इब्ने हसन जैदी.
कानपुर. लूट प्वाइंट बन चुका अशोक नगर चौराहे पर दिनदहाड़े आज फिर बाइक सवार बदमाशों ने लकड़ी कारोबारी की पत्नी की चेन लूट ली.महिला की बहादुर बच्ची ने बदमाशों ने मोर्चा लिया और गिरा भी दिया, लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए.वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा किया है..घटना नजीराबाद थाना क्षेत्र की है
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार झकरकटी निवासी राजीव दीक्षित लकड़ी कारोबारी हैं. राजीव की बेटी कृति दीक्षित अशोक नगर स्थित कुमारी उद्यान विद्यालय में कक्षा-11 की छात्रा है.आज स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग थी. कृति की मां पम्मी दीक्षित पैरेंट्स मीटिंग खत्म होने के बाद बेटी के साथ घर लौट रही थी. अशोक नगर शांति निकेतन स्वीट हाउस के पास बाइक सवार बदमाशों ने पम्मी की चेन लूट ली..बेटी कृति ने बाइक में पीछे बैठे एक बदमाश का कालर पकड़ लिया. जिससे बाइक सवार बदमाश गिर पड़े. बहादुर कृति बदमाशों से भिड़ गई. इस पर एक बदमाश ने फायरिंग कर दी. जिससे बचाने दौड़े लोग पीछे हट गए. पम्मी ने बेटी कृति को पीछे बैठे बदमाश की कॉलर पकड़ कर खींच लिया था जिससे बदमाश नीचे गिर गया था. गोली से सहमे लोगो का फायदा उठा कर बदमाश बाइक लेकर भाग निकले. कृति का आरोप है कि उसने तत्काल 100 नंबर पर फोन किया, लेकिन उठा नहीं. नजीराबाद थाने में सूचना दी. लेकिन पुलिस नहीं आई. काफी देर बाद राजीव घटना की जानकारी पहुंचे और तीसरी बार 100 नंबर पर सूचना दी, तब पुलिस पहुंची.पुलिस ने छानबीन की और जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया. बहादुर कृति ने बताया कि बाइक में नंबर नहीं था.
एसपी साउथ ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में लूट की घटना काफी शर्मनाक है..जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. वैसे बदमाशों से भिड़ने वाली छात्रा काफी बहादुर है. उसने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की और भिड़ी रही. जल्द बाइकर्स को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया जाएगा.