कानपुर सेंट्रल स्थित एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता सदस्य मंडल रेल सलाहकार समिति उत्तर मध्य रेलवे बीडी राय ने आयोजित की जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता में बीडी राय बताया कि 4.11.2016 को इलाहाबाद में होने वाली रेल सलाहकार समिति की बैठक में मेरे द्वारा निम्नलिखित सुझाव दिए जाने है
जिनका मैं समाधान कराने का प्रयास करूंगा प्रत्येक प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाए तथा उनका रखरखाव प्राइवेट एजेंसी को दिया जाए कानपुर सेंट्रल में चढ़ने के लिए विद्युत सीढ़ियों का निर्माण हो चुका है उसी तरह उतरने वाली सीढ़ियों का निर्माण कराया जाए कानपुर सेंट्रल में घंटाघर की ओर सुंदरीकरण का कार्य कराया जाए तथा पार्कों का सुंदरीकरण किया जाए जीआरपी के कार्यों को देखते हुए उनकी रेल विभाग की उपयोगिता की समीक्षा कीजिए प्रयाग से कानपुर आने वाली गाड़ी नंबर 14101 तथा 14102 के समय में परिवर्तन किया कानपुर से इलाहाबाद जाने वाली 22442 एवं 22441 कानपुर इलाहाबाद सुपरफास्ट गाड़ी सुपर फास्ट की श्रेणी में नहीं है वह 6 से 7 घंटे में इलाहाबाद पहुंच रही है और यात्रियों से सुपरफास्ट का किराया लिया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है सीपीसी माल गोदाम जहां से रेल विभाग को भारी आमदनी होती है वहां की सड़कों की स्थिति दयनीय है तथा वहां का माल भी खुले में पड़ा रहता है जिससे माल का नुकसान व चोरियां हो रही है सीपीसी माल गोदाम में अपराधों का अड्डा बनता जा रहा है उसको मथुरा का दूसरा जवाहरबाग बनने से रोका जाए कानपुर सेंट्रल से लखनऊ की ओर जाने वाली गाड़ियां गंगा घाट स्थित पुल के जीर्णोद्धार के कारण कानपुर से लखनऊ की ओर जाने वाली कुछ गाड़ियां बंद रहेंगी तथा कुछ गाड़ियों को उन्नाव से चलाए जाने की योजना है मेरा सुझाव है कि गंगा घाट से लखनऊ की ओर कुछ मेमो ट्रेनों को चलाया जाए ताकि दैनिक यात्रियों को कठिनाई न हो सके।