एसपी ने किया नगर के पूजा घाटों का किया निरिक्षण
अन्जनी राय
बलिया : छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने व बिल्थरा रोड नगर के बिचला पोखरा पर लगने वाले आस्था के महामेला के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने शनिवार देर शाम पब्लिक बैठक कर नगर के लिए ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया। नगर में सुबह से ही बड़े वाहन समेत दोपहिया वाहनों तक के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया। दोपहर में पहुंचे पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने नगर क्षेत्र के छठ पूजा के घाटों का निरिक्षण किया और अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगर में सुबह नौ से दो बजे तक चौधरी चरण सिंह तिराहा से रेलवे चौराहा तक दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया। फिर शाम चार बजे से छठ पूजन तक वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया। सुबह से ही जगह-जगह पुलिस तैनात कर दिया गया। इस दौरान अतिशबाजी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहीं। वहीं पुलिस ने छठ घाट व पोखरे पर भी भगवान सूर्य के प्रतिमा रखने पर किसी तरह के आपत्ति से इंकार किया, जिससे रविवार को सुबह बिठुआ मार्ग पोखरा, बिचला पोखरा समेत विभिन्न छठ घाटों परे भगवान सूर्य की प्रतिमाएं रख विधिवत पूजन अर्चन किया गया। बैठक में सीओ श्रीराम, उभांव थानाध्यक्ष जगदीश चंद्र यादव, चौकी इंचार्ज संतोष यादव, नायब तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप के अलावा नपं चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता, पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार गुप्त, पूर्व चेयरमैन डा. हरिप्रकाश गुप्त, समाजसेवी प्रशांत कुमार मंटू, सुनील कुमार टिंकू, बैजनाथ साहू, राजू जायसवाल, सभासद राममनोहर गांधी, सरदार महेंद्र सिंह, मुख्तार, समाजसेवी विनोद शर्मा, सुरजीत कुमार, अधिवक्ता देवेंद्र गुप्त, अशोक कुमार समेत काफी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।