मिल में गन्ने की खरीद का काम शुरू 68 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य
अनंत कुशवाहा
मिझौडा, अम्बेडकरनगर। गुरूवार को अखंड रामायण एवं मिल पूजा कर चीनी मिल अकबरपुर द्वारा गन्ना खरीद कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। महाप्रबंधक गन्ना प्रदीप सालार से हुई वार्ता में उन्होने बताया कि 23 नवम्बर से वाह्य क्रय केन्द्रो पर एवं गुरूवार से चीनी मिल गेट पर गन्ना खरीद कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होने कृषको से अपील करते हुए कहा कि कृषक भाई चीनी मिल को साफ-सुथरा, ताजा एवं जड़-पत्ती-अगौला रहित गन्ना आपूर्ति करें तथा गन्ना आपूर्ति हेतु पर्ची मिलने पर ही गन्ना कटाई करें। उन्होने बताया कि चीनी मिल द्वारा अगेती प्रजाति हेतु जारी पर्ची पर केवल अगेती गन्ने की ही खरीद की जायेगी, अगेती पर्ची पर अन्य किसी प्रजाति के गन्ने की तौल नहीं की जायेगी।
महाप्रबंधक गन्ना द्वारा बताया गयाकि गत वर्ष चीनी मिल द्वारा 71 ला0कु0 की गन्ना पेराई की गयी थी परंतु इस वर्ष चीनी मिल के जनपद आजमगढ़ के लगभग 30 क्रय केन्द्रो को नव निर्मित चीनी मिल सठियांव को व्यावर्तित कर दिया गया है जिस कारण चीनी मिल को गन्ने की कमी होने के कारण इस वर्ष 68 ला0कु0 गन्ना पेराई करने का लक्ष्य रखा गया है। चीनी मिल द्वारा अपने समस्त वाह्य क्रय केन्द्रो पर इलेक्ट्रानिक तौल कांटे स्थापित कर गन्ना खरीद कार्य किया जा रहा है। वाह्य क्रय केन्द्रो पर गन्ना तौल हेतु अधिकतम वजन मय ट्राली (ग्रास वजन) 65 कु0 एवं शुद्ध गन्ना वजन 45 कु0 निर्धारित किया गया है एवं इसके साथ ही मिल गेट पर गत वर्ष की भांति अधिकतम वजन मय टैªक्टर-ट्राली (ग्रास वजन) 120 कु0 निर्धारित किया गया है। चीनी मिल के अपर महाप्रबंधक वाणिज्य आरएस प्रसाद ने बताया कि चीनी मिल द्वारा गन्ना खरीद में छोटे कृषको को सट्टा नीति के अनुसार गन्ना आपूर्ति की सुविधा दी जायेगी एवं समस्त कृषको को त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान की व्यवस्था की जा रही है। चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक हुकम सिंह गंगवार द्वारा बताया गया कि चीनी मिल अकबरपुर जिले के विकास एवं अपने क्षेत्र के समस्त गन्ना खरीद हेतु कटिबद्ध है। शासन द्वारा गन्ना मूल्य में 25 रूपये प्रति कु0 की वृद्धि की गयी है। इसलिए कृषक भाई अपना गन्ना औने-पौने दाम पर कोल्हू/क्रेशरो पर न बंेचे, चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति कर अपने गन्ने का उचित दाम प्राप्त कर लाभ अर्जित करें।