वेदप्रकाश शर्मा/अन्जनी राय
घोघरा में फिर धमके अग्निदेव, दो परिवारों को किया बेघर।
बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के घोघरा (मलप) में दूसरे दिन शुक्रवार को भी अग्निदेव ने तबाही मचायी। घटना में दो परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया। दो गाय झुलस गयी। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
बताते चलें कि घोघरा निवासी सुरेश चौहान दिन में 10 बजे के लगभग अपने पशुओं को पलानी में बांधकर खेत में धान की फसल इकट्ठा करने चला गया। किसी तरह बाहर अलाव से उड़ी चिंगारी ने उसकी पांच रिहायशी झोपड़ियों को आगोश में ले लिया। आग की लपटों ने झोपड़ी के सामने स्थित गुड़िया पत्नी अखिलेश चौहान की पक्के भवन को भी चपेट में लिया। आग से सुरेश के रिहायशी झोपड़ी और गुङिया के मकान में रखे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में दो गाय झुलस गयी।
बोलेरो और टेंपो में टक्कर, 3 लोग घायल।
बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गाँव के पास बोलेरो और टेम्पू में आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें टेंपो पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो। घटना होते ही आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। तीनों की हालत गंभीर है, जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जवहीं अग्नि काण्ड के आरोपी को पुलिस ने दबोचा।
बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के जवही दियर में गत 1 नवम्बर के दिन हुई अग्नि काण्ड घटना में वांक्षित अभियुक्त भुवाल पुत्र दुधन को शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर एसआई उमेश चंद्र यादव अपने दल बल के साथ मिलकर दबोच लिया और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।