Categories: Crime

राशन वितरण प्रणाली में सख्त हुए डीएम, विपणन अधिकारी को दी चेतावनी

अन्जनी राय
बलिया : कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस के तेवर काफी सख्त दिखे। राशन से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कईयों के पेच कसे। जिला विपणन अधिकारी की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कड़ी चेतावनी दी। कहा अगर किसी भी राशन दुकान पर कोई लापरवाही सामने आती है तो वहां तैनात पर्यवेक्षणीय अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। पर्यवेक्षणीय अधिकारी वितरण के दिन दुकान पर अवश्य रहें।

जिलाधिकारी ने राशन से जुड़े विभागों की बैठक में राशन कार्डाें की फी¨डग व सत्यापन कार्य में धीमी प्रगति पर समस्त खंड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए तथा बैरिया व मुरली छपरा के बीडीओ को कड़ी फटकार लगायी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली, त्रिस्तरीय चेकिंग व्यवस्था सहित कई बिंदुओं की समीक्षा की। समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गोदामों से आमद, स्टाक व निर्गमन नियामानुसार ही हो। त्रिस्तरीय सत्यापन व्यवस्था को भी सही ढ़ंग से संचालित करने का निर्देश दिया। कहा जिलाधिकारी ने दुकान नियुक्ति के बावत भी जिलापूर्ति अधिकारी से आवश्यक जानकारी ली। रिक्त दुकानों या नई ग्राम सभाओं में रिक्त दुकानों के आवंटन के लिए 11 नवंबर को गांवों में खुली बैठक कर प्रस्ताव तैयार किया जाए। निर्देश दिया कि अनियमितता मिलने पर अगर किसी दुकान का निलंबन होता है तो साथ में दुकानदार पर एफआईआर भी कराया जाए। आपूर्ति शाखा प्रवर्तन कार्य में तेजी बनाये रखें। बैठक में आईजीआरएस व तहसील दिवस पर लंबित मामलों को भी तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी एसडीएम, बीडीओ सहित राशन से जुड़े विभाग मौजूद थे।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago