Categories: Crime

राष्ट्रीय लोक अदालत में 05 रूठे जोड़े एक साथ रहने को हुए राज़ी

सुदेश कुमार. बहराइच 12 नवम्बर। मा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश तथा जनपद न्यायाधीश श्रीमती प्रेमकला सिंह के कुशल नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय परिसर बहराइच में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर 05 रूठे जोड़ो को एक साथ रहने के लिए राज़ी किया गया।

उल्लेखनीय है कि नानपारा तहसील के ग्राम गंगापुर के सुनील कुमार व उनकी पत्नी पूजा देवी लगभग एक वर्ष से, ग्राम इमिलिया तहसील कैसरगंज के घनश्याम व उनकी पत्नी कोयला देवी वर्ष 1995 से, ग्राम मिर्जापुर तहसील महसी के झेलम कुमार व उनकी पत्नी रेखा पुष्कर मार्च 2014 से तथा ग्राम भोपतपुर चैकी तहसील नानपारा के मोहम्मद तालिब व उनकी पत्नी साजरूम वर्ष 2012 से पारिवारीक विवाद के कारण अलग-अलग रह रहे थे। इन चारो दम्पत्त्यिों के बीच परिवार न्यायालय में वाद चल रहा था। मध्यस्थ अधिवक्ता राजकुमार श्रीवास्तव के प्रयास से दोनों पक्ष आपसी सुलह समझौते पर साथ रहने को रज़ामन्द हो गये।
राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर एक साथ रहने को राज़ी हुए इन चारों दम्पत्तियों को जनपद न्यायाधीश श्रीमती प्रेमकला सिंह ने सुखमय जीवन व्यतीत करने का आर्शीवाद दिया और अधीनस्थ न्यायिक अधिकारियों के साथ उन्हें अपने चैम्बर से विदा किया। इस अवसर अपर जिला जज मोहम्मद रियाज, सुरेश चन्द्र भारती, अनील कुमार वशिष्ठ, एनपी ओझा तथा सिविल जज प्रवर खण्ड श्रीमती अर्चना रानी मौजूद रही।
उल्लेखनीय है कि इसी प्रकार न्यायालय सिविल जज प्रवर खण्ड एसटीसी कोर्ट पर संचालित वाद अब्दुल शाहिद बनाम श्रीमती कैसरजहाॅ में मध्यस्थ अधिवक्ता हैदर मिर्ज़ा एवं एहतिशाम खाॅ के प्रयास से पति-पत्नी साथ रहने को राजी हुए। सिविल जज प्रवर खण्ड एसटीसी कोर्ट सुनील कुमार राय व मध्यस्थ अधिवक्ता ने शुभकामनाओं के साथ पत्नी को पति को विदा किया। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर 05 परिवारों को टूटने से बचाया गया
pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर में नही थम रही हिंसा की अग्नि, जिरीबाम जिले में बरामद हुआ एक महिला और दो बच्चो का शव, जारी है पुरे जिले में हिंसा

मो0 कुमेल डेस्क: असम सीमा के पास मणिपुर के हिंसाग्रस्त जिरीबाम ज़िले में शुक्रवार की…

40 mins ago

झासी मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 मासूम बच्चो की मौत पर बोले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएमओ ‘आग शोर्ट सर्किट से लगी है, एनआईसीयु में 49 बच्चे थे भर्ती’

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…

4 hours ago

बलिया: काँप उठी इंसानियत जब बेटे ने फावड़ा मार कर किया बाप की हत्या

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…

4 hours ago