Categories: Crime

शारदा नारायण हास्पिटल एवं वेलफेयर ट्रस्ट ने विश्व मधुमेह दिवस पर लोंगो को किया जागरूक, 165 मरीजों की निःशुल्क की जाँच.

वाक फार डायबिटिज थीम पर निकाली रैली

संजय ठाकुर
मऊ। विश्व मधुमेह दिवस पर शारदा नारायण हास्पिटल एवं वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा एक रैली निकाली गयी। जो सदर चौक से शूरू होकर सिंधी कालोनी,कोतवाली, फाटक,बाल निकेतन,रोडवेज होते हुये हास्पिटल परिसर मे समाप्त हुआ।शारदा नारायन हास्पिटल के आहवान पर सैकड़ो लोग सड़क पर उतर आये।मधुमेह दूर भगाया जाय व जीवन से सम्बन्धित स्लोगन हाथो मे लेकर सब लोग कदम से कदम मिलाकर आगे बढे जा रहे थे।इसी बीच पुलिस अधिक्षक मुनीराज भी साथ चल पडें।

पुलिस अधिक्षक ने कहा कि आज विश्व मधुमेह दिवस के साथ साथ बाल दिवस भी है। इस रैली में बच्चों ने भी भाग लिया है।हमारी जिम्मेदारी है कि हम बच्चो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। क्योकि बच्चें ही हमारे देश के भविष्य है और स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल नें कहा कि डा. संजय सिंह एक डाक्टर होने के साथ साथ समाज को जागरूक करने का भी धर्म निभाते है जो कि बहुत ही सराहनीय है। डा. संजय सिंह ने कहा कि जो मरीजो के रोग की पहचान कर सही सलाह देता है, बिमारियो को रोकने का उपाय बताये और ये प्रयास करे कि समाज मे कम से कम बिमारी पनपे वही डाक्टर है। कहा कि  मधुमेह धीरे धीरे एक खतरनाक बिमारी का रूप लेती जा रही है। डा. सुजीत सिंह ने कहा कि शारदा नारायन हास्पिटल एवं वेलफेयर ट्रस्ट अपने सामाजिक दायित्वो के लिए कटिबद्ध है और वे ऐसा जन जागरूकता अभियान आगे आने वाले समय में भी चलाते रहेंगे। इस अवसर पर डा.अजीत सिंह,डा. सतीश सिंह, डा.गुलाम,डा.शम्स,डा.आबिद, पूजा,डा.एम.खान,डा.ए.खान, शिवकुमार सिह,विपिन ,रामअनुज  आदि लोग उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts