Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के प्रमुख समाचार अनंत कुशवाहा के संग

किसानो की सहभागिता के बिना नहीं हो सकता जमीनो का अधिग्रहण

भाजपा सांसद ने सुना किसानो का दर्द

बसखारी, अम्बेडकरनगर। नेशनल हाईवे 233 (लुम्बिनी-सारनाथ) के निर्माण में ली जा रही जिले के किसानों की जमीनो का उचित मुआवजा न मिलने व उनकी समस्याओ से अवगत होते हुए सन्त कबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी ने शनिवार को शुक्ल बाजार मे एकत्रित किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार ने ऐसा नियम बनाया है जिसमें बगैर किसानों की सहभागिता के उनकी जमीनो का अधिग्रहण नही हो सकता।

भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की समस्याओ को प्रथामिकता देते हुए उनकी लड़ाई लड़ने का कार्य हमेशा किया है। इस जिले के किसानों के साथ किसी भी प्रकार कि कोई भी भेदभाव नही होने पायेगा। उन्होने सपा, बसपा, कांग्रेस व अन्य विरोधी पार्टियो पर तीखा प्रहार करते हुए मोदी सरकार के नोट बन्दी के फैसले को क्रान्तिकारी कदम बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश मे नोट बंदी से सबसे ज्यादा समस्या बुआ व भतीजे को हो रही है, सारी विरोधी पार्टियो के नेताओ को जब कोई और मुददा नही मिला तो वो सब एक जुट होकर नोट बंदी के मुद्दे पर ससद नही चलने दे रहे जो इनकी हताशा का संकेत है। उन्होने सैकड़ों की संख्या मे एकत्रित किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी समस्या को वो लोकसभा मे उठायेगे और उनकी मुआवजा बढाये जाने की लड़ाई मे उनके साथ है।सड़क निर्माण मे जा रही किसानों की जमीनो का उन्हें उचित मुआवजा दिलाये जाने के लिए अपने तरफ से सारे जरूरी प्रयास करने का आश्वासन भी उपस्थिति किसानों को दिया। इस मौके पर पुर्व विधायक त्रिवेणी राम, अच्छेलाल गुप्ता, नरेंद्र तिवारी, दिलीप सोनी, श्रद्धा नन्द शुक्ला, हरिवंश शुक्ला, मनोज शुक्ला, छोटे शुक्ल, हरिलाल, बाबूलाल निषाद, रामअशीष यादव, रामू खन्ना, गुलाब सिंह, खेदू निषाद, महेन्द्र आदि सैकड़ों की संख्या मे किसान व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
दावेदारो की बढ़ती संख्या ने नेतृत्व की बढ़ायी परेशानी


स्वच्छ भारत मिशन को धता बता रही नगर पालिका, प्राथमिक विद्यालय के बगल डाला जा रहा नगर का कूड़ा

अम्बेडकरनगर। केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को अकबरपुर नगर पालिका धता बता रही है। शहर की विभिन्न गलियों से उठाये जा रहे कूड़े को ऐसे स्थान पर डम्प किया जा रहा है जहां पर सैकड़ो लोग प्रतिदिन सुबह उठकर या तो टहलते है अथवा बगल में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में व्यायाम करते है। नगर पालिका द्वारा फेके जा रहे इस कूड़े कचरे से नौनिहालो को विद्यालय परिसर के अंदर सांस लेना मुश्किल हो रहा है। विद्यालय के शिक्षको का कहना है कि इस संबंध मे नगर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया लेकिन उनका इस पर कोई असर नहीं हो रहा है।
नगर पालिका द्वारा कूड़े को शास्त्रीनगर कालोनी के बगल जौहरडीह मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय गदायां के परिसर से सटाकर गिराया जा रहा है। बीते लगभग एक साल से यहां पर सड़क के किनारे कूड़ा कचरा गिराये जाने से कचरे का अंबार लग गया है। हल्की सी हवा चलने पर कूड़ा उड़ कर विद्यालय परिसर में चला जाता है। हल्की सी भी बरसात होने पर कचरे से निकलने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है। सुबह-शाम नदीं के किनारे इसी सड़क पर स्थानीय लोग टहलते है लेकिन कूड़े कचरे से निकलने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का सुबह का टहलने का सरोकार बेकार साबित हो रहा है। सड़क के दोनो तरफ गिराये जा रहे इस कचरे से स्थानीय लोगों की मुश्किले बढ़ती जा रही है। कभी-कभी इसी कचरे को जला दिये जाने के कारण उठने वाले धुएं से आस पास के लोगों का सांस लेना भी दूभर हो जाता है। फिलहाल नगर पालिका की यह कारस्तानी केन्द्र सरकार की स्वच्छता की मुहिम को तार-तार करने में लगी हुई है।

सुबह से शाम तक एटीएम पर लगी रही लोगों की भीड़, दोपहर बाद दगा दे गये कई एटीएम

अम्बेडकरनगर। रविवार को अवकाश के कारण सभी बैंक बंद रहे। बैंको में बंदी के कारण लोगों का पूरा जोर किसी तरह एटीएम से पैसा निकालने पर लगा रहा। जिस भी एटीएम से पैसा निकलने की जानकारी मिलती लोगों की भीड़ उसी एटीएम पर जमा हो जा रही थी। भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा तथा मुख्य शाखा के एटीएम पर 10 बजे से दोपहर तक लम्बी लाइने लगी रही। भारतीय स्टेट बैंक के अलावां अन्य बैंको के एटीएम धन के अभाव में बंद रहे। इसके कारण से लोगों का पूरा दबाव इन्ही दो एटीएम पर रहा। दोपहर होते-होते कृषि विकास शाखा का एटीएम खाली हो गया। इसके बाद लोगो का पूरा दबाव मुख्य शाखा के एटीएम पर चला गया। अन्य बैंको के एटीएम बंद होने के कारण लोगो को खासी परेशानी उठानी पड़ी। शादी-व्याह का समय होने के कारण इस समय पैसो की मांग में जबरदस्त तेजी आयी है। इसके बावजूद लोगों को एटीएम से मात्र दो हजार रूपये मिलने के कारण वह ऊंट के मुंह मंे जीरा साबित हो रहा है।

बेकार साबित हो रहे ग्राहक सेवा केन्द्र

अम्बेडकरनगर। एक तरफ जहां पैसे के लिए लोग दर-दर की ठोकरे खा रहे है वहीं दूसरी तरफ जन सामान्य की सुविधा के लिए खोले गये ग्राहक सेवा केन्द्र बेकार साबित हो रहे है। विभिन्न बैंको द्वारा संचालित यह सेवा केन्द्र नये नोट के अभाव में बदहाल हो चुके है। इनमें रूपया तो जमा हो जा रहा है  लेकिन निकासी के लिए इनके पास नयी नोट नहीं है। इस कारण से यहां आने वाले खाता धारको को वापस लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय पर बीएन इंटर कालेज के बगल स्थित भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र लगभग एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। यहां पर खाता खुलवाने वाले खाता धारक दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक द्वारा फोन पर  खाता धारको को कोई साफ जवाब नहीं दिया जा रहा है। परिणाम स्वरूप इस सेवा केन्द्र से जुडे लोगों को धन निकासी में काफी असुविधा हो रही है। इसी प्रकार अन्य बैंको के ग्राहक सेवा केन्द्रो पर भी धन के अभाव में निकासी का कार्य लगभग ठप पड़ा हुआ है। सरकार द्वारा जन सामान्य की सुविधा के लिए खोले गये यह ग्राहक सेवा केन्द्र इस संक्रमण काल में अब निष्प्रयोज्य हो गये है।

भाजपा ने नहीं पूरा किया वादा
सपा सरकार में गुडागर्दी चरम पर

आलापुर, अम्बेडकरनगर। भाजपा नें बीते लोकसभा चुनाव में जो भी वादा किया था अभी तक अभी वादा अधूरा पड़ा है। भाजपा ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में जनता को सिर्फ मूर्ख बनाने का काम किया है और नोट बंदी करनेे से देश की अर्थ व्यवस्था चरमरा गई है और गरीब तबके के लोग बेहाल हैं। वही सूबे की समाजवादी पार्टी की सरकार मे भ्रष्टाचार एवं गुंडागर्दी के चलते आमजन काफी आहत है जिसका बदला आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता सूद समेत जनता ले लेगी। उक्त बातें वरिष्ठ बसपा नेता एवं पार्टी के जोनल कोऑर्डिनेटर रामअचल गौतम ने आलापुर विधानसभा क्षेत्र के इन्दईपुर बाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं को बतौर मुख्य ते संबोधित करते हुए कही ।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि भाजपा के झूठ फरेब को जनता जान चुकी है और परिवर्तन का मन बना चुकी है। कार्यक्रम का संचालन रामप्यारे निषाद ने किया। कार्यक्रम को बसपा जिलाध्यक्ष दर्शन भारती, जगदीश राजभर, वरिष्ठ बसपा नेता कमर हयात, तारिक जमाल सिद्दीकी, जाकिर हुसैन, अब्दुल अजीज शाह, सुनील कुमार मिश्रा, अजय कुमार, आशाराम त्यागी, रामचरन, राहुल, संदीप यादव, बिट्टू, विजय चंद्र वर्मा, रामचंद्र वर्मा समेत कई अन्य लोगों ने संबोधित किया।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,एक घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक युवक की मौत हो गयी वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर पहुंची अकबरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक के पिता द्वारा घटना की तहरीर दी गयी। जानकारी के अनुसार अलीगंज थानान्तर्गत मखदूमनगर निवासी संजय (26) पुत्र बलिकरन शनिवार की रात्रि मंे मोटर साइकिल से जा रहा था। टाण्डा-इल्तिफातगंज मार्ग पर मीरापुर गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टाण्डा ले जाया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। दूसरी सड़क दुर्घटना में अलीगंज थानान्तर्गत मखदूमनगर निवासी सैदूरहमान (30) पुत्र शफीकुर्रहमान घायल हो गये। सैदूरहमान की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है।

फांसी लगाकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

अम्बेडकरनगर। पारिवारिक कलह से तंग युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन घर वालों के पहुंच जाने से वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सका। परिजनों द्वारा उसे अत्यंत गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय मंे भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। जानकारी के अनुसार सम्मनपुर थानान्तर्गत बरौली निवासी रामसिंह (28) पुत्र रामबूझ रविवार की दोपहर घर में हुए विवाद के बाद कमरे में जाकर फांसी का फंदा बनाकर छत के हुक के सहारे लटक गया। इसी बीच वहां पहुंचे परिजन ने उसे लटकता देखा तो चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुन दौड़े परिवार के अन्य लोगों ने रस्सी को काटकर उसे नीचे उतारा और बिना देर किये ही उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। इलाज के बाद भी उसकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई थी। परिजनों ने बताया कि परिवार में मामूली कहा सुनी हुई थी जिसके बाद रामसिंह ने गुस्से में आकर ऐसा कदम उठाया।

महिलाओं व युवक ने खाया जहरीला पदार्थ

अम्बेडकरनगर। अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं व एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनो की हालत सामान्य बतायी जा रही है। राजेसुल्तानपुर थानान्तर्गत मुदयारी निवासी अनिल साहनी (36) पुत्र मिठाईलाल ने विषाख्त पदार्थ खा लिया। थोड़ी देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों को इस बावत पता चला। दूसरी घटना में भीटी थानान्तर्गत भगवान पट्टी निवासी कंचन यादव (23) पत्नी मंशाराम व अहिरौली थानान्तर्गत सिगवन निवासी सरिता (26) पत्नी रामजनम ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।

किसानों व नौजवानो के लिए संकल्पित है केन्द्र सरकार: शिवनायक, मुददा विहीन हो गयी है सपा

अम्बेडकरनगर। केन्द्र की मोदी सरकार गांव गरीब, नौजवान, किसान एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। उसका प्रत्यक्ष उदाहरण उज्जवल, मुद्रा बैंक की स्थापना तृतीय व चर्तुथ श्रेणी की नौकरियों से साक्षात्कार का खत्म होना फसल बीमा योजना है। उत्तर-प्रदेश का विकास तब तक संभव नहीं है जब तक यहां से सपा सरकार का सफाया नहीं होगा। इस लिए मिशन 2017 को सफल बनाने के लिए संगठन का बूथ मजबूत होना जरूरी है। बिना बूथ मजबूत हुए विधानसभा का चुनाव आसान नहीं है। इस लिए आवश्यकता है कि बूथ लेबल की तैयारी का समय दो पर सत्यापन होना जरूरी है। उक्त बाते भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने कटेहरी विधानसभा की युवा व महिला सम्मेलन तथा 25 नवम्बर को पूरे जिले में होने वाले बूथ बैंठक की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए कही।
शिवनायक वर्मा ने आगे कि मुददा विहीन सपा, बसपा अपने कालेधन को न छिपा पाने के कारण हताश व निराश होकर चैराहो पर अर्नगल प्रलाप कर रहे है। जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया समन्वयक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि आगामी 25 नवम्बर को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पूरे जनपद के 16 मंडलो मंे एक बूथ बैठक दिन में 11 बजे से अलग-अलग होगी जिसमंे सभी बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक, संबंधित मंडल में रहने वाले जिला एवं उससे ऊपर के पदाधिकारी तथा मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी अपेक्षित है। दुर्गा प्रसाद तिवारी ने आगे बताया कि युवा सम्मेलन अब 25 नवम्बर से हटाकर पांच दिसम्बर  को पूर्व निर्धारित स्थान पर होगा जबकि महिला सम्मेलन यथावत 29 नवम्बर को प्रस्तावित है। बैठक भीटी मंडल की बूथ बैठक गंगा चिल्डेªन स्कूल, कटेहरी का देव इंद्रावती महाविद्यालय एवं कटेहरी उत्तरी  मंडल का आरएवी पब्लिक स्कूल इल्तिफातगंज में प्रस्तावित है। बैठक का संचालन प्रभारी दशरथ यादव ने किया एवं बैठक में सुझाव देने वालो में आदित्य प्रसाद शुक्ल, शैलेन्द्र तिवारी, संजय सिंह, डा0 सत्येन्द्रनाथ त्रिपाठी, रणधीर सिंह, रणजीत वर्मा, इंद्रमणि शुक्ल, सिकंदर सिंह, विजय नारायण शुक्ल, कुलदीप सिंह, राजेश पांडेय, सोनू सिंह, सोनू अग्रहरि, अमरजीत मौर्या, आदेश चैधरी, विशाल त्रिपाठी, डा0 राजितराम त्रिपाठी, रामउजागिर अग्रहरि, अवधेश द्विवेदी, अमित पांडेय, भारती सिंह, नितेश यादव, ज्ञानेन्द्र पांडेय, आनंद श्रीवास्तव, मूलचन्द्र श्रीवास्तव, दिलीप तिवारी, गंगा प्रसाद वर्मा, दिवाकर आदि शामिल रहे।

मौसम ने बदले तेेवर,सुबह कोहरा तो दिनभर बदली

अम्बेडकरनगर। नवम्बर माह के दूसरे पखवारे में मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों से हल्की धूप निकलने से ठंड में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। ठंड के बढ़ने से ऊनी कपड़ो की मांग भी बढ़ गयी है। वहीं अनुकूल मौसम पाकर किसान रवी की फसल की बुआई में जी जान से लगे हुए है। पिछले दो दिनों से आसमान में हल्की धुंध छाने व तेज धूप न निकलने से तापमान मंे गिरावट लगातार जारी है। इसके पूर्व दिन में चटक धूप निकलने से लोगों को ठंड का एहसास नहीं हो रहा था लेकिन मौसम के अचानक बदलने से ठंड में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। अब तक दिन में हल्का कपड़ा पहनकर निकलने वाले लोग गर्म कपड़ा पहनना शुरू कर दिये है। रेडीमेड की दुकानों पर जहां ठंड के न के बराबर होने के चलते इक्का-दुक्का ग्राहक ही पहुंच रहे थे वहीं अब लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है। मौसम ने यदि अभी से ही पलटी मारनी शुरू कर दी तो आने वाले समय में लोगो को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो सुबह-शाम अलाव भी जलने शुरू हो गये है। रवी की बुआई के लिए अनुकूल मौसम देख किसान भी गेंहू, चना, मटर, सरसों सहित अन्य फसलो की बुआई में लग गये है। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि आने वाले हफ्ते में बरसात की संभावना नहीं हैं। किसान जल्दी से जल्दी रवी के फसलो की बुआई कर ले।

सपा की बैठक सम्पन्न

आलापुर, अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी की आलापुर इकाई की अति आवश्यक बैठक रविवार को रामनगर बाजार में पार्टी स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन को समारोह पूर्वक मनाए जाने के बाबत विस्तृत चर्चा की गई तथा तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर ने कहा कि सपा मुखिया के जन्मदिन को ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा जिसकी तैयारियों में कार्यकर्ता जुट जाएं। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अश्वनी यादव तथा संचालन मोहम्मद मोबीन ने किया। बैठक में रामप्रकाश यादव, अजीत यादव, इंतखाब आलम, दिनेश कुमार यादव, देवा, विनोद कुमार, रामदेव निषाद, हरेंद्र सिंह, अजय पांडेय, योगेंद्रनाथ तिवारी, अरविंद गौड़, सुहेल अंसारी, रामाज्ञा, अच्छेलाल मौर्य, सूर्यदेव, संजय, सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, अमरजीत, अनुज, शैलेंद्र, संजीव, बिंदेश्वरी यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इंतखाब आलम बने मीडिया प्रभारी

आलापुर। सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अश्वनी यादव ने युवा सपा नेता इंतखाब आलम को आलापुर समाजवादी पार्टी का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है। इंतखाब आलम को भेजे गए पत्र में अश्वनी यादव ने इंतखाब आलम को मीडिया प्रभारी का दायित्व देते हुए जिम्मेदारी निर्वहन करने का आह्वान किया है। उधर इंतखाब आलम ने बताया कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्माण करेंगे।

जनता की भलाई के लिये सड़को पर उतरेगी हिन्दू महासभा: रवि सिन्हा

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। हिन्दू का साथ हिन्दुत्व का विकास के उद?ाो’ा के साथ ही अखिल भारत हिन्दू महासभा ने चुनाव मैदान में उतरने की तैयारियां पूरी कर ली है और आने वाले विधानसभा चुनाव में हिन्दू महासभा अपने पूरे दमखम के साथ लड़ेगी। उक्त बातें पार्टी के जिलाध्य{ा सन्तो’ा सिन्हा ने कही।
अखिल भारत हिन्दू महासभा की बैठक ग्राम धौराहरा में पार्टी के जिलाध्यक्ष सन्तोष सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। संचालन टाण्डा विधानसभा प्रत्याशी फतेह बहादुर वर्मा ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सन्तोष सिन्हा ने कहा कि हिन्दू महासभा ने आने वाले विधानसभा चुनाव में हिन्दू का साथ हिन्दुत्व का विकास के नारे साथ और पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरनें के लिये तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि पीएफआई जैसी संस्था देश में विकसित हो रही है। इनके पास मुस्लिम सेना भी है और आईबी की रिपोर्ट के बाद भी केन्द्र सरकार सोयी हुई है। जाकिर नाइक की संस्था के लिये भी आईबी केन्द्र सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करता रहा परन्तु केन्द्र सरकार तब जागी जब पानी सर के ऊपर चला गया। पीएफआई के सम्बन्ध तो आईएसआईएस और कुछ अन्य संस्थाओं से भी है। केरल के उच्च न्यायालय ने अपने एक फैसले में केन्द्र सरकार को आदेशित किया है कि सरकार इसके खिलाफ सख्त कदम उठाये परन्तु केन्द्र सरकार को तो मुस्लिम बैंक व मुस्लिम पंचायत से ही फुर्सत नहीं। वहीं टाण्डा विधानसभा प्रत्याशी फतेह बहादुर वर्मा ने कहा कि सरकार ने नोट बन्दी बिना किसी तैयारी के किया है। सरकार को नोट बन्दी के पहले ही नई मुद्रा की व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी। बैंको में अफरा-तफरी मची हुई है। व्यवसायियों का व्यवसाय टूट रहा है। जनता मुद्रा के अभाव में दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पा रही हैं।

डा0 गुप्ता ने बताये स्मरण करने के गुण

अम्बेडकरनगर। मनुष्य अपने मस्तिष्क का बहुत कम ही भाग उपयोग कर पाता है। बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी केवल 14-15 प्रतिशत तक अपने मस्तिष्क का उपयोग कर पाते है। उक्त बाते जिला मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में डा0 सीएल गुप्ता ने कही। उन्होने कहा कि हम जो कुछ पढ़ चुके होते है, देख चुके होते है या सुन चुके होते है उसको याद कर पाना स्मरण है। इस प्रक्रिया में हमारी मस्तिष्क ही पूरा कार्यभार संभालती है। जिसकी क्षमता विश्व में अभी तक बने सभी कम्प्यूटरो से कई गुना अधिक है। सभी व्यक्ति का मस्तिष्क सामान्य होता है। बस उसे प्रशिक्षित करने की आवश्यकता होती है। स्वामी विवेका नंद व न्यूटन जैसे वैज्ञानिक ने अपने मस्तिष्क का 14 प्रतिशत ही प्रयोग किया था। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा लिखी पुस्तक दि सिक्रेट आफ मेमोरी में अधिक से अधिक मस्तिष्क का प्रयोग कैसे करे इसकी जानकारी दी गयी है। खास कर छात्रो के लिए विशेष जानकारी किताब के 27 अध्यायो में दी गयी है। उन्होने कहा कि इसके प्रयोग को लेकर जिले के विभिन्न विद्यालयांे में सेमीनार का आयोजन करवायेंगे और छात्राओं को इस विषय में विस्तृत जानकारी देंगे।

शिकायत डीआईजी से

अम्बेडकरनगर। थाना प्रभारी की मनमानी की शिकायत पीड़ित ने पुलिस उप महानिरीक्षक शिकायती पत्र भेजकर अतिशीघ्र मुकदमा दर्ज करवाकर दबंगो के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित आलापुर थानान्तर्गत आमादरवेशपुर निवासी समशेर मौर्य पुत्र रामनारायण मौर्य ने आरोप लगाया कि बीते पांच नवम्बर को रात मंे गांव के अभिमन्यु, भीमल, दुर्गावती, निशा सहित अन्य लोग लाठी डंडा लेकर घर पर आ धमके और छप्पर में आग लगा दी जिससे वहां रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। थाने में नामजद तहरीर देने के बाद भी थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की गयी लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। कार्यवाही न होने से दबंगो के हौसले बुलंद है।

प्रेम से बढ़कर ईश्वर प्राप्ति का कोई साधन नहीं

जहांगीरगंज, अम्बेडकरनगर। प्रेम से बढ़कर ईश्वर को प्राप्त करने का कोई अन्य साधन नही है प्रेम से ही परमात्मा की प्राप्ति की जा सकती है। प्रेम रूपी सीढ़ी में कई पायदान है जिनमे दास भाव सखाभाव वात्सल्य एवं प्रियतम का भाव मुख्य रूप से ईश्वर की प्राप्ति की सीढ़ी है। उक्त बातें श्री विष्णू महायज्ञ के छठे दिन व्यास आचार्य धीरज जी ने सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में भक्त श्रोताओं को कथा सुनाते हुए शहाबुद्दीन पुर में कही। मालूम हो सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ शहाबुद्दीन के ब्रहम स्थान पर विगत 14 नवम्बर से चल रही है जिसमे हजारो महिला पुरुष प्रतिदिन सम्मिलित होकर भगवन कथा का आनन्द ले रहे है। आयोजक अवध बिहारी दास अयोध्या एवं संगीतमयी मृदुल श्रीराम कथावाचक श्रद्धेय राधा जी वृन्दावन द्वारा श्रोता भक्तो को प्रतिदिन भगवान की कथा का आनन्द क्षेत्र की जनता ले रही है जिस कारण हफ्तों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय रस में डूबा हुआ है। कथा सुनने के लिए आस पास के गांवों एवं दूर दराज से भारी भीड़ जमा हो रही है।

सेमी फाइनल में गढ़वाल व वाराणसी ने दर्ज की जीत

अम्बेडकरनगर। एच डब्ल्यू जान अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता के तहत रविवार को हुए सेमी  फाइनल के पहले मैच में गढ़वाल राइफलस उत्तराखंड व डीएफए शाहजहांपुर के मध्य कड़ा मुकाबला हुआ। 90 मिनट के निर्धारित समय में दोनो टीमे गोल करने में असमर्थ रही। बीएन इंटर कालेज अकबरपुर के मैदान पर चल रही इस प्रतियोगिता के प्रथम मैच में ट्राई बेकन में शाहजहांपुर के मुकाबले गढ़वाल, चार के मुकाबले पांच गोल करके विजयी रही। गढ़वाल की ओर से मुकेश, आशीष, अरूण, विवेक और प्रेम ने गोल मारा जबकि शाहजहांपुर की ओर से अमन, संजीव, आशू व पंकज ने गोल किया। प्रथम पाली के मैच का फैसला ट्राई बेकन के माध्यम से हुआ जिसमे गढ़वाल विजयी घोषित किया गया। दूसरा मैच यंग इकबाल नागपुर और गोरखा टेªनिंग सेक्टर वाराणसी के बीच खेला गया। निर्धारित समय में दोनो ही टीमे गोल नहीं कर सकी। पेनाल्टी शूट में वाराणसी पांच-चार से विजयी रही। निर्णायक मंडल में रमेश जैसल, अबूजर एजाज, रजा उल्लाह, नरेन्द्र पाल, अशोक कुमार, अशगर अली तथा मोहम्मद इफ्तेखार खान शामिल किये गये थे। मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव व डा0 विजय तिवारी ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया।

ट्रेन से कट कर महिला की मौत
अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के निनामपुर रेलवे क्रासिंग पर टेªन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। सूचना पर पहुंची अहिरौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार पे्रषण तक मृत महिला की पहचान नही हो सकी थी।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago