Categories: Crime

मोदी जी जनता को आश्वासन दे कि काले धन की उगाही के बाद सबके खाते में 15 लाख भेजेंगे – लालू यादव

(जावेद अंसारी)
लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर मोदी पर तंज कसा, लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा, लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा, हम कालेधन के विरुद्ध हैं, पर आपके कृत्य में दूरदर्शिता और क्रियान्वयन का पूर्ण अभाव दिख रहा है,

आम आदमी की सहूलियत का ख्याल रखना चाहिए, नोटबंदी कर जापान गए मोदी ने लौटने पर जो भाषण दिए, उन पर निशाना साधते हुए हुए लालू ने कहा कि नाटकीय भाषणों से आम जनता को न सांत्वना मिलेगी और न ही दुखों का अंत होगा,  लालू ने रविवार शाम ताबड़तोड़ करीब 12 ट्वीट कर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए विमुद्रीकरण को गलत बताया, उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हम कालेधन के विरुद्ध हैं, पर आपके कृत्य में दूरदर्शिता और क्रियान्वयन का पूर्ण अभाव दिख रहा है, आम आदमी की सहूलियत का ख्याल रखना चाहिए, देश को भरोसा दीजिए कि जनता को दो माह पूरी असुविधा देने और कालेधन की उगाही के बाद सबके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, लालू यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अगर ये सब करने के बाद भी लोगों को 15 लाख रुपये नहीं मिले, तो इसका मतलब होगा कि यह फर्जिकल स्ट्राइक था और इसके साथ ही आम जनता का फेक एनकाउंटर भी, मोदी सरकार से सवाल करते हुए लालू ने ट्वीट किया, क्या सरकार 50 दिन के बाद आंकड़ा सावर्जनिक करेगी कि खातों में पैसे होने के बावजूद कितने लोग खाने और इलाज के अभाव और सदमे में मारे गए, मोदी बताएं कि अगर भ्रष्टाचार और कालाधन खत्म करना चाहते हैं तो 2000 रुपये का नोट क्यों बनाया, आपकी इस मंशा पर देश को शंका है।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

5 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

6 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

14 hours ago