Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओ ने लगाई सरयू में डुबकी

आलापुर, अम्बेडकरनगर। कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर आलापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और पूजन अर्चन किया। पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न नदी घाटों पर लगे मेले में अव्यवस्था पर आस्था भारी पड़ती दिखी।

मेले में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। हालांकि श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ के चलते विभिन्न बाजारों में जाम की भी स्थिति रही बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर तहसील क्षेत्र के चांड़ीपुर कम्हरिया घाट बिरहर घाट मंसूरगंज चहोड़ा घाट समेत कई अन्य स्थानों पर स्नान करने एवं पूजन अर्चन करने के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। सोमवार की भोर से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु टोली बनाकर पहुंचकर पूजन-अर्चन करने में लगे रहे इस दौरान मेले में अव्यवस्था भी नजर आई और अव्यवस्था पर आस्था भारी भी पड़ी।वहीं श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के चलते रामनगर आरोपुर बावली चैक समेत कई अन्य बाजारों में जाम की स्थिति रही। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ राजेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष रामअवतार, सुनील सिंह, अनिल यादव, एसआई मनोज सिंह, हरिश्चंद्र चैधरी, विनोद मिश्र, राकेश यादव, रतन, आरिफ समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाने में जुटे रहें।

बस की चपेट में आये युवक की दर्दनाक मौत, वृद्धा गम्भीर रूप से घायल

आलापुर, अम्बेडकरनगर। परिवहन निगम की बस की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई तथा एक वृद्ध महिला बुरी तरह घायल हो गई। घटना के उपरांत चालक बस छोड़कर फरार हो गया तथा घायल महिला को सीएससी जहांगीरगंज भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो उठे जिन्हें पुलिस कर्मियों ने समझा बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बोहरिकापुर गांव निवासी रवींद्र कुमार अपनी माता दुर्गा देवी के साथ बाईक से रिश्तेदारी से वापस घर आ रहा था। वह राजेसुल्तानपुर-जहांगीरगंज मार्ग पर भभौरा गांव के निकट पहुंचा ही था कि अकबरपुर की तरफ से आ रही परिवहन निगम की बस संख्या यूपी 45 टी 5697 की चपेट में आने से बाईक चला रहे रवींद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और बाइक पर पीछे बैठी उसकी माता सुरजा देवी बुरी तरह घायल हो गई। घटना के उपरांत चालक बस छोड़कर फरार हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया तथा घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी जहांगीरगंज पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नोट बन्दी का नदी तटों पर भी दिखा असर, दुकानों पर नही दिखी भीड़

आलापुर, अम्बेडकरनगर। कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर विभिन्न नदी तटों पर लगे मेलों में भी नोटबंदी का असर साफ देखने को मिला। मेलों में श्रद्धालुओं की भीड़ तो उमड़ी रही लेकिन दूकानों पर इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई दे रहे थे। आलापुर तहसील क्षेत्र के चहोड़ाघाट स्थित सरयूध्घाघरा नदी तट पर मेले में सैकड़ों दूकानें सजी थी लेकिन भीड़ स्नान, पूजन-अर्चन के उपरांत वापस लौट रही थी। 500 एवं 1000 रूपये की नोट पर पाबंदी लगने से मेले में आए दूकानदार काफी मायूस दिखे। दुकानदार लालबहादुर, राजेश कुमार गुप्ता, दीपक अग्रहरि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सुबह तक अच्छी-खाशी बिक्री हो जाती थी लेकिन इस बार तो स्थिति काफी दयनीय है और लागत निकलना दुर्लभ हो गया है। वहीं फुटकर के अभाव में लोग इधर-उधर भटकते नजर आए। कुल मिलाकर नोटबंदी से कारोबार पर खाशा असर पड़ा।

कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन मंगलवार को

अम्बेडकरनगर। भारत रत्न डा0 एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित द्वितीय अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया है। बीएनकेबी डिग्री कालेज के मैदान पर 15 नवम्बर को शाम सात बजे से आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि भाग ले रहे है। आयोजक श्रीश तिवारी व मुकेश द्विवेदी ने बताया कि कवि सम्मेलन में कवि विनीत चैहान अलवर से, सुनील व्यास मुम्बई से, गजेन्द्र, प्रियांशु व विकास बौखल बाराबंकी से, अमन अक्षर इंदौर से, मुकुल महान, पंकज प्रसून क्षितिज, उमेन्द्र लखनऊ से, पूनम वर्मा मथुरा से तथा जिले के कवि अमरेन्द्र अम्बर भाग ले रहे है।

कांग्रेसियों ने मनाया पंडित नेहरू का 127वीं जयंती

अम्बेडकरनगर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवारलाल नेहरू ने स्वयं को भारत का प्रथम सेवक कहते हुए भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए औद्योगिक नीतिया हरित क्रांति तथा पंचवर्षीय योजनाएं लागू की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी कांग्रेसजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि पंडित नेहरू ने पंचशील सिद्धांतो, वैश्विक नीतियों से भारत को विश्वमंच पर ला खड़ा किया।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमरनायक पंडित नेहरू की 127वीं जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय पर समारोह पूर्वक मनाया गया। जिलाध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी की अध्यक्षता एवं मीडिया प्रभारी डा0 विजय शंकर तिवारी के संचालन में हुए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तर-प्रदेश कांग्रेस सचिव रामकुमार पाल मौजूद रहे। समस्त कांग्रेसजनों ने पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प, धूप, माल्यार्पण कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया एवं गोष्ठी की। उत्तर-प्रदेश कांग्रेस सचिव रामकुमार पाल ने कहा कि पंडित नेहरू ने बच्चों में देश का भविष्य देखा और उसे संवारने के लिए ठोस कदम उठाये। जिला उपाध्यक्ष द्विजेन्द्र नारायण शुक्ला और रामजनम दूवे ने कहा कि पंडित नेहरू ने अंग्रेजों के कहर से बचाने के लिए रायबरेली से किसान आंदोलन की शुरूआत की। जिला युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सुनील मिश्रा, संजय तिवारी और जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि कुशल रणनीति कौशल के बल पर पंडित नेहरू ने चीन को झुकने पर मजबूर कर दिया। गोष्ठी को प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्रा, महासचिव बद्री नारायण शुक्ला, नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू ने संबोधित किया। प्रमुख रूप से मोहम्मद सलीम, पल्टूराम, नरेन्द्र प्रजापति, छोटेलाल पांडेय, आशाराम यादव आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस के  जिलाध्यक्ष ने आयोजित की शोकसभा

अम्बेडकरनगर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी की अध्यक्षता में शोकसभा हुई जिसमें टाण्डा ब्लाक अध्यक्ष सभाजीत वर्मा की माता पतिराजी (105) के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट कर दो मिनट का मौन रखकर शांति प्रार्थना की गयी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी ने कहा कि पतिराजी के निधन से कांग्रेस परिवार की अपूर्णनीय क्षति हुई जिसकी भरपाई असंभव है। शोक प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से उत्तर-प्रदेश कांग्रेस सचिव रामकुमार पाल, पीसीसी शकील अहमद अंसारी, डा0 विजय शंकर तिवारी, सुनील मिश्रा, द्विजेन्द्र नारायण शुक्ला, रामजनम दूवे, जयप्रकाश तिवारी, संजय तिवारी, बद्री नारायण शुक्ला, अवधेश कुमार मिश्रा, गुलाम रसूल छोटू, नरेन्द्र प्रजापति मौजूद रहे।

दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट, आधे दर्जन लोग घायल

अम्बेडकरनगर। मामूली कहा सुनी को लेकर गांव के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गये। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दे दी है। मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के सिसानी अखई का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के सिसानी अखई निवासी रिन्कू यादव (20) पुत्र रामकृपाल, चन्द्रशेखर (35) पुत्र सीताराम, उदयभान (18) पुत्र बाबूराम, पियारी (45) पत्नी बाबूराम, लालमती (40) पत्नी आज्ञाराम, जितेन्द्र (16) पुत्र आज्ञाराम रविवार की शाम अपने घर के सामने तालाब के निकट पुवाल रखने गये हुए थे। तभी वहां गांव के दबंग विपक्षी विनोद, बच्चाराम पुत्र रामभगाने, आनंद स्वरूप, पवन, अनिल पुत्र जितेन्द्र ने पुवाल रखने पर विरोध करते हुए गाली गलौज देने लगे। जब इसका विरोध दूसरे पक्ष ने किया तो दबंग विपक्ष ने लाठी डंडो से हमला कर घायल कर दिया। घायल पक्ष में उदयभान पुत्र बाबूराम जब अपने घर को लौट रहा था तो उसी बीच दबंग विपक्षियों ने उसे लाठी डंडो से पीट-पीट कर घायल कर दिया। घायल उदयभान की गुहार पर दौड़े पीड़ित पक्ष ने किसी तरीके से उसे वहां से बचा लिया। घायल पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। घायल पक्ष ने दबंग विपक्षी के विरूद्ध थाने में तहरीर दे दी है।

सड़क दुर्घटनाओं में दो घायल, महिला झुलसी

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में जहां दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये वहीं एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार अलीगंज थानान्तर्गत अलहादपुर निवासी तुलसी (32) पत्नी रामशब्द रविवार की शाम अपने पति के साथ मोटर साइकिल से गांव के निकट बाजार में जाते समय अचानक अनियंत्रित हुए मोटर साइकिल के गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गयी। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में भीटी थानान्तर्गत भीटी बाजार निवासी वीरेन्द्र (15) पुत्र मंशाराम रविवार की शाम कहीं जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सायल में भर्ती करवाया गया। अन्य घटना में जैतपुर थानान्तर्गत जैतपुर निवासी मालती पांडेय (40) पत्नी कृष्णा रविवार की शाम अपने घर पर पंखे की बटन दबाते समय अचानक उसमे आये करंट की चपेट आ जाने के कारण गंभीर रूप से झुलस गयी। परिजनो द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।

18 को दिल्ली में धरना देंगी आशा बहुवे

अम्बेडकरनगर। आल इंडिया आशा बहू एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष मीरा सिंह ने कलेक्टेªट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष आशाओं की बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 18 नवम्बर को पूरे देश की आशा एवं आशा संगिनी का धरना दिल्ली में जंतर-मंतर पर होना सुनिश्चित किया गया है। उन्होने कहा कि भारी से भारी संख्या में समस्त आशा एवं आशा संगिनी अपने घर से निकलकर दिल्ली के धरना प्रदर्शन को सफल बनाये। उन्होने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार की उदासीनता के कारण आशा एवं आशा संगिनी का परिवार भुखमरी के कगार पर है, और हर पल उपेक्षा का शिकार हो रहा है अब और शोषण बर्दाश्त नहीं है। उत्तर-प्रदेश में अखिलेश की सरकार को देख लिया और केन्द्र में मोदी की सरकार को देखा। अब आर पार की लड़ाई के लिए सभी लोग, राजनैतिक पार्टियों तथा गद्दारो का साथ छोड़कर दिल्ली के धरने, भूख हड़ताल, कार्य बहिष्कार कर अपना हक मिलने तक जंतर-मंतर पर अपनी लड़ाई जारी रखेंगी।

बैठक 17 को

अम्बेडकरनगर। आगामी 17 नवम्बर को अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र की एक कार्यकर्ता की बैठक विधानसभा अध्यक्ष कैलाश निषाद की अध्यक्षता एवं दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा की उपस्थिति में पार्टी जिला कार्यालय पर 10 बजे दिन में आयोजित की गयी है। जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता/कार्यकर्ता सेक्टर, जोन, बूथ प्रभारी, सदस्य जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, प्रधान एवं ब्लाक प्रमुख तथा समर्थको की उपस्थिति अनिवार्य है। यह जानकारी अकबरपुर विधानसभा अध्यक्ष कैलाश निषाद ने दी है।

शिक्षण संस्थानों में मनाया गया बाल दिवस, छात्रो ने प्रस्तुत किये कार्यक्रम

आलापुर, अम्बेडकरनगर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेंहरू के जन्मदिवस पर वीजेवी कालेज आफ ग्रुप तथा जयबजरंग ग्रुप के शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्रों द्वारा विविध प्रस्तुतियां खूब सराही गयी।
सोमवार को सीओ आलापुर राजेन्द्र सिंह व प्रबंधक अंजनी वर्मा नें संयुक्त रूप से सर्वप्रथम वीजेवी कालेज आफ टेक्नालॉजी परिसर में आयोजित बाल मेले का फीता काटकर बाल मेले का उद्घाटन किया। तत्पश्चात मेले में छात्रों द्वारा लगाये गये विविध स्टालों का निरीक्षण तथा छात्रों द्वारा बनाये गये पकवानों की खरीददारी भी किया। छात्रों द्वारा सजाये गये स्टालों पर चाऊमीन पानी-पूड़ी केक मिल्क केक तथा मनोरंजन हेतु सामग्री उपलब्ध रही। जिसका दर्शकों नें खूब लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में मौजूद छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए सीओ राजेन्द्र सिंह नें ऐसे आयोजन के लिए संस्थान के शिक्षकों की सराहना भी किया। बाद में सीओ राजेन्द्र सिंह नें जय बजरंग इंटर कालेज तथा जयबजरंग पब्लिक स्कूल एवं जयबजरंग बाल विद्दा मंदिर में आयोजित बाल मेले का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह विभिन्न कार्यक्रमों मे प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित करके सभी प्रतिभागियों का हौसला बढाया। उक्त मौके पर प्रियंका वर्मा, प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह, मुदित शाह, अश्विनी वर्मा, पवन वर्मा, रामबेलास यादव, लालचंद्र त्रिपाठी, प्रभाकर त्रिपाठी, दीपक चंदेल, अजीत चैधरी, पूनम त्रिपाठी, देव भाष्कर, कुसुम पांडेय, राजमणि, शैलेन्द्र प्रजापति समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

श्रीराम के आदर्श अनुकरणीय

आलापुर, अम्बेडकरनगर। भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं और छोड़ सकते है समय रूपी बालू पर अपने पगचिन्ह। उक्त बातें वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम नें आलापुर विधानसभा क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर में आयोजित रामलीला मंचन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम नें अपने जीवन मे संघर्षों के उपरांत सभी के लिए एक आदर्श स्थापित किया है जो अजल-अमर है। इससे पूर्व आयोजन समिति के इंद्रेश यादव भगवानदास रमाशंकर दीनानाथ समेत कई अन्य लोगों ने मुख्य अतिथि बलिराम का माला पहनाकर स्वागत किया। उक्त मौके पर वेद प्रकाश, दिनेश, रामवृक्ष यादव, दयाशंकर, रूपकिशोर, राजेन्द्र, शिवम् समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

दो पहिया वाहनो व राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बना टाण्डा मार्ग, आये दिन गिरकर हो रहे चोटिल

अम्बेडकरनगर। विगत पखवारे से अकबरपुर-टाण्डा मार्ग पटेलनगर तिराहा से कटरिया याकूबपुर तक मुसीबत का सबब बनी हुई है। आवागमन में दो पहिया वाहनों व पैदल चलने वालांे के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है। पटेलनगर तिराहा से कटरिया याकूबपुर तक मार्ग के दोनों तरफ राहगीरो, दुकानदारों व पैदल चलने वालों को मुसीबतो सामना करना पड़ रहा है।
जिला मुख्यालय पर आने जाने वाले लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बिखरे छोटे-बड़े पत्थर के टुकड़ो पर वाहन चालको को चलना मुश्किल हो रहा है। दिनभर आवागमन होने के कारण धूल उड़ती नजर आती है। पटेलनगर तिराहे से कटरिया याकूबपुर तक का सफर तय करने में लोगों को मुश्किले तो होती ही है, इसी के साथ सड़़क पर उड़ती धूल के कारण राहगीर भी इक्का-दुक्का नजर आते है। धूल उड़ने के कारण मार्ग के दोनों तरफ स्थित दुकानों पर भी ठहरना मुश्किल हो जाता है। खास तौर पर जलपान की दुकानों पर काफी दिक्कते हो रही है। बदहाल हुई सड़क के चलते आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जिला मुख्यालय का मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है। आवागमन के कारण सुबह से ही उड़ती धूल की चपेट में आने से लोगों को काफी परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बिखरे छोटे-बड़े पत्थर के टुकड़ो से भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है।

नाम मात्र के एटीएम से निकला रूपया, लगातार परेशान हो रहे लोग

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय पर महज कुछ एटीएम मशीन से पैसा निकलने के कारण लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। सोमवार को सभी बैंक बंद होने के कारण लोगों को मात्र एटीएम मशीन के सहारे ही रोजाना मर्रे के खर्चों की भरपाई करने के लिए एक मात्र सहारा रहा। सुबह से दिनभर लोग एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए बेचैन थे। इक्का-दुक्का एटीएम मशीन चलने के कारण लोगों की भारी भीड़ होने से दोपहर बाद ही एटीएम मशीनों ने जवाब दे दिया। पैसे लेने के आस में कतार में खड़े हुए कई लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। अपना पैसा निकालने के लिए भी लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की घोषणा के अनुरूप पांच सौ व एक हजार रूपये के नोट को बदलवाने व जमा निकासी के लिए बंैको में भारी भीड़ हो रही थी वहीं सोमवार को बैंक बंद होने से और इक्का-दुक्का एटीएम मशीनों के चलने के कारण आम जनमानस को काफी मुश्किले उठानी पड़ी। खासतौर पर इसका असर लोगों को अपनी जरूरतों को पूरा करने में दिखाई दिया। दिनभर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सब्जी मंडी, फल मंडी, जलपान की दुकानों, किराना स्टोर व जनरल स्टोर पर भी कुछ ही लोग नजर आये।

सेंट पीटर्स में मनाया गया चाचा नेहरू का जन्मदिन

अम्बेडकरनगर। नगर के सेंट पीटर्स स्कूल में चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। सोमवार को प्रातः विशेष प्रार्थना शिक्षको की ओर से की गयी। तत्पश्चात प्रधानाचार्य फादर आर्ची बाल्ड डिसिल्वा, सेबिस्टिियन सीएस, सिस्टर सरोजनी स्कूल हेड ब्वाय मृदुल मिश्राा, स्कूल हेड गर्ल निवेदिता तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम का संचालन मिस तान्या सिंह, अमित श्रीवास्तव, विनय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस विशेष अवसर पर हिन्दू धर्म से गौरव पांडेय सर ने, ईसाई धर्म से अभिषेक सर ने, इस्लाम धर्म से मुजाहिदा बानो ने कुरान की आयातो को पढ़कर ईश्वर को याद किया। तत्पश्चात मिस प्रीति व रवि सर ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति कर सबके मन को मोह लिया। तत्पश्चात वासिफ सर ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि पहले अपने आपको चेक करो फिर अपना लक्ष्य निर्धारित करों। तत्पश्चात शिक्षिकाओं के द्वारा सुंदर नृत्य तारे जमीं पर के धुन पर किया। जैनट मिस के निर्देशन में हास्य, लघु नाटिका सभी को खूब गुदगुदाती रही तथा स्वच्छता अभियान पर आधारित माइम स्वच्छता का संदेश दे गई। अंत में प्रधानाचार्य आर्ची बाल्ड डिसिल्वा ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सभी को हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अवधेश मौर्य, अमित, अभिलाष, आलोक पाठक सेविस्टियन सहित समस्त स्टाफ उपस्ति रहे।

खैराबाद ने बरेली को दो-एक से हराया, मंगलवार को बलिया व वाराणसी के बीच होगा मैच

अम्बेडकरनगर। जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित एचडब्ल्यू जान मेमोरियल आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान बीएन इंटर कालेज के मैदान में दूसरे दिन मुख्य अतिथि भाजपा नेता डा0 राना रणधीर सिंह मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्मद अब्बास गुड्डू भी मौजूद रहे।
दूसरे दिन का मैच डीएफए बरेली व डीएफए खैराबाद मऊ के बीच खेला गया। खैराबाद मऊ ने दो-एक से जीत दर्ज की। खैराबाद मऊ ने दो व बरेली ने एक गोल किया। सभी गोल सेकेंड हाफ में किये गये। खैराबाद मऊ की तरफ से मोहम्मद राशिद ने 52वें मिनट पर तथा शाहिद जफर ने 60वें मिनट पर गोल किया। बरेली के खिलाड़ी विकास राय ने 77वें मिनट पर गोल किया। मंगलवार को जेटीसी वाराणसी व डीएफए बलिया के मध्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। निर्णायक मंडल में अशगर अली, अशोक कुमार सिंह व मोहम्मद इफ्तेखार खान तथा नरेन्द्र पाल शामिल रहे। इस दौरान संरक्षक पवन पांडेय, चिकित्सक डा0 केके मौर्या, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे। इस मौके पर अध्यक्ष अरशद खान, सचिव गिरिजा शंकर सिंह, नवीन जान, घनश्याम गुप्ता, नाजिम हुसैन, श्रीपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

सीडीपीओ कार्यालय में मनाया गया बाल दिवस

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। बाल दिवस के अवसर पर ब्लाक जलालपुर स्थित परियोजनाधिकारी कार्यालय पर सीडीपीओ बलराम सिंह के संयोजन में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पांच विशिष्ट आंगनबाड़ी केन्द्र के 15-15 बच्चों को कुर्सियां प्रदान की गयी।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह ने कहा कि बाल दिवस पर नौनिहालों की आवश्यताओं की पूर्ति करते हुए परियोजनाधिकारी ने मनोवैज्ञानिक ढंग से मनोबल बढ़ाने का काम किया है जो निश्चय ही बच्चो के लिए उपहार स्वरूप है। उन्होने कहा कि समता एवं समदर्शिता के क्षेत्र मंे यह नयी पहल है। जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। कार्यक्रम में पांच आंगनबाड़ी केन्द्रो, कटघर मूसा, उसरहा, वाजिदपुर, सकरा यूसुफपुर, नगपुर के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चो के बैठने के लिए 15-15 सेट कुर्सियां प्रदान की गयी। तसीलदार महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रो के बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए किया गया प्रोत्साहन निश्चय ही फलदायक होगा। समारोह को नायब तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के जिला महामंत्री मारकंडेय वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक यादव ने किया। उक्त अवसर पर सुपरवाइजर संगीता शुक्ला, रीना पांडेय, आंगनबाड़ी संघ की अध्यक्ष अनुपमा गुप्त, सुनीता चैहान भी मौजूद रही।

बसखारी क्षेत्र में जमीनो का अधिग्रहण शुरू, किसानो ने दी धरने की चेतावनी

अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण के लिए प्रशासन ने बसखारी क्षेत्र में किसानों की जमीनों का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सोमवार को मशीनों की आवाज खेत में सुनाई देने लगी। कुछ एक किसानों ने प्रशासन की इस कार्यवाही का विरोध करने का प्रयास किया लेकिन उन्हे सफलता नहीं मिल सकी। दूसरी तरफ ग्रामीणांे का आरोप है कि प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया है जिससे उनकी फसले बर्वाद हो जा रही है। सोमवार को की गयी कार्यवाही में कुछ धान की पक चुकी फसलों को भी खोद दिया गया। रामअशीष की अमरूद की बाग को उजाड़ दिया गया। उनका आरोप है कि बाग में 46 पेड़ थे लेकिन कागज में केवल 26 पेड़ ही दिखाया गया है। प्रशासन की कार्यवाही पर जो किसान मना करने गये उन्हे भगा दिया गया। एक दिन पूर्व भोजपुर गांव में कब्जा करने गयी टीम को गांव वालों ने खदेड़ दिया था। सोमवार को वहां कोई नहीं गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे न्योरी बाजार में स्थित प्लांट पर धरना देंगे।

परिवर्तन का मन बना चुकी है प्रदेश की जनता: बृजबहादुर

नोट बंदी को बताया साहस का कदम

अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेश की जनता सपा, बसपा एवं कांग्रेस की नीतियों से ऊब कर परिवर्तन का मन बना चुकी है। आवश्यकता अब इस बात की है कि हम केन्द्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा दे ंतो मिशन 2017 को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। इतना ही नहीं देश के प्रधानामंत्री ने पांच सौ व एक हजार के नोट बंद करके काले धन को बंद करके काले धन को रोकने का जो साहस दिखाया है वह अतुलनीय है। उक्त बाते भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री बृजबहादुर ने जिले में आगामी 17 दिसम्बर को आने वाली परिवर्तत यात्रा की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।
उसी कड़ी मंे अवध क्षेत्र के परिवर्तन यात्रा संयोजक अतुल दीक्षित ने यात्रा के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला एवं सह संयोजक रामसुंदर चैधरी ने यात्रा से जुडे़ कार्यकर्ताओं को उनके जिम्मेदारियों से अवगत कराया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता बंधुओं से अपील किया है कि बैंको में पैसा जमा और निकालने के लिए लाइन मंे खड़े आम जन को एक गिलास पानी पिलाये। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी एवं राजकिशोर रावत ने कहा कि मोदी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ी नोटो के प्रचलन बंद करके जनता का खून-चूस कर धना सेठ बने लोगों पर अंकुश लगाने का सराहनीय प्रयास किया है। कार्यक्रम की शुरूआत पार्टी के आदि पुरूष डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके हुआ। बैठक मंे सांसद डा0 हरिओम पांडेय, अवध क्षेत्र के मंत्री अमित तिवारी, अवध क्षेत्र की महिला प्रभारी अलका मिश्रा, जिला महामंत्री मनोज मिश्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, रामप्रकाश यादव, सरिता वर्मा, रमेश पाठक, परिवर्तन यात्रा के जिला प्रमुख अजय त्रिपाठी, विनोद सिंह, डा0 राजितराम त्रिपाठी, दुर्गा प्रसाद तिवारी, राहुल मिश्रा, अरविंद सिंह, रामचन्दर उपाध्याय, नीतू तिवारी, दिनेश पांडेय, चन्द्र प्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 mins ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

1 hour ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

3 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

7 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

7 hours ago