अनुपम राज के साथ अज़हरुद्दीन “जावेद”
वाराणसी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक राजेश यादव द्वारा क्षेत्राधिकारी कैंट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया,जिसमें कैंट सर्किल में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें मुखबिर की सूचना पर क्षेत्रीय उप निरीक्षक प्रेम कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक रामप्रीत यादव ,उप निरीक्षक घनश्याम शुक्ला, हेड कांस्टेबल सुनील सिंह,सुजीत पांडे, संतोष शाह ,चंद्रभूषण यादव, विजय शंकर गौतम आदि की संयुक्त टीम ने ऑटो लिफ्टिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से दर्जनों वाहनों के ऑटो पार्ट्स बरामद हुए ।
पूछताछ में आरोपी अनूप कुमार सरोज ने बताया कि वह गाड़ियां चुराकर अहरक निवासी राजेंद्र को भेज देता था तथा राजेंद्र गाड़ियों को काटकर राम प्रताप सिंह उर्फ रामू को बेच देता था उक्त अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल किया है तीनों आरोपी वाराणसी के आसपास के गांव के रहने वाले हैं पूछताछ के बाद तीनों मुजरिमों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।