Categories: Crime

स्कार्पियो से बालिका व् कमांडर से वृद्ध की मौत-मां-बेटे समेत चार लोग घायल

अखिलेश सैनी
बलिया :सोमवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटनाओं में एक वृद्ध समेत दो लोगों की मौत हो गयी,जबकि चार लोग घायल हो गये। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराया। पहली घटना दुबहर थाना अंतर्गत उदयपुरा ढाला के समीप की है। सोमवार को बाइक एवं कमांडर जीप की टक्कर में बिहार के सिवान बेलुआसा गांव निवासी रविंद्र नाथ तिवारी (58) पुत्र स्वर्गीय दरोगा तिवारी की मौत हो गयी। रविंद्र नाथ तिवारी बक्सर में रह कर पढ़ रही अपने पौत्री निशि (18) को बाइक से अपने गांव ले जा रहे थे कि बैरिया के तरफ से आ रही कमांडर जीप ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार रविंद्र नाथ तिवारी एवं उनकी पौत्री निशि गंभीर रूप से घायल हो गयी।पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रविंद्र नाथ तिवारी की मौत हो गई।घायल निशि का इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के करमौता गांव निवासी विद्या उर्फ गुडिया (13) पुत्री रणजीत सोमवार को सड़क पार कर रही थी,की स्कार्पियो की चपेट में आ गयी। सीएचसी सिकन्दरपुर से रेफर होकर जिला अस्पताल आयी विद्या की मौत हो गयी।
इसी थाना क्षेत्र के शेखपुर चट्टी पर सहतवार थाना क्षेत्र के सहतवार निवासी अमित वर्मा (25 ) व उसकी मां विमला देवी (4O) सड़क पार कर रहे पांच बर्षीय अंशु  पुत्र अजय चौरसिया को बचाने में उसके साथ ही घायल हो गये। सीएचसी सिकंदरपुर के चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल अंशु को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago