Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए घनश्याम को मिला एवार्ड

अम्बेडकरनगर। मैहर टाइम्स व सीमापुरी टाइम्स के संयुक्त तत्वाधान में बाल दिवस के मौके पर देर रात लखनऊ के कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली ऑडिटोरियम में आयोजित भारत के प्रौधौगिकी में बढ़ते कदम विषयक विचार गोष्ठी के दूसरे सत्र मे साहित्य, कला, संगीत व समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए देश भर के 52 विभूतियों को राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड व लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजा गया जिसमें अम्बेडकरनगर जिले के दो लोग शामिल हैं।

उनमें दुलहूपुर गांव निवासी घनश्याम भारतीय व राबीपुर कल्याणी निवासी राजन सुमन को भी यह एवार्ड दिया गया है। घनश्याम भारतीय को पत्रकारिता व राजन सुमन को समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। आयोजन समिति के चेयरमैन राम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर-प्रदेश सरकार की राजस्व राज्यमंत्री राजकुमारी कुशवाहा व अमेठी के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने सभी को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

घटने के बजाय बढ़ती जा रही परेशानियां, करेंसी के अभाव में नोट बदलने से कुछ बैंको ने खडे किये हाथ

लग रही लम्बी लाइने,
प्रभावित हो रहा दैनिक काम काज

अम्बेडकरनगर। नोट बंदी से उत्पन्न समस्या से निपटने के लिए सरकार भले ही कई कदम उठा रही है लेकिन लोगों की परेशानियां कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। घर में रखे 100 व 50 की नोटो के खत्म हो जाने के बाद हालात बिगड़ते जा रहे है। स्थिति यह है कि लोग सब कुछ छोड़कर सुबह से लाइन में लगने को मजबूर हो रहे है। सरकार द्वारा बैंको में रूपया बदलने का फरमान भी लोगों पर भारी पड़ रहा है। कारण कि ज्यादातर बैंको में छोटी करेंसी के अभाव में मंगलवार को रूपया नहीं बदला जा सका। सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बंैको में देखने को मिल रही है। धन के अभाव में यहां न तो नोट बदले जा पा रहे है और न ही लोगों को भुगतान ही हो पा रहा है। मांग व आपूर्ति में भारी अंतर के कारण हो रही परेशानी से आने वाले कुछ दिनों में भी लोगों को निजात मिलने की संभावना नहीं है।
गौरतलब है कि नोट बंदी की घोषणा के लगभग एक सप्ताह पूरे होने को हैं लेकिन स्थिति पटरी पर नहीं आ पा रही है। हर जगह अगर चर्चा है तो किस तरह फुटकर मिल पायेगा, इसी की चर्चा आम है। हर कोई अपनी दैनिक दिनचर्या चलाने के लिए किसी न किसी तरह से रूपया बदलने को परेशान नजर आ रहा है। इसके लिए वह हरसंभव रास्ता अपना रहा है। सुबह होते ही लाइन में खडे़ होकर रूपये बदलने की आस में लोगों का दैनिक कार्य प्रभावित हो रहा है। जिला मुख्यालय पर एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक सहित लगभग सभी बैंको के सामने लम्बी लाइने देखी गयी। कुछ बैंको ने छोटी करेंसी न होने के कारण रूपया बदलने से मना कर दिया। ग्रामीणांचलो में यह समस्या दिन प्रतिदिन गहराती जा रही है। प्रशासन भी सब कुछ छोड़कर बैंको के बाहर व्यवस्था को सुचारू बनाने में लगा हुआ है। सरकार के ऐलान के बावजूद बैंको में जगह की कमी के कारण दिव्यांगो व वृद्धो के लिए अलग से लाइन नहीं लग सकी। ऐसी स्थिति में सभी को एक ही लाइन मंे रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। बढ़ती महगाई के कारण नोट के बदले मिल रहे नोट ना काफी साबित हो रहे है।

एटीएम भी नहीं दे रहे साथ

अम्बेडकरनगर। बैंको के साथ-साथ एटीएम के बाहर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जो एटीएम चल रहे है वहां रूपया मिलने की आस में लम्बी लाइने लग रही है। हालांकि बहुत से लोगों को इससे निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। क्योकि उनकी बारी आने तक एटीएम खाली हो जा रहा है। जिला मुख्यालय पर अभी तक मुश्किल से आधा दर्जन एटीएम ही अभी तक संचालित हो सके है लेकिन केवल 100 रूपये की नोट होने के कारण वे भी कुछ देर तक ही चल पा रहे है। थोड़ी ही देर में एटीएम खाली हो जाने के कारण लोगों को फिर से निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। इस परेशानी से लोगों का दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है। नौकरी पेशा व्यक्ति भी सब कुछ छोड़कर ढाई अथवा साढ़े चार हजार रूपये मिलने की आस में लाइन मंे लगने को मजबूर हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों का एटीएम लगभग पूरी तरह ठप पड़े है। टाण्डा व जलालपुर में भी लोगों को इसी प्रकार की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

भाजपा नेता ने बैंको के बाहर पिलाया पानी

अम्बेडकरनगर। बैंको के बाहर लगने वाली लम्बी-लम्बी लाइनो से लोगो को हो रही परेशानी को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष व भाजपा नेता चन्द्र प्रकाश वर्मा ने अनूठी पहल शुरू की है। उन्होने जन सामान्य के लिए बैंको के बाहर बिस्कुट व पानी की व्यवस्था की है। एचडीएफसी बैंक के सामने चन्द्र प्रकाश वर्मा ने खुद ही लोगों को पानी पिलाकर इस नेक काम की शुरूआत की। पहले दिन उनके द्वारा एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक के सामने पानी का स्टाल लगाकर लोगों को बिस्कुट व पानी प्रदान किया गया। उन्होने बताया कि बुधवार को कुछ और बैंको के सामने भी बिस्कुट व पानी की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होने कहा कि उनका प्रयास होगा कि नगर पालिका क्षेत्र में स्थित सभी बैंको के बाहर लोगो की असुविधा को देखते हुए पानी की व्यवस्था करायी जायेगी। संभव है कि चन्द्र प्रकाश वर्मा के नक्शे कदम पर कुछ और लोग इस कार्य में सामने आयें।

भीमसेन ने प्रारंभ की समाजवादी सायकिल न्याय यात्रा

अम्बेडकरनगर। मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता भीमसेन पटेल निवासी रामनगर नरसिंहपुर न्याय प्राप्त करने व दिव्यांग उत्पीड़न रोकने व राजमणि द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाने की मांग को लेकर अपनी स्थगित समाजवादी साइकिल न्याय यात्रा का प्रारंभ कलेक्टेªट स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष दोपहर एक बजे किया गया।
उन्होने कहा कि राजमणि व उसके परिवार के साथ तहसील स्तर के राजस्व कर्मियों व थाना स्तर के पुलिस कर्मियों के विरूद्ध गुंडा एक्ट व दिव्यांग उत्पीड़न अधिकार अधिनियम 2014 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही करने और उपजिलाधिकारी सदर की अदालत से प्राप्त 229बी के मुकदमे में यथास्थित आदेश का उल्लघंन करके पूर्वक पुलिस के सहयोग से राजमणि द्वारा किये गये। अवैध कब्जे को हटवाने की मांग को लेकर समाजवादी साइकिल न्याय यात्रा मंगलवार से प्रारंभ की। उन्होने 200 किलो मीटर साइकिल यात्रा करके लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्ट राजस्व कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ राजमणि व उसके परिवार के विरूद्ध गुंडा एक्ट व दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2014 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाकर कार्यवाही करने की मांग करंेगे। उन्होने कहा कि उपजिलाधिकारी सदर के आदेश के अनुपालन के लिए आयुक्त फैजाबाद मंडल के आदेश 30 जुलाई 2016 पर कार्यवाही करवाने की मांग करेंगे।

अभा नाई महासभा ने विभिन्न मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन

अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय नाई महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष शिवपूजन नंद शर्मा के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टेªट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता बृजलाल नंद शर्मा ने तथा संचालन रामशंकर नंद शर्मा ने किया। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अति पिछड़ा नाई समाज को आवास, भूमि हीनो को भूमि, डा0 लोहिया आवास या निर्बल आवास आवंटन मुहैया किया जाये। कन्या विद्याधन, असाध्य रोग के मरीजों व विकलांगो को आर्थिक अनुदान और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्ड मुहैया किया जाये। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत मंे मुंडन संस्कार कार्य नाई गिरी कार्यशाला हेतु भूमि आवंटन किया जाये। इसके अलावां बीपीएल/अन्त्योदय योजना राशन कार्ड, स्वतः रोजगार, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पंेशन, समाजवादी पेंशन, बेरोजगारी भत्ता आदि मुहैया किया जाये। उन्होने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गयी तो संस्था मजबूर होकर 20 दिसम्बर को धरना प्रदर्शन करेगी। धरने में मुख्य रूप से राधेश्याम, सुरेश कुमार, जयइन्द्र, रामपलट, जयबली, आदि लोग मौजूद रहे।

जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

अम्बेडकरनगर। जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। आधे दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दे दी है। मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार रतनपुर निवासी पीड़ित पक्ष रेहाना (50) पत्नी मोहम्मद रशीद, मोहम्मद रशीद (52) पुत्र नजीर, सद्दाम (25) पुत्र मोहम्मद रशीद, शहनाज (15) पत्नी रशीद के घर के निकट जमीन का विवाद विपक्षी हफीज उल्लाह पुत्र मुराद अली, वकील पुत्र मुराद अली, अजहर पुत्र नजीर, आफत पुत्र अजहर से चल रहा था। मंगलवार को पैमाइश होनी थी। अचानक दोनों पक्षों में जमीनी रंजिश के चलते विपक्षियों ने गाली गलौज देते लाठी डंडो व धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पीड़ित पक्ष ने विपक्ष के विरूद्ध थाने में तहरीर दे दी है।

सड़क दुर्घटनाओं में नौ घायल, एक रेफर

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानांे पर हुई सड़क दुर्घटना में जहां नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये वहीं एक अधेड़ को रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानान्तर्गत सदरपुर निवासी पंकज (30) पुत्र रामसागर (55) अपने पिता के साथ मंगलवार की सुबह मोटर साइकिल से सुल्तानगढ़ जा रहे थे। बरियावन बाजार के निकट विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये जहां रामसागर की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में टाण्डा थानान्तर्गत दरवेश निवासी बिहारी यादव (40) पुत्र संजू सोमवार की शाम मोटर साइकिल से अपने गांव के निकट बाजार से लौटते समय अचानक सामने आये साइकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्यसड़क दुर्घटना में अकबरपुर थानान्तर्गत मुरादाबाद निवासी मोहम्मदअनीस (20) पुत्र अल्लावेग, उक्त थानान्तर्गत इस्माइलपुर निवासी आनंद मिश्रा (19) पुत्र सत्यप्रकाश, सम्मनपुर थानान्तर्गत अशाफापुर निवासी आकांक्षा (पांच) पुत्री रवीन्द्र, उक्त थानान्तर्गत लगड़ीपुर निवासी सरिता (25) पत्नी पुनवासी, उपरोक्त थानान्तर्गत प्रियंका (15) पुत्री मंशाराम, उपरोक्त थानान्तर्गत इंदे्रश (20) पुत्र मंशाराम मंगलवार की शाम कहीं जाते समय घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

अधिग्रहण के विरोध में किसानों ने किया मार्ग जाम, एसडीएम को ज्ञापन देकर की उचित मुआवजे की मांग

बसखारी, अम्बेडकरनगर। नेशनल हाईवे 233 के निर्माण मे प्रशासन व निर्माण मे लगे कर्मचारियो एवं अधिकारियो के अड़ियल रवैये का पीड़ित किसानों ने किसान मुआवजा सर्घष समिति के बैनर तले भोजपुर मे स्थित प्लान्ट कैम्प वेस के निकट सैकड़ों किसानों ने धरना देकर उचित मुआवजे की माँग को दोहराया व प्रशासन के सहयोग से जोर जबरदस्ती किये जा रहे निर्माण की आलोचना भी किया।
किसानों की समस्याओ का निस्तारण न होने को लेकर किसानों ने धरना शुरू किया। धरने मे आज सैकड़ों की संख्या मे किसानों ने पहुँच कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। धरने को सम्बोधित करते हुए किसान नेता श्रीराम वर्मा ने कहा कि शासन-प्रशासन किसानों की समस्या को गम्भीरता से नही ले रहा है। किसानों को उनकी जमीनो का मुआवजा बढाये जाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियो के द्वारा बार बार केवल आश्वासन ही दिया जा रहा हैं। यदि प्रशासन ने शीघ्र ही इस पर निर्णय नही लिया तो हमारा संगठन, किसान यूनियन व अन्य संगठनो के सहयोग से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगा। धरने को ओमप्रकाश वर्मा, रणजीत कुमार जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, निजामुद्दीन, मो शिब्ली, नजीब अली, परशुराम पटेल, खेदू निषाद, सुनील कुमार सहित कई किसानों ने सम्बोधित करते हुए प्रशासन के सौतेले व्यवहार की निन्दा करते हुए मुआवजा बढाये जाने की माँग की। पहले तो धरने को असफल करने के लिए प्रशासन ने फौजी मेवालाल निषाद को हिरासत मे ले लिया, जिससे किसान आक्रोशित हो उठे। किसी भी गम्भीर स्थित से निपटने के लिए मौके पर पुलिस के साथसाथ पीएसी की संख्या भी इस बात की तरफ संकेत कर रही थी ममला कभी भी गम्भीर हो सकता है। धरना स्थल पर मौके पर पहुँचे सीओ आलापुर राजेन्द्र कुमार सिंह व एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने ज्ञापन लेकर आक्रोशित किसानों को उनकी समस्याओ का निस्तारण कराने का आश्वासन देकर धरने को समाप्त कराया, हिरासत मे लिए गये फौजी को छोड़ने का निर्देश भी दिया। धरने मे हरिबंश शुक्ला, अब्दुल अजीज, मनोज शुक्ला, सुभावती, प्रभावती, राजेश कुमार, हरीलाल, श्रद्धानन्द शुक्ला, गनपत, रामअशीष यादव, प्रमोद सहगल आदि सैकड़ों की संख्या मे किसान मौजूद रहे।

बैंको में उमड़ी उपभोक्ताओं की भीड़

आलापुर, अम्बेडकरनगर। एक दिन अवकाश के बाद खुले बैंकों में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नोट बंदी के चलते उमड़ी उपभोक्ताओं की भीड़ देर शाम तक बैंकों के सामने अपने इंतजार की आस में लगी रही। इस बाबत सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए थे। आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा तथा भारतीय स्टेट बैंक एवं यूनियन बैंक जहांगीरगंज की शाखा में भीड़ का आलम यह रहा कि सुबह नौ बजे से ही भीड़ गेट के बाहर से लग कर रोड तक पहुंच गई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट को अवैध करार देते हुए बंद कर दिया था जिसके बाद नोट बदलने एवं धन निकासी के लिए लोगों की भीड़ बैंकों पर उमड़ रही है। पांच दिन बाद भी हालात सुधर नहीं सकते हैं और उपभोक्ताओं की भीड़ बैंक को पर अपने बारी के इंतजार में लगी रहती है।

तहसील दिवस में पहुंचे कम फरियादी,यहां भी दिखा नोट बंदी का असर

आलापुर, अम्बेडकरनगर। नोट बंदी का असर तहसील दिवस पर भी दिखा और कम संख्या में ही फरियादी तहसील दिवस में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे और अधिकांश भीड़ बैंकों में ही जमा रही। मंगलवार को आलापुर में आयोजित तहसील दिवस जिलाधिकारी वैभव प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। तहसील दिवस में कुल 176 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे जिनमें से महज पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका और बाकी शिकायतें जांच के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप दी गई। तहसील दिवस में मौजूद कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी वैभव प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि शिकायतों का समय से निपटारा कर त्वरित कार्रवाई करें जिससे  किसी शिकायत की पुनरावृत्ति ना हो उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायतों में लापरवाही अक्षम्य होगी। तहसील दिवस में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व भूमि विद्युत जल एवं दीवानी से संबंधित रही। उक्त मौके पर पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ मोहबिदुल्ला, एसडीएम विनय कुमार गुप्ता, सीओ राजेंद्र सिंह के अलावां सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं तक विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रधान संघ ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

आलापुर, अम्बेडकरनगर। तहसील दिवस के मौके पर आलापुर पहुंचे जिलाधिकारी वैभव प्रकाश श्रीवास्तव को प्रधान संघ प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न जन समस्याओं के बाबत ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलराम, प्रधान संघ अध्यक्ष घनश्याम यादव, प्रधान कमलेश निषाद, गंगाधर दूबे, रामसेवक, संदीप मौर्या, रामसमुझ ने जिलाधिकारी वैभव प्रकाश श्रीवास्तव को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें सूखा राहत के बकाया धन का अविलंब वितरण कराया जाए, राशन कार्ड का वितरण लेखपाल की देखरेख में किया जाए, 14वां वित्त आयोग पर अघोषित रोक हटाई जाए तथा राशन कार्ड में छूटे पात्र व्यक्तियों का नाम शामिल किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया जिस पर जिलाधिकारी वैभव प्रकाश श्रीवास्तव नें जल्द ही समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया है।

विद्यालय में आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

आलापुर, अम्बेडकरनगर। बाल दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को सेंट जेवियर्स स्कूल बहरामपुर रामनगर में विभिन्न क्रीडा एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नौनिहाल बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए प्रतिभा का लोहा मनवाया। बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक बुद्धिराम यादव ने कहा कि बच्चे ही देश के कर्णधार आधार होते हैं। शिक्षकों को चाहिए बच्चों को खेलकूद व अन्य व्यवहारिक ज्ञान दे। शिक्षकों को अपने नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देकर समाज का सशक्त नागरिक बनाना चाहिए जिससे देश आगे बढ़ सके। विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में बाल कलेक्टर में प्रेरक आनंद एवं कनिष्क असफल रहे तथा बनी बैटिंग में शिवम्, शिवांशु, आदर्श को सफलता मिली। हैंगआउट्स में अनुराग, निखिल, अभिनव जहां अग्रणी रहे वहीं इस फोन बैलेंसिंग में आरजू, खुशी, अन्नया को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अमृता सिंह ने किया। कार्यक्रम में अल्लामा, दिवस राय, रवींद्र, देवा समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

नगर में बैंको के बाहर लगी लम्बी लाइन,दिनभर परेशान रहे उपभोक्ता

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवकाश होने से नगर के बैंको में ताले लटके होने से मंगलवार को भोर से ही सभी बैंको में पांच सौ व एक हजार रूपये के नोट बदलने की लम्बी-लम्बी लाइने लग गयी।
नगर के भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई, सेंट्रल बैंक, बैंक आफ बडौदा, महाराष्ट्रा बैंक, बैंक आफ इंडिया के एटीएम मंे मंगलवार को कैश न होने से पैसा निकालने के लिए इधर-उधर के एटीएम पर भटकते रहे। बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम में करीब डेढ़ बजे कैश डाला गया। कुछ ही देर बाद उसकी मशीन खराब हो गयी पुनः एटीएम का शटर बंद हो गया। आईसीआईसीआई के एटीएम में करीब दो बजे जैसे कैश वैन आई तुरंत लम्बी लाइन लग गई। कैश की कमी के कारण बैंक आफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, महाराष्ट्रा बैंक से किसी प्रकारकी निकासी नहीं हुई जबकि यूनियन बैंक ने खाते से सिर्फ दो हजार रूपये उपभोक्ता को दे रहे थे। पुराने पांच सौ व हजार के नोटो को एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक एवं आईसीआईसीआई बदल रहे थे जबकि अन्य बैंक नोट नहीं बदल रहे थे। पुराने हजार और पांच सौ के नोट जमा करने एवं खाते से आहरण करने का कार्य पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक एवं बैंक आफ बडौदा करते रहे। बैंको के सामने जहां उपभोक्ताओं की भीड़ रही वहीं तमाशबीनों की भी भीड़ रहने से आवागमन बाधित रहा जिससे पुलिस बल को काफी मेहनत करनी पड़ी।

झारखंड मंदिर में मनायी गयी देव दीपावली

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर नगर के प्राचीन देवस्थान झारखंड महादेव मंदिर में हर्षोल्लास के साथ देव दीपावली मनाया गया। हजारों दीपो एवं रंग विरंगी झालरो से सभी देव स्थानों को जगमगाया गया। भव्य महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण हुआ।
नगर के प्राचीन देव स्थान झारखंड महादेव मंदिर परिसर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ परंपरागत ढंग से कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर सोमवार को दवे दीपावली का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सोमवार को सायंकाल देवाधिदेव गौरी शंकर प्रथम पूज्य गणेश जी, कार्तिके महाराज, दुर्गा जी, पावर्ती जी, हनुमान जी आदि देवताओं का भव्य श्रृंगार कर विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात सभी देवताओं के स्थानों को हजारों दीपो और झालरो से जगमगाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिला, पुरूषो और बच्चों ने भगवान के दर्शन पूजन कर कार्यक्रम में शामिल रहे। श्रद्धालुओं की उपस्थिति में महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया। देव दीपावली का आयोजन माथगेड मंदिर, रामजानकी मंदिर, हनुमान मंदिर में भी दीपो की सजावट के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक सभी मंदिरो में दर्शन पूजन किया यह कार्यक्रम काफी रात्रि तक चला।

न्यायालय के आदेश पर हत्या कर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर अंतर्गत पूरावक्स राय गांव निवासी राजेन्द्र के पिता मंशाराम ने गांव के वीरेन्द्र कुमार शर्मा से कुछ समय पूर्वक 10 हजार रूपये उधार लिया था लेकिन उस वक्त उधार रूपया नहीं दे पाये जिससे 12 दिसम्बर 2013 को दिन में 10 बजे वीरेन्द्र कुमार शर्मा व उनके लड़के राकेश कुमार शर्मा व बुद्धिराम, मंशाराम को उक्त बकाया धन मजदूरी करके चुकता करने की बात कहकर ले गये। मंशाराम के वापस न आने पर वीरेन्द्र कुमार शर्मा आदि से पूछने पर बताया कि मंशाराम कुछ मजदूरी करके कुछ बकाया चुकता किया है अभी और बाकी है। तब से मंशाराम गायब है। उनकी तलाश किया गया कोई पता नहीं चला। हत्या कर शव को गायब करने की आशंका करते हुए मंशाराम के पीड़ित पुत्र राजेन्द्र कुमार ने पुलिस को सूचना दिया कोई कार्यवाही न होने से पुलिस अधीक्षक से फरियाद किया उस पर कोई कार्यवाही न होने पर न्यायालय से कार्यवाही हेतु याचना किया। थानाध्यक्ष बेंचू सिंह यादव ने बताया कि एसीजेएम के आदेश पर राकेश कुमार शर्मा, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, बुद्धिराम निवासीगण पूरावक्स राय के खिलाफ हत्या व हत्या कर शव गायब करने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है।

विद्यालय में आयोजित हुआ बाल मेला

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। टाण्डा नगर क्षेत्र के अंतर्गत गिरिजा शिक्षा समिति द्वारा संचालित जीडीएचएस अकादमी व गिरिजा लघु मा0 विद्यालय तथा गिरिजा देवी हरदेव सिंह उ0मा0 विद्यालय ने संयुक्त रूप से बाल मेले का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर दीप प्रज्जवलित कर एबीएसए अशोक गौतम द्वारा शुरू कराया गया। इसके पश्चात विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाकर बाल मेले में आये हुए अतिथियों को मेले का आनंद दिलाते रहे। इसी क्रम में उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तमाम प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जो आकर्षण के केन्द्र बने रहे। आगे बताते चले कि गिजिा लघु मा0 विद्यालय के प्रबंधक डा0 नृपेन्द्र सिंह श्रीवास्तव एवं प्रधानाध्यापिका रीता वर्मा तथा गिरिजा देवी हरदेव सिंह उ0मा0 विद्यालय की प्रधानाचार्या शशिकला सिंह सभी ने मिलकर बाल मेले में आये हुए अतिथियों को मेले का आनंद दिलाया। इसी क्रम मंे गिरिजा लघु मा0 विद्यालय के सहायक अध्यापक जियालाल वर्मा, विजय बहादुर, अवधेश कुमार, शेरबहादुर, पुरूषोत्तम, रमेश, प्रवोध, मायाराम, रवि कुमार, अरूण कुमार, प्रतीक्षा, वंदना, संतोष तिवारी, रहनुमा, अनीसा, पुष्पलता, अभिताब श्रीवास्त आदि का सहयोग कार्यक्रम में लगातार मिलता रहा। कार्यक्रम का संचालन आशा जायसवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा को ध्यान में  रखते हुए कार्यक्रम के शुभारंभ से लेकर अंत कराने का कार्य इनका सराहनीय रहा।

वाराणसी ने बलिया को चार शून्य से हराया

अम्बेडकरनगर। जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित एचडब्ल्यू जान मेमोरियल आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान बीएन इंटर कालेज के मैदान में तीसरे दिन मुख्य अतिथि डा0 बीडी वर्मा उन्हे पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
तीसरे दिन का मैच डीएफए गोरखा रेजीमेंट संेटर वाराणसी तथा माडल फुटबाल क्लब व डीएफए बेलथरा बलिया के मध्य खेला गया। वाराणसी ने बलिया पर चार गोल से जीत दर्ज की। वाराणसी ने जहां चार गोल किया वहीं बलिया एक भी गोल नहीं कर सकी। सेकेंड हाफ में वाराणसी की ओर से गणेश थापा ने पहला गोल 50वें मिनट मंे, अर्जुन क्षत्रिय ने 76वें मिनट में, सुनील थापा ने 78वें मिनट में और गणेश थापा ने पुनः 88वें मिनट में शानदार गोल किया। तमाम प्रयासों के बावजूद बलिया की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। प्रतियोगिता में परिवेक्षक के रूप में उत्तर-प्रदेश फुटबाल संघ की ओर से सरदार अजीत सिंह मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में अशोक सिंह, राजा उल्लाह, अशगर अली तथा नरेन्द्र पाल शामिल रहे। इस दौरान संरक्षक पवन पांडेय, चिकित्सक डा0 केके मौर्या, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे। इस मौके पर अध्यक्ष अरशद खान, सचिव गिरिजा शंकर सिंह, नवीन जान, घनश्याम गुप्ता, नाजिम हुसैन, श्रीपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

आरक्षी से उपनिरीक्षक बने पुलिस कर्मी

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने आरक्षी से उपनिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति पाने वालों के कंधे पर स्टाल लगाकर उनको शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक ने इसके साथ-साथ उन सभी को मिठाईयां खिलाकर जिलाधिकारी से भी परिचित होते हुए शुभकामनाएं दिये। प्रोन्नति पाने वालों आरक्षियों में आरक्षी रमाकांत, जयराम, संतोष कुमार गिरी, अतर सिंह, महेन्द्र यादव, सदरूद्दीन खां, रामसुंदर, राकेश दीक्षित, शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी आदि शामिल रहे। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

लाइन पर मिली महिला के शव की हुई पहचान, बभनगवां की कंचन थी मृतका

अम्बेडकरनगर। दो दिन पूर्व अकबरपुर थानान्तर्गत अरियौना गांव के निकट रेलवे लाइन पर मिले क्षत विक्षत महिला के शव की पहचान हो गयी है। महिला ने पति की गंदी आदतो से तंग आकर ऐसा कदम उठाया था। गौरतलब है कि गत शनिवार की तड़के अकबरपुर थानान्तर्गत अरियौना गांव के निकट रेलवे लाइन पर लगभग 35 वर्षीय महिला का शव पाया गया था। पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। रविवार की देर शाम थाने पहुंचे परिजनों ने उसके कपड़े से उसकी पहचान की। मृतका महिला अकबरपुर थानान्तर्गत बभनगवां निवासी अमरजीत राजभर की पत्नी कंचन थी। बताया जा रहा है कि वह अपने पति के गंदी आदतो से परेशान हो उठी थी। उसका पति शराब का आदती था। आये दिन उसे मारता-पीटता था। घटना के एक दिन पूर्व कंचन के जेवरात उसने बंेच लिए थे जिसको लेकर पति-पत्नी के मध्य झगड़ा हुआ था। घर वालों के मुताबिक कंचन शनिवार की तड़के लगभग तीन बजे के आस पास घर से निकली थी।

टीम गठित

अम्बेडकरनगर। शासन ने 500 व 1000 रूपये के नोट बन्द होने के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कंट्रोल रूम का गठन किया है। केंद्र सरकार के निर्देशों का क्रियान्वयन कराने के लिए गठित कंट्रोल रूम में क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ मोबाइल नम्बर 9007042026, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति उत्तर-प्रदेश फोन 0522-6677725, 6677726, 6677730 के अलावां डाक विभाग में निदेशक, डाक सेवाएं विवेक कुमार दक्ष व सहायक निदेशक डाक, एससी पांडेय, संस्थागत वित्त, बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय, लखनऊ को शामिल किया गया है।

आचार संहिता अनुपालन के लिए टीम गठित

अम्बेडकरनगर। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को दृष्टिगत रखते हुए विगत निर्वाचनों की भांति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के उद्देश्य से एमसीसी टीमो का गठन किया जाना आवश्यक है। वैभव श्रीवास्तव जिला मजिस्टेªट निर्वाचन अधिकारी एमसीसी टीमो का गठन करते हुए विभिन्न तालिका के स्तम्भ 02 में अंकित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्तम्भ तीन/पांच में अंकित अधिकारियो को एमसीसी टीम का सदस्य नियुक्त करते हुए आदेशित किया गया। एमसीसी के लिए गठित टीम विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये आदेशो तथा निर्देशो का पालन कराने के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।

संक्षेप-
1. पुरूष झुलसा

अम्बेडकरनगर। महरूआ थानान्तर्गत कसरा निवासी राजेन्द्र (38) पुत्र शम्भूनाथ मंगलवार की सुबह अपने घर पर अज्ञात कारणों से अचानक आग की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गये। परिजनों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago