Categories: Crime

इलाहाबाद में तीन बहनों पर फेंका तेजाब

आफताब फारुकी.
इलाहाबाद से एक ह्रदय विदारक घटना प्रकाश में आई है जहा तीन बहनों पर एक साथ बाइक सवार बदमाशो ने तेजाब फेक दिया है. घटना इलाहबाद के रामगढ़ कोठरी गांव की है. तेजाब फेंके जाने की घटना से इलाके ही नहीं आस पास के भी इलाको में सनसनी मच गई। बाइक सवार युवक इन बहनों पर तेजाब फेंककर निकल भागे।

बहरिया थाना अंतर्गत रामगढ़ कोठरी गांव में शनिवार की शाम तीन बहनों पर तेजाब फेंके जाने से सनसनी मच गई। बाइक सवार युवक शौच से लौट रहीं बहनों पर तेजाब फेंक कर निकल भागे। इससे तीनों झुलस गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी युवक कौन हैं यह पता नहीं चल सका।

इस ह्रदय विदारक घटना की जानकारी होते ही  मौके पर आइजी समेत तमाम पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ कोठारी गांव निवासी तीन बहने शाम साढ़े सात बजे घर से दो सौ मीटर दूर शौच को गई थीं। वह लौट रही थीं तभी बाइक से आए दो युवकों ने उन पर तेजाब फेंक दिया। चेहरे और शरीर पर तेजाब पडऩे से तीनों चीखने लगीं और आरोपी युवक निकल भागे। तेजाब से झुलसी सगी बहनों की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना की जाँच कर रही है और घटना कारित करने वाले युवको का सुराग लगाने में जुटी है.
pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

7 hours ago