Categories: Crime

राहुल गांधी व अन्‍य नेताओं को हिरासत में लेकर सोशल मीडिया पर घिरी नरेंद्र मोदी सरकार

वन रैंक वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिक की आत्‍महत्‍या पर दिल्‍ली की सियासत खासी गर्मा गई है। बुधवार को नाटकीय घटनाक्रम में राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल जाकर पीड़‍ित परिवार से मिलने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी को भीतर जाने की इजाजत नहीं दी गई। जब उन्‍होंने जबर्दस्‍ती करनी चाही तो दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया।

गांधी को करीब दो घंटे तक थाने में बिठाए रखा गया। इस प्रकरण में राहुल गाँधी ने कहाकि ‘यह पहली बार है कि हमें पूर्व जवान के परिजनों से नहीं मिलने दिया गया। यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है।’ इस बीच थाने में पुलिसकर्मियों पर गुस्‍साते राहुल गांधी का वीडियो भी सामने आया, जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। दो घंटे बाद जब राहुल को रिहा किया गया था तो वे कांग्रेस नेताओं के साथ दोबारा पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने पहुंच गए। जहां उन्‍हें फिर से हिरासत में ले लिया गया। दिल्‍ली पुलिस ने अपनी कार्रवाई पर सफाई देते हुए कहा कि अस्‍पताल प्रदर्शन करने की जगह नहीं है। एसीबी चीफ एमके मीणा ने कहा- ”यह अस्पताल है, प्रदर्शन करने की जगह नहीं। राहुल गांधी को इसलिए हिरासत में लिया गया है, क्योंकि उन्हें अंदर ना जाने की सलाह देने के बावजूद वे अस्पताल में घुसने की कोशिश कर रहे थे।”

जो भी हो इस घटनाक्रम में सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार की फजीहत करके रख दिया है. सभी तरफ केंद्र सरकार की निंदा हो रही है. वही सरकार के समर्थक सोशल मीडिया पर मूक दर्शक की स्थिति में है
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago