Categories: Crime

बलिया – रेल के आरक्षण का खेल

राम मिलन यादव
बलिया. रेल मंत्री चाहे कितनी भी कोशिश कर ले रेलवे की छवि सुधारने की मगर कर्मी है की कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते है अपनी जेबे गरम करने का. विभाग जितना चाहे उतना दावा करे कि तत्काल टिकट प्रणाली सुधर गई है, मगर कर्मी है कि इसके सुधार की जगह कोई न कोई अलग रास्ता निकाल ही लेते है. पहले की अपेक्षा यह जुगाड़ कम होने के बजाये बढ़ता ही जा रहा है. आज हम आपको बलिया जनपद के बेल्थारा रोड रेल आरक्षण केंद्र का जायजा करवाते है.

प्रस्तुत चित्र आज सुबह काउंटर खुलने के ठीक बाद का है. यहाँ आपको एक पुलिस कर्मी भी दिख रहा होगा मगर लाइन की स्थिति बेलाइन ही दिखाई दे रही होगी. उसका कारण है यहाँ के दलाल. खिड़की खुलते ही काउंटर क्लर्क के हाथ में एक पर्ची रहती है जिस पर कुछ नंबर लिखा होता है. यह नंबर किसी के मोबाइल का या टिकट का नहीं होता है, यहाँ के दलाल अपना एक कोड बना रखे है, उसको जानकर भी हैरत होगी. ये कोड फार्म की स्थिति और खड़े लड़के की स्थिति दर्शाता है. इसपर 1 से 10 तक के नंबर लिखे होते है, काउंटर क्लर्क को इन नम्बरों पर तत्काल में कन्फर्म टिकट देना होता है क्योकि ये वो नंबर है जो उनको टिकट के मूल्य के अतिरिक्त भी सेवा प्रदान करता है.
यात्रियों ने हमको बताया कि यहाँ मुंबई के ट्रेनों हेतु टिकट की ज्यादा मारा मारी होती है. अगर आपने खुद काउंटर से टिकट बनवाया तो आपको सीट उपलब्ध नहीं होगी मगर यही टिकट आपने अगर दलाल के मार्फ़त बनवाया तो आपको सीट उपलब्ध होगी. ये खेल सिर्फ इस पर्ची पर लिखे नंबर का है. विभाग सब कुछ जानता है मगर उसने जैसे आंखे मूँद रखा है इन सब पर. यही नहीं अगर इन दलालों का आपने विरोध किया तो आपकी मुफ्त मालिश भी उपलब्ध है.
सब मिलकर टिकटों का बड़ा घोटाले की संज्ञा देते हुवे इसको एक बड़ा स्कैम कह सकते है. स्थानीय जीआरपी और रेल विभाग सब जानकर भी अंजन बना हुआ है और दलालों का खेल निरंतर जारी है जिसमे आम जनता पिस रही है. सूत्रों की माने तो ये टिकट के सौदागर पहले से बुक अपने टिकट का फिर मन माना किराया वसूल करते है. अब देखना होगा कि आखिर किस प्रकार रेल प्रशासन इस टिकट के गोल माल को रोकता है
pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

2 days ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

2 days ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

2 days ago