(जावेद अंसारी)
वाराणसी – आज बुनकर के विराद राना तंजीम बावनी सरदार के सरदार महतो साहब ने भी अपनी कबीना की तरफ से आवाम को ऐलान किया की अगानी 25 – 11 – 016 को अगह के इस महीने में अगाहनी जुमा की नमाज़ पुराना पुल में ईद गाह में अदा की जाएगी, हाजी मुख्तार महतो साहब ने कहा की अगहनी जुमे की नमाज़ की यह परम्परा कई सौ साल पूरानी है, जो पूरी दुनिया में सिर्फ बनारस के लोग ही इस अगाहनी जुमे की नमाज़ को अदा करते हैं।
वही दुसरी तरफ अगाहनी जुमे की नमाज़ को लेकर बुनकर विरादना तंजीम बाईसी के सरदार हाजी निजामुद्दीन साहब के निवास बाईसी के कबीना के सदस्यों के साथ बैठक की गई, सभी सदस्यों की राय जानते हूए जिसकी अध्यक्षता बाईसी के सरदार हाजी निजामुद्दीन साहब ने की गई बैठक में सभी सदस्यों की रज़ामंदी से ये तय कीया गया, की अगहन के इस महिने में आने वाले 25 -11-2016 को पुराना पुल ईदगाह में सदियों पुरानी परम्परा का निर्वाह करते हुए, अगहनी जुमे की नमाज़ अदा की जाएगी, इस दौरान बाकी सारी तैयारी की सुचना बीच में दे दी जाएगी।
ये थे कबिना बैठक में शामिल,
हाजी कलाम तौलिया, मौलाना शकील, हाजी अनवार, हाजी यासीन, गुलशन अली पार्षद, हाजी कल्लू , सरदार मतीउरर्हमान, रेयाज अहमद, सरदार नसीर, फरीद अंसारी, सरदार हाजी साबीर, हाजी ओकाश अंसारी, मोहम्मद, आदि लोग उपस्थित थे।