अभी दो दिन पहले ही पीएचसी मुरलीछपरा पर एक प्रसूता की विभागीय लापरवाही से मौत हो गई थी। वहीं, एक नया मामला मंगलवार की रात प्रकाश में आया है। पीएचसी मुरलीछपरा का उपकेन्द्र सोनबरसा सीएचसी के बगल में चलता है। यहां से एक प्रसूता को रात 10 बजे कमीशन के चक्कर में दो एएनएम ने एक निजी नर्सिंग होम में रेफर कर दिया। प्रसूता से नर्सिंग होम संचालक ने 22 हजार रुपये लेकर सीजर कर दिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत डिप्टी सीएमओ डा. एनके सिंह से की है। उन्होंने जांचोपरांत कार्यवाही का भरोसा दिया है।
वहीं, पीड़ित ने मामले को न्यायालय ले जाने की धमकी दी है। जानकारी के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासिनी रीना तिवारी पत्नी आकाश तिवारी को सीएचसी सोनबरसा के बगल में चल रहे पीएचसी मुरलीछपरा के जच्चा-बच्चा उपकेन्द्र पर भर्ती कराया गया। यहां पर तैनात एएनएम वंदना राय एवं नीलम यादव ने भर्ती करते हुए एक घंटे में नार्मल डिलीवरी कराने की बात कही। वहीं, कुछ देर बाद ही एक नर्सिंग होम संचालक से बात कर कमीशन के चक्कर में यहां से प्रसूता को रेफर कर दिया गया। नर्सिंग होम पर 22 हजार रुपये मांगा गया तो परिजनों के होश उड़ गये। द्वाबा में इस तरह का धंधा जोरों पर चल रहा है।