मऊ : 500 व् 1000 के नोट बन्द हुए दस दिन हो गया लेकिन अभी भी लोगों की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। हर रोज जहा एटीएम व बैंको के बाहर भीड़ बढ़ती जा रही है वहीं बैंकों में नकदी निकासी की भी कमी होती जा रही है। इसके चलते अभी भी बाजार प्रभावित हो रहा है।तमाम जगहों पर कमीशन पर पुराने नोट अभी 500 और 1000 के बिचौलिए चला रहे हैं।
1000 के बदले 800 रुपये देने का धंधा खूब फल-फूल रहा है। नगर स्थित पालिका कार्यालय के सामने, मिर्जाहादीपुरा, ढेकुलिया घाट बंधा रोड व ब्रह्मस्थान टैक्सी स्टैंड के पास कुछ लोग पुराने 500 और 1000 के नोट लिए खड़े रहते हैं। इनसे 20 से लेकर 25 प्रतिशत के कमीशन पर नोट बदलने का काम किया जा रहा है।
10 नवंबर से ही नोट बदलने वाले शहर में सक्रिय हो गए हैं। पहले दिन नगर पालिका के सफाई कर्मियो ने सबसे पहले कमीशन में अपने नोट बदलवाए। इसके बाद छोटे दुकानदार और जरूरत मंदों ने इनसे नोट बदलवाए। ताज्जुब यह कि इसका धंधा करने वाले लोग 10-20 हजार की संख्या मे नोट नहीं बदलते बल्कि पांच सौ व एक हजार के एक-दो नोट ही बदलते हैं ताकि वे शक के घेरे मे न आ सकें। यहां तक कि बिचौलिए के माध्यम से नोट बंदलने का धंघा करने वाले 50 हजार से लेकर एक लाख तक के पुराने नोट बदल देते हैं।