Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

अधिशासी अभियंता के विरूद्ध अवर अभियंताओं का प्रदर्शन.बदजुबानी करने व अवैध वसूली का दबाव डालने का आरोप

अम्बेडकरनगर। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता द्वारा अवर अभियंताओं के साथ रोजाना बदजुवानी किये जाने का मामला अब तूल पकड़ गया है। अवर अभियंताओ ने अधिशासी अभियंता के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव के अलावां अधीक्षण अभियंता को भी शिकायती पत्र भेजा है। अधिशासी अभियंता के विरूद्ध अवर अभियंताओं ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया।

सहायक अभियंता महेन्द्र प्रसाद चैधरी, अवर अभियंता रामसकल यादव, मनोराम, कमलेश कुमार विंद व अमित कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार द्वारा उन लोगों के साथ बदजुवानी की जाती है तथा प्रताड़ित किया जाता है। उनके द्वारा कर्मचारियों को मनमाने तरीके से धन उगाही करने के लिए प्रताड़ित भी किया जाता है। उनकी इच्छा के अनुरूप काम न करने पर वह जांच कराने तथा चार्जशीट बनाने की धमकी देते है।

शुक्रवार 12 नवम्बर को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सहायक अभियंता व अवर अभियंताओं को अपने आवास पर बुलाकर उनके द्वारा गाली गलौज कीगयी। ठेकेदारो की निविदा स्वीकृति तथा अनुबंध गठन के लिए अधिशासी अभियंता द्वारा उन सबके ऊपर ठेकेदारो से धनउगाही करने के लिए दबाव डाला गया। बिना अनुबंध गठित किये ही पैच मरम्मत का कार्य प्रारंभ करने के लिए दबाव डाला गया। साथ ही शासन एवं उच्चाधिकारियो को कार्याें की स्वीकृति के लिए पांच प्रतिशत तथा स्वयं के लिए दो प्रतिशत ठेकेदारो से वसूलने के लिए दबाव डाला गया। उन सबके द्वारा असमर्थता जताने पर अधिशासी अभियंता द्वारा चार्जशीट बनाने तथा चार्जलेस करने की धमकी दी गयी। अभियंताओं ने अधिशासी अभियंता के साथ कार्य करने में असमर्थता जतायी है।

कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी

अरूणिमा फाउंडेशन के सहयोग से दूसरे दिन भी हुई खेल प्रतियोगिता, विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय स्थित एकलव्य स्टेडियम में तीन दिवसीय जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अरूणिमा फाउंडेशन के सहयोग से दूसरे दिन की प्रतियोगिता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक मोहम्मद हसन ने किया।
शनिवार को बालिका प्राथमिक स्तर एवं बालक प्राथमिक स्तर 50 मीटर की दौड़ से शुरू हुई। उसके बाद 200 मीटर एवं 400 मीटर की दौड़ सम्पन्न हुई। इस दौरान बालीवाल, कबड्डी, खो-खो, योगा, जिम्नास्टिक की प्रतियोगिताएं भी सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का संचालन कर रहे जिला व्यायाम शिक्षक ने बताया कि बालीवाल बालक ने विकास खंड टाण्डा विजेता तथा भियांव उप विजेता रहे। बालिका वर्ग में कटेहरी विजेता एवं बसखारी उप विजेता रही। जूनियर 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आस मोहम्मद कटेहरी विजेता तथा सहाबुद्दीन रामनगर उप विजेता रहे। जूनियर 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सुंदरी जहांगीरगंज विजेता तथा प्रियंका जलालपुर उप विजेता रही। इसके अलावां चक्र क्षेपड़ बालिका वर्ग में रेशमा कटेहरी विजेता तथा अल्पना कटेहरी उप विजेता रही। गोला फेंक बालिका वर्ग में रंजना अकबरपुर विजेता तथा रूचि जलालपुर उप विजेता रही। इस दौरान अरूणिमा फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश सभी ब्लाको के खंड शिक्षा अधिकारी प्रतियोगी बालक-बालिका समेत शिक्षकगण मौजूद रहे।

सपा नेता की दुर्घटना में मौत के मामले में नया मोड़, पत्नी ने लगाया साजिशन हत्या का आरोप

आलापुर, अम्बेडकरनगर। सपा के सेक्टर अध्यक्ष की मार्ग दुर्घटना में हुयी मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है जहां पुलिस नें दुर्घटना मे प्रयुक्त वाहन को पकड़ लिया है वहीं मृतक सपा नेता की पत्नी नें मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर एक सपा नेता पर साजिश के तहत पति की दुर्घटना में मौत के लिए जिम्मेदार  ठहराया है तथा आर्थिक सहायता की भी मांग किया है।
बता दें कि बीते 29 अक्टूबर को सुतहरपारा गांव निवासी हुसेनपुर खुर्द गांव के सेक्टर अध्यक्ष लालचरन उर्फ लालचंद यादव की मार्ग दुर्घटना मे मौत हो गयी थी। बाद में पुलिस नें मृतक सपा नेता के भाई रघुवर की तहरीर पर सपा नेता चंद्रशेखर कन्नौजिया के जेसीबी वाहन चालक के विरूद्ध मामला पंजीकृत किया था। पुलिस नें जहां शुक्रवार को जेसीबी वाहन को बरामद कर लिया वहीं मृतक सपा नेता की पत्नी नें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजे गये पत्र में आरोप लगाया है कि सपा नेता चन्द्रशेखर कन्नौजिया नें साजिश के तहत उनकी हत्या कराई है क्योंकि चंद्रशेखर कन्नौजिया सपा से टिकट दावेदार हैं और हमारे पति विधायक भीम प्रसाद सोनकर के पक्ष में थे यही बात उनको नागवार लगी। मृतक की पत्नी राजमती देवी नें चंद्रशेखर के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगवाए जाने तथा आर्थिक सहायता की मांग किया है।

वांछित आरोपी गिरफ्तार

आलापुर, अम्बेडकरनगर। जानलेवा हमले में वांछित एक युवक को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि बीते मुहर्रम त्योहार के दिन ही नरियांव बाजार में जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के तिलकटंडा गांव निवासी राम बुझारत यादव के ऊपर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया था जिसमें पुलिस ने मामला पंजीकृत किया था। जिसकी विवेचना एसआई वीरेंद्र राय को सौंपी गयी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस नें मामले में वांछित भोले पुत्र विश्वनाथ को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बाद में जिला न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानो पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी अनुसार महरूआ थानान्तर्गत मथानी निवासी विजय यादव (27) पुत्र पारसनाथ अपने पुत्री पलक (छः) के साथ शनिवार की सुबह अपने घर के निकट टैक्टर के पीछे खडे़ थे। अचानक टैक्टर चालक टैक्टर को पीछे करने लगा जिसकी चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में इब्राहिमपुर थानान्तर्गत नंदापुर निवासी मोनू (20) पुत्र शमशेर शुक्रवार की शाम अपने घर से मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आ रहे थे। अकबरपुर-इल्तिफातगंज मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में भीटी थानान्तर्गत रानीपुर निवासी राधेश्याम (54) पुत्र घूरे, उक्त थानान्तर्गत बसंतपुर निवासी अर्जुन सिंह (35) पुत्र रामजीत शुक्रवार की शाम कहीं जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

संदिग्ध बुखार का सिलसिला लगातार जारी

अम्बेडकरनगर। संदिग्ध बुखार का सिलसिला लगातार जारी है। रोजाना जिला चिकित्सालय में तेज बुखार से पीड़ित मरीज भर्ती हो रहे है। चिकित्सको की माने तो बुखार का कारण स्पष्ट न होने की दशा में संदिग्ध बुखार ही बताया जा रहा है। शनिवार को तेज बुखार से पीड़ित तीन मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती हुए। विगत दो माह से लगातार बुखार से पीड़ित मरीजों की भर्ती होने की संख्या जिला चिकित्सालय में थम नहीं रही है।
टाण्डा तहसील क्षेत्र के मुमताजपुर निवासी शकीला (40) पत्नी मोहम्मद अख्तर शनिवार की सुबह तेज बुखार के कारण परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती हुई। परिजनों ने बताया कि बीते दो दिन से बुखार के कारण शकीला की हालत गंभीर हो गयी। वहीं अकबरपुर तहसील क्षेत्र के चौक शहजादपुर निवासी समीनाज (35) पत्नी महबूब आलम शनिवार की सुबह तेज बुखार के कारण हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। उक्त तहसील क्षेत्र के डड़वा निवासी रमजान अली (40) पुत्र शेर मोहम्मद शनिवार की सुबह अचानक बुखार के कारण हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। गौरतलब है कि बीते दो माह से लगातार जिला चिकित्सालय में बुखार से पीड़ित मरीज भर्ती हो रहे है। अधिकांश बुखार से पीड़ित मरीजों का कारण स्पष्ट न हो पाने से संदिग्ध बुखार बताया जा रहा है।

पुलिस पर उत्पीडन का आरोप, पीडित पत्नी ने उच्चाधिकारियों को भेजी शिकायत

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुरादाबाद निवासी रूकसार (25) पत्नी सद्दाम हुसैन ने अपने पति को घर से गिरफ्तार कर बुरी तरह से थाने में ले जाकर फर्जी तरीके से एनडीपीएस में चालान किये जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा।
शिकायती पत्र के माध्यम से पीड़िता रूकसार ने आरोप लगाते हुए कहा कि दरोगा संतोष सिंह और एक सिपाही रणविजय सिंह दोनों लोग बीते चार माह पहले मेरे पति सद्दाम हुसैन के पास आये और बोले हमको एक लग्जरी गाड़ी दो दिन के लिए चाहिए। मेरे पति ने कहा कि साहब मेरे पास गाड़ी नहीं है जिस पर दरोगा संतोष सिंह ने कहा कि कहीं व्यवस्था करों। मेरे पति ने कहा कि ठीक है आपको गाड़ी मिल जायेगी। मेरे पति ने छः रूपये में स्कार्पियों गाड़ी बुक कर ली जिस दिन साहब को जाना था संयोग से जिसकी गाड़ी बुक की खराब हो गयी। लगन तेज थी काफी प्रयास के बावजूद दूसरी गाड़ी नहीं मिली तो साहब ने मेरे पति को गाली गलौज देते हुए कहा कि पुलिस की दुश्मनी मंहगी पड़ेगी। तुम्हे किसी फर्जी मामले में जेल भेज दूंगा। साहब तभी से मेरे पति के पीछे पड़ गये। बीते छः नवम्बर की रात्रि घर का दरवाजा तोड़कर मेरे पति को घर से मारते हुए थाने ले गये। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि मेरे पति के गले की चेन को तोड़ लिया गया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से अपने पति के साथ न्याय करते हुए उक्त दरोगा के विरूद्ध जांच किये जाने की व वैधानिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

तालाब में डूबा बालक

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर के अंतर्गत महेशपुर गांव में मोहम्मद अजमल के सहन के सामने कुछ दूरी पर स्थित तालाब में मोहम्मद अजमल का पांच वर्षीय पुत्र मोहम्मद अकमल शनिवार को सुबह आठ बजे खेलते-खेलते तालाब के किनारे पहुंच गया। किसी कारण वह तालाब के पानी में चला गया और डूब गया। मोहम्मद अकबल को लोग खोजने लगे उसका शव तालाब में मिला। मोहम्मद अकमल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर उप निरीक्षक अशफाक अहमद पहुंचकर शव का पंचनामा कराकर शव को परिवार वालों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष वी.एस. यादव ने बताया कि इसकी कोई सूचना नहीं है।

जिला मुख्यालय पर पालीथीन में नमक लेकर जाता ग्राहक

नमक बंद होने की अफवाह से अफरा-तफरी, देर रात तक खुली रही दुकाने

एक दुकान के सामने उतारा जा रहा नमक
अम्बेडकरनगर। नमक बंद होने की सोशल मीडिया पर फैली अफवाह का असर जिले में भी देखा गया। शाम होते-होते यह खबर आम जनता के बीच ज्यो-ज्यो पहुंचती गयी, लोग नमक को इकट्ठा करने की होड़ में जुट गये। देर शाम जिलाधिकारी को भी सोशल मीडिया पर बयान जारी कर यह स्पष्ट करना पड़ा कि जिले में नमक की कोई कमी नहीं है। उन्होने लोगों से अफवाहो पर ध्यान न देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होने सभी थानाध्यक्षो को निर्देश देकर नमक के जमाखोरो के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। यहीं नहीं, जिला पूर्ति अधिकारी ने भी सोशल मीडिया पर बयान जारी कर स्पष्ट किया कि नमक की कोई कमी नहीं है और न ही उसके दाम कोई बढ़ोत्तरी की गयी है। नमक की तलाश में लोग देर रात तक दुकानों के आस पास टहलते देखे गये। लोगों की बौखलाहट का दुकानदारो ने भी भरपूर फायदा उठाया। लोगों को सच्चाई बताने के बजाय नमक व्यवसायियो ने उनका खूब दोहन किया। जिला मुख्यालय पर नमक दो सौ से तीन सौ रूपये प्रति किलो तक बेंचे जाने की बात सामने आयी है। गौरतलब है कि नोटो की किल्लत से जूझ रही आम जनता को जब नमक बंद होने की सूचना मिली तो हर कोई नमक खरीदने के लिए दौड़ पड़ा। ग्रामीणांचलो में भी यह खबर तेजी के साथ फैली। जिला मुख्यालय पर कुछ दुकाने काफी देर तक खुली रही जिनसे लोग नमक खरीदकर ले जाते देखे गये।

बैंको के सामने कम नहीं हो रही भीड़, हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल,एटीएम भी दे रहे दगा

एटीएम के सामने लगी लाइन

एक-दो एटीएम से निकल रहा पैसा

अम्बेडकरनगर। सरकार के घोषणा के अनुरूप पांच सौ व एक हजार रूपये की नोट बंद किये जाने से लोगों में पांच सौ व एक हजार रूपये की नोट बदलने, जमा करने व निकासी के लिए सभी बैंको में लम्बी कतार में दिखाई दिये। शनिवार को भी एटीएम मशीनो के बाहर सड़क के किनारे लम्बी कतार में खड़े लोग पैसा निकालने के लिए बेचैन थे। लोगों की बेचैनी को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि 100 व 50 रूपये की नोट पाने के लिए लोग कितना परेशान हो रहे है। पांच सौ व एक हजार रूपये की नोट बंद होने से दैनिक व्यापार पर भी काफी प्रभाव पड़ा। ऐसी स्थिति में इसका खास असर जलपान की दुकानों, सब्जी मंडी, फल मंडी व किराने व जनरल स्टोर की दुकानों पर दिखाई पड़ा। छोटा-मोटा व्यवसाय कर पेट पालने वाले दुकानदारों की विक्री आधी होकर रह गयी। बड़े व्यवसायियों द्वारा इन नोटो को लेने से इंकार कर दिये जाने के कारण पांच सौ व एक हजार रूपये की नोटो को बैंको में जमा करने के अलावां और कोई विकल्प नहीं बचा है। जिला मुख्यालय के जुड़वा शहर शहजादपुर में लोहा मंडी, वर्तन मंडी, इसके अलावां सर्राफा की दुकानों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। आम जनमानस को एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए कई घंटो लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा। वहीं बैंको में नोटो को बदलवाने व निकासी के लिए भी लम्बी कतारो में कई घंटो खडे़ होने होकर इंतजार करते देखे गये। जिले के विभिन्न बैंको में शहजादपुर नई सड़क स्थित एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, पुरानी तहसील के निकट पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बडौदा, भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा निकट बैंक आफ इंडिया, सिडिंकेट बैंक, केनरा बैंक आदि बैंको में भी भारी भीड़ उमड़ी रही।

निधन पर शोकसभा

अम्बेडकरनगर। जनपद फैजाबाद के अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय की पत्नी पूनम उपाध्याय (45) निवासी बड़ेपुर थाना जलालपुर के असामयिक निधन पर संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने एक शोक सभा का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी जी के नेतृत्व में किया, जिसमें पूनम उपाध्याय के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोकसभा में प्रदेश संयोजक ज्योतिंद्रनाथ तिवारी, प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्दोष मोजक, वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपक ज्योति त्रिपाठी, पवन रस्तोगी, प्रांतीय संगठन मंत्री संजय दूबे, जनपद फैजाबाद के जिलाध्यक्ष हनुमान सेन यादव, अम्बेडकरनगर के जिलाध्यक्ष मनीष मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अवनीश दूबे व जिला महासचिव बृजेश कुमार, विवेक उपाध्याय, दुर्गेश पांडेय समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

14 तक एआरटीओ कार्यालय में जमा होंगे पांच सौ व हजार के नोट

अम्बेडकरनगर। परिवहन आयुक्त उत्तर-प्रदेश के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में 12 नवम्बर से 14 नवम्बर तक कार्यालय खोले जाने एवं पुरानी एक हजार व पांच सौ रूपये के नोट पर टैक्स जमा करने संबंधी निर्देश दिये गये है। यह जानकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने दी है। उन्होने बताया कि वाहन स्वामियो से अपील है कि अपने वाहन के प्रति देय बकाया कर जमा करके योजना का लाभ उठाये क्योकि उक्त तिथि के बाद पुरानी एक हजार व पांच सौ के नोट न लिए जाने संबंधी निर्देश निर्गत है। उन्होने बताया कि कार्यालय के समस्त कार्मिको को इस निर्देश के साथ 14 नवम्बर तक के सार्वजनिक अवकाश को निरस्त कर दिया है। कार्यालय में उपस्थित रहकर अधिकाधिक राजस्व जमा कराया जाना अनिवार्य है।

बस स्टेशन पर लगा जाम

जाम से जिला मुख्यालय को नहीं मिल रही निजात, दिनभर जाम से जूझे लोग

अम्बेडकरनगर। सावधान! यदि आपको सुबह 10 बजे या उसके बाद जिला मुख्यालय पर समय से पहुंचना है तो कम से कम दो या तीन घंटे पूर्व अपने घर से निकलना होगा। ऐसा कोई एक दिन की समस्या नहीं है आये दिन जिला मुख्यालय पर दिनभर लोग जाम से जूझ रहे है। शनिवार को दिनभर जाम के झाम में फसे रहे लोगों को काफी परेशानी हुई। यातायात माह में इस कदर यातायात की व्यवस्था ध्वस्त होती नजर आ रही है। जैसे कि यातायात पुलिस नवम्बर माह में और शिथिल हो गयी है। पुरानी तहसील से चुंगी नाका फैजाबाद रोड तक जाम की समस्या से लोगों को घंटो भर जूझना पड़ा। दिन भर लगे रहे जाम की समस्या से आम जनमानस को काफी परेशानियो को सामना करना पड़ रहा है। जाम में जूझ रहे लोगो को भी काफी परेशानी हुई। आवागमन में जाम की समस्या का कारण का जिम्मेदार कौन है? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। यातायात माह में जाम की समस्या आये दिन हो रही है। यातायात नियमो का पालन न करने व यातायात पुलिस की लापरवाही से भी जाम की समस्या आये दिन हो रही है। रोडवेज से पुरानी तहसील तिराहा, नई सड़क, दोस्तपुर चैराहा तक जाम में लोग कई घंटो फसे रहे। जाम की इस समस्या से जूझ रहे लोगों को अपने दैनिक कार्यों में भी काफी परेशानी हो रही है। लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए दिन में अपने निर्धारित समय से कम से कम दो या तीन घंटे पूर्व निकलना होगा नहीं तो जाम में फसकर लोग अपने कभी निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सकेंगे। क्योकि यह जाम की समस्या आये दिन बनी रहती है।

संक्षेप-

किशोरी  झुलसी
अम्बेडकरनगर। जैतपुर थानान्तर्गत विमावलपुर निवासी सिब्बू यादव (15) पुत्री लाल बिहारी षुक्रवार की षाम अपने घर पर अज्ञात कारणों से आग की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गयी। परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय मंे भर्ती करवाया गया।
pnn24.in

Recent Posts

यूपी में यहां से मात्र चार घंटे के सफर और फिर बर्फ ही बर्फ,आप भी पहुंचकर लीजिए इसका आनंद

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…

14 hours ago

तेज़ रफ़्तार की बाइक बनी जड़, दो गुटों में जमकर चले ईंट पत्थर, लहराई गई तलवारे

तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…

14 hours ago

यूपी: प्रदेश में आज से करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, क्रिसमस के बाद का जारी हुआ अलर्ट

रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…

16 hours ago

बिशप हाउस में क्रिसमस मिलन संपन्न, बोले लियोपोस्दो जिरोली ‘सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना है’

सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…

16 hours ago

छत्तीसगढ़: चावल चोरी के शक में दलित व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…

18 hours ago