाखा प्रबंधक शाम को सात बजे के बाद क्षेत्र के बड़े व्यापारियों से रात के अंधेरे में मिलकर 1000 एवं 500 रूपये के नोट बदलते हैं जिसके चलते बैंकों में कम धन वितरित किया जाता है। बता दें कि केंद्र सरकार ने एक सप्ताह में 24000 रुपए की निकासी की सुविधा दिया है लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा रामनगर में महज 4000 रूपये तथा भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में 2000 रूपये ही प्रति लोगों को दिया जा रहा है जिसके चलते लोग परेशान होकर रोजाना लाइन में लगने को विवस हैं। शाखा प्रबंधक की मनमानी के चलते ग्राहकों का आक्रोश कभी भी फूट सकता है।

सहालग का मौसम,बाजार से रौनक गायब, हर तरफ दिखता है सन्नाटा

आलापुर, अम्बेडकरनगर। 500 एवं 1000 रुपए की मुद्रा का संचालन बंद होने से बाजारों में बिक्री प्रभावित हो रही है और व्यापारियों के चेहरे से मुस्कान गायब है। सहालग का समय होने के बावजूद बाजार में वह पुरानी रौनक नहीं दिख रही है। सुबह से ही लोग परेशान होकर बैंकों की तरफ रुख कर लेते हैं और देर शाम तक बैंकों पर लोगों की भीड़ जमा रहती है लेकिन बाजार में सन्नाटा पसरा रहता है। आलापुर तहसील क्षेत्र की प्रमुख बाजार रामनगर जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर में नोट बंदी का असर साफ दिख रहा है और बाजारों से भीड़ बिल्कुल नदारद हो गई है। लोग जरूरत के ही सामान खरीद रहे हैं। जिसके चलते व्यापारी वर्ग खासा परेशान है रामनगर बाजार में हमेशा की तरह गुलजार रहने वाला रजिस्ट्री आफिस परिसर पर भी नोट बंदी की मार झेल रहा है और बीते सात दिनों में कोई रजिस्ट्री तथा जमीन का क्रय-विक्रय नहीं हो सका है। इस बाबत बैनामा लेखक कन्तराज यादव कहते हैं कि नोट बंदी के चलते बनाने का कार्य काफी प्रभावित हुआ है। नोट बंदी का असर मदिरापान करने वालों पर भी पड़ा है जिसके चलते शाम को मधुशाला में भी इक्का-दुक्का की ही भीड़ रहती है ऐसे में सहागल एवं रबी की फसल की बुआई का समय होने के बावजूद बाजारों में लोगों की भीड़ कम दिखती है और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है।

विद्यालय में मनायी गयी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती

अम्बेडकरनगर। प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवानी भीख सिंह सार्व0 लघु माध्यम विद्यालय नारानयपुर प्रीतमपुर-हीरापुर बाजार-टाण्डा के विद्यालय प्रांगण में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता मोहम्मद मुस्तफा अंसारी व संचालन पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने किया। मुख्य अतिथि ने सर्व प्रथम इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव/प्रभारी मऊ जनपद से अजय सिंह उर्फ कप्तान सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपने जीवन को न्यौछावर कर दिया। उनके बताये रास्ते पर चलना ही उनके जन्मदिन के मौके पर हम सबका परम कर्तव्य है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उन्हे याद किया। कार्यक्रम को चुन्नीलाल यादव, राजन भारत सिंह, सुरेश चन्द्र, कौशलेश यादव, सुषमा त्रिपाठी, रवीन्द्र शर्मा, किरन यादव, शशिकला, सोमवती यादव, मोना सोनी, खुशीराम प्रजापति, शालू सोनी, प्रियंका देवी ने संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी को याद किया।

कांग्रेसियो ने पूर्व प्रधानमंत्री को किया याद, जन-शताब्दी समारोह कार्यक्रमो की शुरूआत

अम्बेडकरनगर। भारत रत्न भारत की पूर्व प्रधानमंत्री लौह महिला श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर समारोह पूर्वक मनाई गई इसी के साथ साथ भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के जन्मशताब्दी समारोह कार्यक्रमों की शुरुआत भी हो गई जिला कांग्रेस कार्यालय पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी ने किया तथा संचालन जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव राम कुमार पाल जी मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी डॉक्टर विजय शंकर तिवारी, जिला महासचिव अनिल कुमार चैहान, आलोक कुमार पाठक, जिला प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र, जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र नारायण शुक्ला, रामजनम दुबे, संजय तिवारी, जिला सचिव श्रीमती पुष्प लता, विद्याधर शुक्ला, नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, जिला महासचिव रामधारी निषाद, आशाराम यादव, फिरोजा मत किछौछवी दुर्गा प्रसाद पांडेय, आनंद अमृतराज वर्मा, बलराम गुप्ता, नंद कुमार गुप्ता, दद्दू मौजूद रहे। समस्त कांग्रेसजनों ने इंदिरा जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आयोजित किया एक सुर एक ताल अभियान

अम्बेेडकरनगर। प्रदेश के विविध जनपदों में युवा विद्यार्थियों के लिए चलाये जा रहे माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित युवा विरादरी एक सुर एक ताल अभियान की यह कड़ी शनिवार को जिला मुख्यालय के रसूलपुर बाकरगंज स्थित बाबा बरूआदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उत्तर-प्रदेश प्रभारी रोहित सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक प्रतिनिधि बागेश्वरी शरण द्विवेदी, संयोजक घनश्याम यादव, अभिषेक अवचार, इफ्तेकार खान, कृष्ण रत्न पारर्वी, सर्वजीत मौर्य, करन विश्वकर्मा, आयुष चतुर्वेदी समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रही। उत्तर-प्रदेश प्रभारी ने बताया कि जिले के विविध विद्यालय चुने गये। प्रतिनिधिक पांच सौ विद्यार्थियो को 10 घंटो के वर्कशाप अंतर्गत विरादरी द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा जिसमें इक बाग है ये दुनिया, धन धान्य पुष्प भरी, जल जीवन है, अक्षय ऊर्जा, प्यारा हर इंसान जैसे विविध हिन्दी गीतो के अतिरिक्त राष्ट्रपिता गांधी की प्रिय लोक रचना वैष्णवव जन तो तेणे कहिएं और अन्य भारतीय भाषाओं में से चयनित गीतो के नृत्य अभिनय पूर्ण संगीतमय प्रशिक्षण द्वारा सम्मिलित शिविरार्थियों को पारंगत किया जायेगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम यादव, यशलाल यादव, दिगविजय पांडेय, गोकुल प्रसाद तिवारी, दीपक त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

सीओ के नेतृत्व मे निकाली गयी यातायात जागरूकता रैली, विभिन्न विद्यालयो के छात्रो ने लिया भाग

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय पर सीओ सदर राघवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में तीन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा 19वंे दिन जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमें मुख्य रूप से अकबरपुर कोतवाल रामलखन पटेल, यातायात प्रभारी सुधांशु वर्मा, उपनिरीक्षक नौशाद अली, रवीन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
तीन विद्यालयों में स्वामी रामानंद इंटर कालेज, डा0 एके पब्लिक स्कूल, संेट जेवियर्स के छात्र-छात्राओं ने पुरानी तहसील से होते हुए शहजादपुर नाका से शहजादपुर चैक होते हुए नई सड़क से क्षेत्राधिकारी कार्यालय तक बच्चों ने यातायात जागरूकता की रैली निकालकर लोगों को यातायात संबंधी जानकारी देने का प्रयास किया। इस दौरान यातायात प्रभारी सुधांशु वर्मा द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान यातायात पुलिस द्वारा मौजूद छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी दी गयी। शिविर में बच्चों द्वारा भी यातायात से संबंधित जानकारी दी गयी। कक्षा सात के छात्र इशांत त्रिपाठी ने अंग्रेजी में यातायात से संबंधित जानकारी देकर वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को भाव विभोर कर दिया। सीओ सदर राघवेन्द्र मिश्र ने वहां मौजूद सभी छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमो की जानकारी देते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने घरो में, आस पास के लोगों में यातायात से संबंधित जानकारी देंगे। एक दूसरे के माध्यम से ही यातायात की जागरूकता अभियान को सफल बनाया जा सकता है। शिविर के उपरांत बच्चों को जलपान भी कराया गया। स्वामी रामानंद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बजरंगी पाठक ने बताया कि 107 बच्चों की भागीदारी से यातायात जागरूकता अभियान में शामिल हुए। सेंट जेवियर्स के एकाउंटेंट राजेश जायसवाल ने बताया कि 60 बच्चों तथा डा0 एके पब्लिक स्कूल से मनीराम ने बताया कि 50 बच्चों की भागीदारी से यातायात जागरूकता अभियान मंे शामिल होकर यातायात जागरूकता को सफल बनाने का प्रयास किया गया।

सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार अहिरौली थानान्तर्गत दुल्लापुर निवासी गयादीन (25) पुत्र मंशाराम शनिवार की सुबह अपने घर से मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आते समय अकबरपुर-फैजाबाद मार्ग पर स्थित शिवबाबा के निकट अचानक सामने आये साइकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में अकबरपुर थानान्तर्गत इमामबाग निवासी इरशाद (18) पुत्र रमजान शनिवार की सुबह अपने घर से मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आते समय अनियंतित्र होकर शहजादपुर चैक के निकट गिर जाने के कारण घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में अलीगंज थानान्तर्गत रायपुर निवासी सत्यदेव (27) पुत्र बच्चूलाल शनिवार की सुबह अपने घर से मोटर साइकिल से कही जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

22 को मनेगा सपा मुखिया का जन्मदिन

अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रफीकुल मुल्क मुलायम सिंह यादव का 78वां जन्मदिन जिला मुख्यालय पर 22 नवम्बर को समारोह के साथ मनाया जायेगा। जिलाध्यक्ष/सदस्य विधान परिषद के हवाले उक्त की जानकारी देते हुए जिला महासचिव डा0 सूर्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिले की पांचो विधानसभा से हर बूथ से कम से कम 50 लोगों को लाने की रणनीति बनाई गयी है। डा0 तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर सीडीओ आवास के सामने मैदान में मनाया जायेगा। समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री सहित सभी विधायक मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष/सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख/सदस्य जिले के संगठन के सभी पदाधिकारी, प्रमुख नेता, फ्रंटल संगठन के सभी अध्यक्ष पदाधिकारी मौजूद रहे।

नोट बंदी को लेकर नहीं थम रही अफरा-तफरी

बसखारी, अम्बेडकरनगर। बैंको मे मची अफरा-तफरी, बैको मे लगी लम्बी-लम्बी लाइनो मे परेशान हो रहे लोग, नोट बन्दी को लेकर सरकार की पुरी तैयारी मुक्कमल न होना, आदि बयान देकर जहाँ विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अपने कर्तव्यो की इतिश्री कर शान्त हो जा रहे है वही भाजपा नेत्री संजू देवी के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ निरन्तर बैंको मे भुखे प्यासे लाइन में लगे लोगों को जलपान की व्यवस्था कराकर उनकी परेशानियों को कम करने का प्रयास जारी है।उसी क्रम मे शनिवार को ग्रामीण बैक शुक्ल बाजार के सामने टी स्टाल लगाकर संजू देवी ने बैंक की लाइन मे लगे लोगों को जलपान कराया। संजू देवी ने नोट बन्दी को लेकर विरोधियों के द्वारा दिये जा रहे बयानों की निन्दा करते हुए कहा कि  आम आदमी नोट ही नहीं बल्कि देश बदलने के लिए लाइन मे लगा है।जो कुछ दिनों की ही समस्या है,जो थोड़े दिनो मे गैस सिलेन्डर लेने की लाइनो की तरह  खत्म हो जायेगी।उन्होने लोगों से विरोध मे बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने के बजाय बैक की लाइन मे लगे लोगों की मदद करने की भी अपील की।बैंक मे आयी राधिका देवी, मनभावती देवी, आशादेवी, शकुंतला, धर्मराजी, प्रेमलाल, हरिवंश, नागेन्द्र शुक्ला, जयप्रकाश, संजय कुमार आदि लोगों ने भाजपा नेत्री संजू देवी के इस कदम की तरीफ करते हुए कहा कि हम लोगों को बैंक मे हुई पीड़ा को संजू देवी ने अपने स्तर से कम करने का प्रयास किया है जो काबिले तरीफ है।इस मौके पर भाजपा नेत्री के साथ अच्छे लाल श्याम बाबू, हरिओम गुप्ता, राहुल पाण्डेय, दिनेश श्गुप्ता बाबाश्, मिन्टू, प्रेमलाल, महेश्वरी सोनी, विनोद कुमार, लल्लू अग्रहरि, विकास आदि भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

समाज सेवी व बुद्धिजीवी भी आ रहे आगे

बसखारी, अम्बेडकरनगर। नोट बंदी से उत्पन्न समस्या के लिए समाज सेवी एवं बुद्धजीवी वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं और लोगों की मदद के लिए हाथ भी बढ़ा रहे हैं।नोट बंदी के बाद जलालपुर नगर के एक निजी चिकित्सक ने अपने हॉस्पिटल लाइफ लाइन हॉस्पिटल में जनता की पैसे की किल्लत को देखते हुए आज से ओपीडी को फ्री कर दिया है।क्लीनिक के संचालक समाजसेवी डॉ योगेश उपध्याय नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रूपये के नोट को बंद करके काला धन कमाने वाले के ऊपर शिकंजा कसा है। इसलिए हम सभी का यह दायित्व है कि मौजूदा समय मे देश के परेशान जनता की मदद करे इसी उद्देश्य से प्रेरित होकर डा0 योगेश उपाध्याय ने आमजन के लिए 19 नवम्बर से ओपीडी निशुल्क कर दिया है।  उन्होंने यह भी बताया की जनता की परेशानी को देखते हुए म्ब्ळ का शुल्क 100 रुपया कर दिया गया है।और उन्होंने कहा है की 30 दिसम्बर तक मरीज आकर पुराने 500 और 1000 रूपये की नोट से भी अपनी दवा ले सकते है।उन्होंने जनता की परेशान को देखते हुए गरीब मरीजो को उधार पर भी देखने की बात कही है।फिलहाल डा0 योगेश उपाध्याय के इस कदम की लोग सराहना भी कर रहे हैं।

कटघर मूसा मे जुलूसे अमारी बुधवार को

अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील झेत्र के कटघर मूसा गाँव मे 22 सफर का एतिहासिक जुलूसे अमारी इस वर्ष 23 नवम्बर दिन बुधवार को होगा, सुबह सात बजे कटघर मूसा कर्बला से अंजुमन गुन्चये हुसैनी (हुसैनी कमेटी) की तरफ से निकाला जायेगा, कर्बला पर होने वाली कदीमी मजलिस को मौलाना नदीम हैदर अपने मखसूस अंदाज मे खिताब करेंगे, पूरे दिन होने वाले इस जुलूसे अमारी मे इस वर्ष हिन्दुस्तान की मशहूर अंजुमन हाय मातमी व जाकरीन तशरीफ ला रहे हैं, अंजुमन सिक्रेटरी अजादार हुसैन ने बताया कि इस साल अंजुमन दस्ता-ए-सज्जादिया पटना बिहार, सक्काये हरम इलाहाबाद, मासूमिया फैजाबाद (विक्रम चन्द्र शर्मा) अजाये हुसैन सुल्तानपुर, जाफरिया रजि० जलालपुर, जुल्फेकारिया जलालपुर, मोईनुलअजा दाऊदपुर, गुन्चै हुसैनी कटघर मूसा जुलूस मे शामिल होगी, दौराने जुलूस गाजीपुर से मौलाना इरफान हैदर आब्दी, फैजाबाद से मौलाना मंजर अब्बास व मौलाना हैदर अब्बास, जलालपुर से जैगमे हिन्द मौलाना जाफर रजा जौहरी व मछली गांव मौलाना नूरूल हसन कर्बलाई अलग अलग जगहों पर तकरीर करेंगे, जुलूस मे भारी संख्या मे शोद्धालुवों के एकत्र होने को देखते हुए ब्यापक प्रबन्ध किये गये हैं, उक्त जानकारी दिलशाद अब्बास ने दिया, स्व० ईश्वर चन्द्र शर्मा के पुत्र विक्रम चन्द्र शर्मा को सुनने के लिये भारी संख्या मे हिन्दू भाई भी जुलूस मे शामिल होंगे, जुलूसे अमारी की तैय्यारी मे नय्यर अब्बास, शादाब हुसैन, अस्करी अब्बास, आफताब वकील, मो० आलम, आदिल अब्बास, सिप्ते हसन आदि पूरी मेहनत से लगे हुए हैं, जुलूस का संचालन सईद कर्बलाई जलालपूरी करेगे?

21 नवम्बर को निकलेगा लोरपुर ताजन का अमारी का जुलूस, इरफान जहां करेंगे संचालन

अम्बेडकरनगर। लोरपुर ताजन में अमारी का जुलूस हर साल की तरह इस साल भी 20 सफर 21 नवम्बर दिन सोमवार को अंजुमन मासूमिया रजिस्टर्ड लोरपुर की तरफ सुबह पांच बजे रौजएं कदम रसूल से निकाला जायेगा जिसका संचालन इरफान जहां करेंगे।
इस जुलूस में हिन्दुस्तान की मशहूर अंजुमन नौहाख्वानी और सीना जनी करेगी जिसमें अंजुमन सिपाहे मेंहदी बरेली, अंजुमन अजाएं हुसैन जाफराबाद जलालपुर, अंजुमन हुसैनिया रजिस्टर्ड हुसैनाबाद लोरपुर, अंजुमन चिरागे अली कमाल पूरा बनारस, अंजुमन हैदरिया रजिस्टर्ड अब्दुल्लाहपुर, अंजुमन अंसारे हुसैनी रसूल पूरा बनारस, अंजुमन जाफरिया रजिस्टर्ड मुस्तफाबाद जलालपुर, अंजुमन इमामिया करीमपुर जलालपुर, अंजुमन जाफरिया रजिस्टर्ड पेवाड़ा लोरपुर वह मोमनीने सिझौली जंजीर का मातम करेंगे और जुलूस में शामिल होगी। जुलूस उल्माएं कराम की तकरीर होगी जिसको शिया धर्म गुरू मौलाना हसन अस्करी साहब लोरपुर मौलाना फिरतास कर्बलाई मुम्बई मौलाना, साबिर अली इमरानी मुजफ्फरनगर मौलाना जाफर रजा जोहरी जलालपुर, मौलाना शारिब अब्बास सिझौली तशरीफ ला रहे है जिसमें श्रद्धालुओं का भारी से भारी लाखो का जमावड़ा रहेगा। वहीं अंजुमन हुसैनिया रजिस्टर्ड लोरपुर ताजन का चेहल्लुम का जुलूस 21 नवम्बर दिन सोमवर को मोहल्ला हुसैनाबाद से दोपहर दो बजे निकाला जायेगा। जुलूस हुसैनाबाद से होता हुआ राजा साहब की कोठी से इमली के पेड़ के नीचे से होता हुआ बाजार चैक के रास्ते कर्बला जाकर जुलूस का समापन होगा। जुलूस के दौरान तकरीर होगी जिसको नकीब विलायत मौलाना अदीब आजमी संबोधित करेंगे। जुलूस में ताजिया अलम ताबूत एवं अंजुमन हुसैनिया मातम वह नौहाख्वानी पेश करेगी जिसमें जंजीर का मातम होगा।

नहीं खत्म हो रही बैंको के सामने की भीड़, कैश न होने से वापस लौटे बुर्जुग

अम्बेडकरनगर। बैंको के सामने भीड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। 11 दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। हालात का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी शनिवार को बैंको में पहुंचे। जिलाधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के अलावां बैंक आफ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक सहित अन्य बैंको का जायजा लिया। उन्होने कर्मचारियों के साथ-साथ बैंक में लाइन में लगे लोगों से भी समस्याओं के बावत जानकारी प्राप्त की। वहीं दूसरी तरफ कई बैंको से धन के अभाव में बुर्जुगो को वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा।
गौरतलब है कि सरकार ने शनिवार को केवल बुर्जुगो के ही नोट बदलने का निर्णय लिया था। इसी के तहत जब बुर्जुग लाइन में लगकर बैंक के खुलने का इंतजार कर रहे थे, खुलने के बाद पता चला कि कैश नहीं है। इसके बाद बुर्जुग वापस लौटने को विवश हो गये। बुनकर नगरी टाण्डा में भी अधिकतर बैंक शनिवार को कैश लेस रहे। ग्रामीण क्षेत्रो की स्थिति सुधर नही पा रही है। यहां लगातार बैंको मंे धन की कमी के चलते लोगों की दैनिक दिनचर्या पटरी से उतरती जा रही है। लोग पैसे के अभाव में अपनी दैनिक उपयोग की वस्तुएं नहीं खरीद पा रहे है।

भाजपा प्रदेश मंत्री का जोरदार स्वागत

अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक का जिले की सीमा पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में युवा भाजपा नेता संतोष सिंह, भजन गायक कुलदीप यादव, वीरेन्द्र प्रजापति, राजेश यादव, सोनू सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी, रामउजागिर अग्रहरि, डा0 रमेश पाठक, ओमप्रकाश उपाध्याय, डा0 राणा रणधीर सिंह, आदित्य शुक्ल, रफत एजाज, डा0 रजनीश सिंह, रामशब्द वर्मा आदि मौजूद रहे। श्री पाठक जनता जर्नादन इंटर कालेज रघूपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे।

गणित-विज्ञान कक्ष का हुआ लोकार्पण

बरियावन, अम्बेडकरनगर। उ0प्रा0वि0 बरियावन शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर में गणित/विज्ञान कक्ष लोकार्पण एवं स्वेटर वितरण समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। तारकेश्वर मिश्र ‘जिज्ञासु’ के संचालन मंे होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक चिंताराम वर्मा ने की। मुख्य अतिथि जेएन सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय चन्द्रभूषण पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशाराम शुक्ला ने अतिथियो को माल्यार्पण व बैज अलंकरण के साथ स्वागत किया। एकल नृत्य, देशभक्ति गीत, गु्रप डांस आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छठा विखेरी दी। सूर्या एवं मुस्कान सहलग के एक्शन व डांस ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में विद्यालय की गुणवत्ता व किये गये कार्यों की सराहना करते हुए विद्यालय एवं सहयोगियो को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय को यूनिक विद्यालयकी संज्ञा दी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद केके दूवे, रेखा वर्मा, अनीता वर्मा, सारिका राय, शशिकला सिंह, इन्दु यादव, सरिता, अहमद रजा, विजय दीप सिंह, केशरी नंदन, रामसुभग, श्रवण सिंह आदि उपस्थित रहे।

वाराणसी ने मध्य प्रदेश को हराया

अम्बेडकरनगर। जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित एचडब्ल्यू जान मेमोरियल आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता मंे शनिवार का मैच 39 गोरखा रेजीमंेट सेक्टर वाराणसी व बाला घाट फुटबाल अकादमी मध्य प्रदेश के मध्य खेला गया।
इस दौरान वाराणसी द्वारा दो गोल किया गया जबकि मध्य प्रदेश कोई गोल नहीं कर सकी। इस मैच के निर्णायक मंडल में अशोक सिहं, नरेन्द्र पाल, रजाउल्लाह तथा इफ्तेखार खान शामिल रहे। पर्यवेक्षक के रूप सरदार अजीत सिंह मौजूद थे। संचालन प्रदीप यादव ने किया जबकि उद्घोषक का कार्य सभाजीत वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक संेट जांस स्कूल अकबरपुर रहा। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा मौजूद रहे। रविवार को दो सेमी फाइनल मैच खेला जायेगा। पहला मैच 12 बजे से गढ़वाल उत्तराखंड एवं शाहजहांपुर तथा दूसरा मैच यंग इकबाल क्लब नागपुर तथा 39 गोरखा रेजीमंेट वाराणसी के मध्य होगा। इस दौरान संरक्षक पवन पांडेय, अरशद खान, नाजिम, घनश्याम गुप्ता, शिवकुमार वर्मा, गिरिजा शंकर सिंह, मंशूर खान, संजय पांडेय, अनुराग उपाध्याय, पिन्कू यादव आदि मौजूद रहे।
संक्षेप-
1. युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
अम्बेडकरनगर। फैजाबाद जिले के हैदरगंज थानान्तर्गत बेला रामबाग निवासी निरंजन (18) पुत्र लल्लन शनिवार की सुबह अपने घर पर अज्ञात कारणों से मिट्टी का तेल अपने ऊपर छिडक कर आग लगा लेने से गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
2. बालक घायल
अम्बेडकरनगर। मालीपुर थानान्तर्गत सैदपुर भितरी निवासी अनुराग (चार) पुत्र अजय शनिवार की सुबह अपने घर के छत पर खेलते समय अचानक छज्जे से लटक कर नीचे गिर जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

16 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

17 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

19 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

23 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

23 hours ago