Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

भाजपाईयों ने जलपान की करायी व्यवस्था

अम्बेडकरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के सराहनीय प्रयास में सहयोग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी अकबरपुर नगर मंडल द्वारा बैंको पर लगी जनता की कतारो के सहयोग के लिए नगर अध्यक्ष ज्ञान कुमार मोदनवाल के नेतृत्व में नगर के विभिन्न बैंको के सामने भाजपाईयों ने जलपान की व्यवस्था करायी।
भाजपाईयों ने जनमानस को इस सराहनीय कार्य में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया तथा कैम्प के दौरान आये नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा ने कतार में खडे़ लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के इस कदम से भ्रष्टाचारियों की रातो की नींद हराम हो गयी है। उन्होने कतार में खड़े लोगो को जल पिलाकर सराहनीय कार्य किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष रामबहल वर्मा, नगर महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, विवेक पांडेय, महेन्द्र गौड़, कलीखान, धनन्जय श्रीवास्तव, कुलदीप विश्वकर्मा, अनिल सिंह, श्रेयांश वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

किसानों में बांट रहे फुटकर

अम्बेडकरनगर। भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री विनोद सिंह के अलावां कुछ अन्य भाजपा नेता किसानों की समस्याओं को सुलझाने के प्रयास में लगे हुए है। बैंक से संभव धनराशि निकालकर वे उसे जरूरतमंद किसानों में बदलने का काम कर रहे है। विनोद ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि खेती के कार्य में जुटे किसानों को खाद पानी के लिए फुटकर रूपये की व्यवस्था करा दी जाये। उन्होने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव हाथ बटा रहे है।

सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगो की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर थानान्तर्गत परिनाथपुर निवासी गेदा (75) पत्नी बरसाती बुधवार की सुबह अपने गांव के निकट पैदल जाते समय अचानक पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गयी। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में टाण्डा थानान्तर्गत नेहरूनगर निवासी एनुलहक (40) पुत्र करीमुल्लाह बुधवार की सुबह अपने घर से मोटर साइकिल से गांव के निकट बाजार में जाते समय अचानक सामने आये साइकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना मंे अकबरपुर थानान्तर्गत कटरिया याकूबपुर निवासी रामजीत (60) पुत्र विश्राम, जलालपुर थानान्तर्गत मीरापुर निवासी आशाराम (28) पुत्र अशोक, अकबरपुर थानान्तर्गत सदरपुर निवासी रामफेर (75) पुत्र सिक्खू मंगलवार की देर शाम कही जाते समय घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

जहरीला पदार्थ खाने से दो की हालत गंभीर

अम्बेडकरनगर। जहरीला पदार्थ खा लेने के कारण दो लोगों की हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर थानान्तर्गत पहाड़पुर निवासी राजन (16) पुत्र भीम बुधवार की सुबह अपने घर पर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लेने से हालत गंभीर हो गयी। गंभीरावस्था में परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरी घटना अकबरपुर थानान्तर्गत बरधाभिउरा निवासी विक्रम पटेल (26) पुत्र आशाराम मंगलवार की देर शाम अपने घर पर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लेने से हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

बक्सर बिहार की शानदार जीत, भभुआ को पांच गोल से हराया

अम्बेडकरनगर। जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित एचडब्ल्यू जान मेमोरियल आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान बीएन इंटर कालेज के मैदान में चैथे दिन मुख्य अतिथि गोमती पैलेस के निदेशक शोभाराम वर्मा रहे।
चैथे दिन का मैच मां कामाख्या क्लब बक्सर बिहार एवं डीएफए कैमूर भभुआ के मध्य खेला गया। बक्सर टीम द्वारा पांच फुल गोल किया गया जबकि डीएफए कैमूर भभुआ की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। बक्सर बिहार ने पांच गोल से शानदार जीत दर्ज की। निर्णायक मंडल में मोहम्मद इफ्तेखार खान गाजीपुर, रमेश जैसल वाराणसी, अबूजल खान मऊ तथा नरेन्द्र पाल मेरठ शामिल रहे। पर्यवेक्षक के रूप मंे सरदार अजीत सिंह मौजूद रहे। उद्घोषक कार्य सभाजीत वर्मा व गिरिजा शंकर सिंह ने किया। नाक आउट मैच में बक्सर की टीम शुरू से ही हाबी रही। उसके खिलाड़ी मुजाविर ने 17 और 41वें मिनट पर, विश्वजीत ने 51वें मिनट में, मोहम्मद नासिर ने 68वें तथा डब्ल्यू ने 82वें मिनट में गोल किया। इस दौरान संरक्षक पवन पांडेय, चिकित्सक डा0 केके मौर्या, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे। इस मौके पर अध्यक्ष अरशद खान, सचिव गिरिजा शंकर सिंह, नवीन जान, घनश्याम गुप्ता, नाजिम हुसैन, श्रीपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

घंटो लाइन में लगकर बारी का इंतजार करते रहे उपभोक्ता
नोट बंदी के बाद उपजी समस्या लगातार बरकरार
एटीएम मशीनों में भी धन की कमी

अम्बेडकरनगर। पांच सौ व एक हजार रूपये के नोट बंद होने के बाद से सभी बैंक शाखाओं पर ग्राहको की भीड़ कम नहीं हो रही है। बुधवार को सभी बैंक शाखाओं पर लम्बी कतार में लोग खड़े देखे गये। बैंक खुलने के पूर्व से ही लोगो की लम्बी कतार लग गयी। वहीं नगर के तमाम एटीएम मशीनों के बाहर पैसा निकालने के लिए लोगों की भारी भीड़ लम्बी कतार में देखी गयी।
नगर में अधिकांश एटीएम मशीनों में पैसा न होने से लोगो को काफी मुश्किले उठानी पड़ रही है। दिनभर पैसा बदलने या फिर एटीएम मशीनों से पैसा निकालने के लिए अपना कीमती समय निकालकर लोग कतार में खड़े होकर पैसे के लिए बेचैन हो रहे है। घरेलू खर्चों, बच्चों की फीस, दवा आदि दैनिक जरूरतो की पूर्ति के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की घोषणा के अनुरूप पांच सौ व हजार रूपये के नोट बंद होने से बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। जिले के भारीतय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, कृषि शाखा, बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, ओरियंटल बैंक, इलाहाबाद बैंक, कार्पोरेशन बैंक, बडौदा ग्रामीण बैंक आदि सभी बैंको के बाहर दिनभर लोग कतार में खड़े होकर पैसा बदलने व जमा निकासी के लिए काफी दिक्कते उठानी पड़ी। कई एटीएम मशीनों में पैसा उपलब्ध न होने से भी लोग घंटो परेशान हो रहे है। गौरतलब है कि सरकार की घोषणा के बाद महज कुछ एटीएम मशीन से पैसा निकलने के कारण लोगों की भारी भीड़ हो रही है। इक्का-दुक्का एटीएम मशीन चलने के कारण लोगों की भारी भीड़ होने से दोपहर बाद ही एटीएम मशीनों ने जवाब दे दिया। पैसे लेने के आस में कतार में खडे़ हुए कई लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। अपना पैसा निकालने के लिए भी लोगों को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। दिनभर बाजारों में लोगों की संख्या नाम मात्र ही रही। सब्जी मंडी, फल मंडी, जलपान की दुकानों आदि जरूरतमंद की दुकानों पर भी कुछ ही लोग दिखाई पड़ रहे है।

हिम्मत हो तो मंत्री भेजो लड़ने अपने बेटों को…

अम्बेडकरनगर। कल शाम पहल फाउंडेशन की तरफ से मिसाइलमैन अब्दुल कलाम को समर्पित द्वितीय अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने देर रात तक श्रोताओं को अपनी कविताओं के जादू से बांधे रखा।
नगर के बीएनकेबी डिग्री कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित कवि सम्मेलन में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा और विशिष्ट अतिथि लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव अभिषेक त्रिपाठी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद अतिथियों ने राजस्थान के अलवर से आये देश के प्रसिद्ध वीर रस कवि विनीत चैहान को विकल साकेती स्मृति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया और स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना का जनपद की तरफ से भव्य नागरिक अभिनंदन किया। सम्मान समारोह के बाद मथुरा से आईं पूनम वर्मा की वाणी वन्दना के साथ कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई। कवि सम्मेलन में कवियों ने एक से बढ़ कर एक शब्द प्रहार किये। बाराबंकी के विकास बौखल ने अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को हंसने पर मजबूर किया तो जनपद के युवा कवि अभय निर्भीक ने अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब समझाते हुए, दुःख पहुंचा कर ताली देना अभिव्यक्ति का अर्थ नहीं, भारत माँ को गाली देना अभिव्यक्ति का अर्थ नही.. जैसी ओजस्वी पंक्तियों के माध्यम से देश के गद्दारों को आइना दिखाने का प्रयास किया। इसके बाद बाराबंकी के गजेन्द्र प्रियांशु ने राजनैतिक तंज करते हुए सुनाया-आप मोदी लहर में बनीं मंतरी हम गधे थे गधे के गधे रह गये। वहीं लाफ्टर चैम्पियन सुनील व्यास ने अपनी चुटीली पंक्तियों से लोगो को लोटपोट किया। लखनऊ के पंकज प्रसून ने नेताओं पर तंज करते हुए कहा-कुर्सी छिनने पर आँखों में पानी भर जाता है और कुर्सी मिलते ही आँखों का पानी मर जाता है। हास्य कवि मुकुल महान ने देश की ओलम्पिक में दुर्दशा पर उल्लू के माध्यम से व्यंग्य करते हुए कहा-माना हमारा देश ओलम्पिक में फेल है लेकिन उल्लू सीधा करना हमारे बाएं हाथ का खेल है। वहीं स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना ने आजकल के दलबदल राजनीति पर गिरगिट के माध्यम से तंज कसा और कहा-किसी नेता की गिरगिट से तुलना करना महा पाप है, क्योंकि रंग बदलने के मामले में नेता गिरगिट का भी बाप है। इसके बाद जब अलवर से आये ओजस्वी कवि विनीत चैहान ने माइक सम्हाला तो पूरा माहौल देशभक्तिमय हो गया। उन्होंने वर्तमान राजनैतिक व्यवस्था पर कुठारघात करते हुए लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए और नेताओं को ललकारते हुए पढ़ा-तुमने, दस-दस लाख दिए हैं सैनिक की विधवाओं को, सोचा कीमत लौटा दी है वीर प्रसूता माओं को। लो मैं बीस लाख देता हूँ तुम किस्मत के हेटों को, हिम्मत हो तो मंत्री भेजो लड़ने अपने बेटों को। विनीत चैहान ने सैनिक की चिट्ठी के माध्यम से सैनिक का दर्द सुनाया तो पांडाल में उपस्थित लोगों की आँखों में आंसू और व्यवस्था के प्रति क्रोध उत्पन्न हो गया। उन्होंने पत्नी के नाम घायल सैनिक की चिट्ठी पढ़ कर सुनाई-सप्त पद की यात्रा से तुम मेरी अर्धांगिनी हो, सात जन्मों तक बजोगी तुम अमर वह रागिनी हो। इसलिए अधिकार तुमसे बिन बताये ले रहा हूँ, मांग का सिन्दूर तेरा मातृभू को दे रहा हूँ। कवि सम्मेलन में अजीत सारस्वत, रुपेश सक्सेना, सौरभ जायसवाल और अमरेन्द्र अम्बर ने भी काव्यपाठ किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य आयोजक श्रीश तिवारी और आशुतोष द्विवेदी सहित समिति की तरफ से दीपक सिंह, अंशु पाण्डेय, रंजन द्विवेदी, अभिषेक त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी सहित सभी सदस्यों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। कवि सम्मेलन में नगर के युवा नेता कृष्णकुमार पाण्डेय उर्फ कक्कू, रामबहाल तिवारी, जय सिंह, अनिल मिश्र सहित पत्रकार बन्धु और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

किसानो को दे दिया गया दूसरी प्रजाति का धान बीज

अम्बेडकरनगर। कृषि विभाग के बीज वितरण केन्द्रो द्वारा धान बीज का फाउंडेशन एमटीयू 7029 रामअशीष वर्मा ग्राम भटौली टाण्डा, वीरेन्द्र कुमार वर्मा ग्राम पकड़ी भोजपुर टाण्डा, रामचन्दर वर्मा ग्राम ओदरा टाण्डा, रामसजन वर्मा पकड़ी भोजपुर टाण्डा, रामपियारे वर्मा ग्राम भटौली टाण्डा, विनोद वर्मा ग्राम आलमपुर धनौरा टाण्डा, रामउजागिर वर्मा ग्राम मरथुआ सरैया कटेहरी ने धान का बीज खरीदे थे जो 7029 से भिन्न प्रजाति का निकला जिसकी लम्बाई ज्यादा होने से पकने से पहले धराशायी हो गया जिसकी शिकायत किसान रामअशीष ने किसान दिवस से लेकर विभागीय उच्चाधिकारी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से किया जिसके बाद संयुक्त कृषि निदेशक फैजाबाद मंडल व क्रय निदेशक बीज प्रमाणीकरण वीरेन्द्र कुमार पवार, जिला कृषि अधिकारी द्वारा जांच के नाम पर किसानों पर एमटीयू 7029 ही होने का जबरदस्ती दबाव बनाया गया। किसानों की सरकार में किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है।

पेट्रोल पंप मालिक ने पांच सौ की नोट लेने से किया इंकार, मुकदमा दर्ज

आलापुर, अम्बेडकरनगर। 500 रूपये की नोट लेने से इंकार करने तथा सपा नेता एवं पत्रकार के साथ अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक के भाई तथा कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि मंगलवार की शाम लगभग तीन बजे आलापुर सपा विधानसभा उपाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह  तथा पत्रकार मनोज यादव अपनी बाइक में तेल डलवाने नरियांव स्थित मुरली फिलिंग स्टेशन पहुंचे जहां पर तेल डलवाने के उपरांत पेट्रोल पंप कर्मी को 500 रूपये का नोट दिया। जिसके बाद कर्मी ने 500 रूपये का नोट लेने से इनकार करते हुए सपा नेता जीतेंद्र सिंह एवं पत्रकार मनोज यादव से अभद्रता एवं मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया था। बाद में आक्रोशित ग्रामीणों एवं पत्रकारों ने थाने पहुंचे मामले की शिकायत थानाध्यक्ष से किया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने पीड़ित सपा नेता जितेंद्र सिंह की तहरीर पर पेट्रोल पंप संचालक के भाई एवं कर्मियों के विरुद्ध गाली गलौज धमकी एवं बंधक बनाने के प्रयास की धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष सुनील सिंह नें बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

नाराज सैकड़ो सपाईयों ने दिया पार्टी से इस्तीफा, सपा नेताओं के कारगुजारी से नाराज है सपा नेता

आलापुर, अम्बेडकरनगर। स्थानीय सपा नेताओं की कारगुजारी से नाराज सैकड़ों सपाइयों ने सपा नेता मनोज यादव एवं जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को फैक्स के माध्यम से सूचना भेज कर इस्तीफे से अवगत करा दिया है।
बता दें कि मंगलवार को सपा नेता मनोज यादव एवं जितेंद्र सिंह के साथ पेट्रोल पंप कर्मियों एवं संचालक के भाई द्वारा की गई अभद्रता से सपाई खासे आक्रोशित है। पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेताओं मनोज यादव जितेंद्र सिंह हयात मोहम्मद राम प्रसाद यादव समेत कई अन्य सपा नेताओं ने स्थानीय पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का मान सम्मान नहीं सुरक्षित है तो पार्टी में रहने का कोई औचित्य ही नहीं है। समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने वालों में कार्यकर्ताओं की लंबी फेहरिस्त है इस्तीफा देने वालों में वरिष्ठ सपा नेता मनोज यादव, जितेन्द्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कंचन यादव, पूर्व जिपंस शकुंतला देवी, विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कोषाध्यक्ष लालमणि गौड़, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के अलावा सेक्टर अध्यक्ष विनोद निषाद, हयात मोहम्मद उर्फ भल्लू, मनीष चैरसिया, लालजी यादव, कन्हैया यादव, अरविंद सिंह, संतोष सिंह, संजय चैरसिया, नंदलाल गौड़, गोविंद कन्नौजिया, आशू मिश्र, अश्विनी श्रीवास्तव, आदित्य सिंह, राजमन यादव, अजय यादव, योगेन्द्र चैहान, अविनाश यादव, संदीप सिंह, कालिका यादव, देवव्रत मिश्र, विकास सिंह समेत सैकड़ों सपाई शामिल हैं।

चार दिसम्बर को लखनऊ मे विशाल सुन्नी सूफी कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन

बसखारी, अम्बेडकरनगर। निजामुद्दीनपुर किछौछा शरीफ में शरीयत बचाओ कॉन्फ्रेंस रखी गयी जिसमे मौलाना सैय्यद मोहम्मद अशरफ संस्थापक अध्यक्ष आल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड ने अपने ख्यालात का इजहार किया और उनके साथ ही आलमगीर अशरफ प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्रा उलमा मशाइख बोर्ड ने भी अपनी बात रखी हजरत अशरफी मिल्लत ने कहा की हम शरीयत में दखल किसी भी कीमत पे बर्दास्त नही करेंगे और इसी सिलसिले में चार दिसंबर को लखनऊ के झूलेलाल पार्क में एक विशाल सुन्नी सूफी कॉन्फ्रेंस आयोजन करने जा रहे है जिसमे हिंदुस्तान की तमाम खानकाहों से सज्जादा नसीन शिरकत करेंगे और मुख्य रूप से आतंकवाद का मुद्दा और तीन तलाक में दखल का मुद्दा होगा सैय्यद मकसूद अशरफ अरशद मिया सदस्य हज कमेटी भारत सरकार ने भी बहुत पुरजोर तरीके से तीन तलाक के हलफ नामे की मुखालफत की और अरशद ने कहा की हुकूमत-ए-हिन्द ने अपना हलफ नामा तीन तलाक के खिलाफ दे कर शरीयत में दखल देने की कोशिश की है जिसकी हम पुरजोर मुखालफत करते है और तमाम लोगो से अपील करते है की चार दिसम्बर को लखनऊ के झूलेलाल पार्क में पहुँच कर सुन्नी सूफी कॉन्फ्रेंस को कामयाब बनाये।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

3 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

3 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

3 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

21 hours ago