अज़हरुद्दीन
फतेहपुर. देश के सभी ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र के नागरिको को एक समान, उच्च स्तर की समयबद्ध आकस्मिक पुलिस सेवा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिकोण से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना “यूपी-100” पुलिस आपातकालीन प्रबन्धन प्रणाली के व्दितीय चरण में दिनांक 3/12/16 को रिजर्व पुलिस लाइन्स फतेहपुर में अत्याधुनिक संचार एंव परिवहन प्रणाली से सुसज्जित प्रशिक्षित पुलिस टीम के साथ “यूपी-100” वाहनो को फ्लैग आँफ किया जायेगा।
ध्यातव्य है कि “यूपी-100” प्रणाली प्रदेश के प्रत्येक जनपद में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में कही भी, किसी भी समय सभी व्यक्तियों –जिनमें दिव्यांग एंव वृद्ध भी सम्मलित हैं की सुरक्षा एंव संरक्षा के लिए त्वरित एकीकृत आपातकालीन पुलिस सेवा प्रदान किये जाने हेतु विभिन्न चरणों में लागू की जा रही हैं।
“यूपी-100” परियोजना में जनपद फतेहपुर के लिए कुल 48 वाहन- पी0आर0वी0(पुलिस रिस्पान्स व्हीकल) प्राप्त हुए हैं जिनमें 07 इनोवा और 41 बोलेरो वाहन पीआरवी के रुप में कार्य करेगे। सभी पी0आर0वी0 पर एक एम0डी0टी0(मोबाइल डाटा ट्रान्सफर) डिवाइस एवं स्मार्ट फोन रहेगे, जिसकी कार्य प्रणाली , लोकेशन की समीक्षा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण व्दारा कही से भी की जा सकती हैं। “यूपी-100” के पी0आर0वी0 पर लाल, नीली, पीली- तीन रंगो की एलईडी लाइटे लगी हैं जो आपातकाल की प्रकृति एंव आवश्यकता के अनुसार कार्य करेगी। जैसे संगीन घटना की सूचना पर लाल रंग की बत्ती/लाइट, घायल को ले जाते समय पीले रंग की तथा सामान्य रुप से एक स्थान पर खडे होने की दशा में नीले रंग की बत्ती/लाइट का प्रयोग किया जायेगा।
“यूपी-100” परियोजना की क्रियान्वयन से पूर्व तैयारी के क्रम में जनपद फतेहपुर मे महत्वपूर्ण स्थानो , पीओआई (पाँइन्ट आँफ इन्ट्रेस्ट ) की जी0पी0एस0 लोकेशन फीड की जा चुकी हैं। जिससे किसी भी स्थान पर कम समय में पी0आर0वी0 आसानी से पहुँच सकेगी। इसी क्रम में जनपद में कुल 112 मुख्य आरक्षी, 112 आरक्षी एवं 98 वाहन चालको को विशेष रुप प्रशिक्षित किया गया एवं एक निरीक्षक, 02 उपनिरीक्षक विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। शुभारम्भ से पूर्व 01 एवं 02 दिसम्बर को यूपी-100 परियोजना हेतु प्रशिक्षित सभी अधिकारी/कर्मचारी/वाहन चालको का विशेष प्रशिक्षण कराया जायेगा।
यह व्यवस्था जनपद फतेहपुर की जनता को न केवल त्वरित सहायता प्रदान करेगी अपितु सेवा के उच्च मापदण्ड स्थापित करने के साथ पुलिस की कार्य क्षमता एंव दक्षता में भी वृद्धि करेगी।