Categories: Crime

बलिया में जहरीली शराब का सेवन करने से पांच लोगो की मौत

पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने तत्काल प्रभाव से शहर कोतवाल सुनील कुमार सिंह को निलंबित करते हुए इस घटना की मजिस्ट्रेटियल जाँच के लिए जिलाधिकारी को भेजा पत्र

बलिया : नगर के धर्मशाला चौराहा के पास स्थित देशी शराब की दुकान से शराब खरीद कर दिनांक 16 को सेवन करने के बाद 5 लोगो की मौत से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।जहरीली शराब पीने से 5 लोगो की मौत के कारण पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने तत्काल प्रभाव से शहर कोतवाल सुनील कुमार सिंह को निलंबित करते हुए घटना की मजिस्ट्रेटियल जाँच के लिये जिलाधिकारी को पत्र भेजते हुए आबकारी विभाग के कर्मचारियों की भूमिका की भी जाँच कराने का अनुरोध किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत बुधवार को धर्मशाला चौराहे के पास स्थित अंग्रेजी शराब की ठेके की दुकान से साधु (५५) पुत्र दीनानाथ गोंड निवासी जगदीशपुर थाना कोतवाली बलिया,शिव कुमार गोंड(40) पुत्र गरीब निवासी जगदीशपुर थाना कोतवाली बलिया, ऐनुद्दीन (40)पुत्र मरहूम निवासी विशुनीपुर थाना कोतवाली बलिया , मोहन जी गोंड (55)पुत्र शिवमुनी निवासी बाराडीह थाना सिकन्दरपुर हाल मुकाम जगदीशपुर थाना कोतवाली बलिया और शम्भू गोंड (50)पुत्र सुन्दर निवासी जगदीशपुर थाना कोतवाली बलिया ने अन्य लोगो के साथ ही उपरोक्त दुकान से अंग्रेजी शराब को खरीद कर पिये थे ,लेकिन इनको क्या पता था कि जिसको ये लोग असली समझ कर पी रहे है ,वह शराब जहरीली है और यह इनकी जिंदगी का आखिरी जाम साबित होगा ।प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त पांचों लोगो की मौत हो चुकी है और उस दिन कितने और लोग यहाँ से शराब खरीद कर पिये थे ,इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है ।पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने प्रेसवार्ता करके शहर कोतवाल के निलंबन और इस घटना के लिये अभियोग पंजीकृत कर इसकी जांच कराये जाने और इस घटना में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जाने की सुचना दिये ।पुलिस अधीक्षक के अनुसार शिव कुमार ,साधु और ऐनुद्दीन के परिजनों द्वारा पुलिस को बिना बताये ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है ।मृतक शम्भू के शव को जल प्रवाह हेतु ले जाये जाने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी नदी की तरफ गये है जहाँ से शव को पीएम के लिये लाया जायेगा । साथ ही मृतक मोहन के शव को पंचनामा बनाकर पीएम कराये जाने का आदेश दिया गया है ।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago