Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

चार दिन बाद भी नहीं सुधरे हालात, बाजार पर पड़ रहा सीधा असर


आलापुर, अम्बेडकरनगर। 500 तथा 1000 रूपये की नोट बंद होने के चार दिन बाद भी हालात अभी सुधर नहीं सकें हैं। जिसका सीधा असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है क्षेत्र की प्रमुख बाजारों में जहां सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं बैंक शाखाओं में उपभोक्ताओं की लंबी भीड़ उमड़ रही है भीड़ का आलम यह है कि बैंक परिसर के बाहर गेट पर बड़ी संख्या में लोग कतारबद्ध खड़े लोग अपनी बारी का इंतजार करते देखे जा सकते हैं।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जहां प्रशासनिक अमले को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है वही बैंक कर्मचारियों को तो ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है सहागल के चलते उमड़ी भीड़ कुछ सुनने को तैयार नहीं है। आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा यूनियन बैंक शाखा में रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी जो देर शाम तक बैंक के बाहर लगी रही। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आलापुर थाने के एसआई पवन सिंह मनोज सिंह राकेश यादव शिव शंकर सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बैंकों की निगरानी करने में जुटे रहें।

कैश की कमी से लोगों को हो रही परेशानी, दैनिक कार्य हो रहे प्रभावित

बसखारी, अम्बेडकरनगर। काले धन पर अंकुश लगाने के लिए उठाये गये केंद्र सरकार के इस कदम की जहाँ शुरूआती दो-तीन दिनों तक लोगों ने तरीफ की वहीं बैको की मनमानी, कैश की कमी व रविवार को चैथे दिन कुछ बैंकों में खासकर ग्रामीण बैंकों में कैश का वितरण न हो पाने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एक तरफ जहाँ आप बैंको एव एटीम के बाहर लोगो को लम्बी-लम्बी लाइन मे लगे देखकर हैरान हो रहे है वही बसखारी क्षेत्र के शुक्ल बाजार स्थित ग्रामीण बैंक मे आज चैथे दिन जरा सी भीड़ देखने को नही मिली। ऐसा इस बैक के कर्मचारीयो की कार्य कुशलता से नही वल्कि लगातार चार दिनो इस बैक मे कैश का न होना है। ग्रामीण क्षेत्रो में अधिकांश लोगों के खाते ग्रामीण बैंकों मे है। मोदी सरकार के 500 व 1000 नोट बन्दी के फरमान के बाद लोगों ने 500-1000 के नोटों को इस उम्मीद के साथ ग्रामीण बैंकों की शाखाओं मे जमा किया था कि वो दुसरे दिन नोट बदल कर अपने जरूरी दिन चर्या की जरूरतो को पूरा कर सके लेकिन लगातार आज चैथे दिन भी इस बैक से लोगों को रूपये न मिलने से लोग मोदी सरकार  के इस फैसले से नाखुश हो रहे है। मोदी सरकार के फरमान के बाद शुक्ल बाजार की ग्रामीण बैक शाखा से रूपये इस कद्र नदारत हुए की रविवार तक जमा होने के सिवाय निकासी नही हुई जिससे खासकर किसान व व्यापारी वर्ग के साथ साथ आम लोगों क भी  ग्रामीण बैंक मे पैसा न होने से काफी परेशान रहे। लोगों ने बताया कि इस समय खेती किसानी व सहालग का सीजन है ये सोचकर बैक मे रूपया जमा किया था कि खाद बीज व नेवता हकरी के लिए जरूरत पड़ने पर निकाल लेगे लेकिन चार दिन हो गये है आज तक इस शाखा से रूपया नही निकल पा रहा है। रविवार को बैंक में आये भगीरथ, गनपत, सन्तराम, लाल चन्द, अमरजीत, महेन्द्र कुमार, किसमती, सुनीता देवी आदि काफी लोगों को बगैर कैश लिए ही वापस लौटना पड़ा। वहीं बैंक मैनेजर के कैश की डिमान्ड कई बार करने की बाते और बैक मे कैश का न होना भी लोगों के गले नही उतर रह है। मजबूरन लोग मोदी सरकार के इस फैसले को कोसते हुए बैक से बगैर रूपये के घर जाने के लिए मजबूर है। वही ग्रामीण बैक के मैनेजर एम राम ने बताया कि चार दिनों से रूपये की डिमान्ड ऊपर की  गई है लेकिन आज तक  रूपया न आने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

केन्द्र का कदम जन विरोधी: अरूण

आलापुर, अम्बेडकरनगर। 500 तथा 1000 रूटये के नोट बंद होने से आम आदमी काफी परेशान है सर्वाधिक परेशानी सहालग में जुटे लोगों को उठानी पड़ रही है। केंद्र सरकार का यह कदम जनविरोधी है जिससे आमजन बैंकों में लाइन लगाए खड़ा है। भाजपा को इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में अवश्य भुगतना पड़ेगा। उक्त बातें वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक कुंवर अरुण नें जहांगीरगंज बाजार में आयोजित कांग्रेस बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से आम आदमी का काफी अहित हो रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाए रखने की अपील किया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सत्यार्थी तथा संचालन मोहम्मद दानिश ने किया। बैठक को रमाशंकर उपाध्याय, राधेश्याम चैहान, राजू यादव, निरजूराम, अजय पासवान, जगदीश दूबे, सत्यराम पाल, दीनानाथ, विनय समेत कईं अन्य लोगों ने संबोधित किया।

बंद पड़े एटीएम, परेशान हो रहे उपभोक्ता

आलापुर, अम्बेडकरनगर। पांच सौ व एक हजार रुपए के नोट का प्रचलन बंद होते हैं जहां लोगों को रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही आलापुर तहसील क्षेत्र में स्थित यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, की शाखा द्वारा खोले गए एटीएम बूथ भी बंद पड़े हुए हैं। बीते नौ नवंबर से ही रामनगर ढोल बजवा जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर पदुमपुर समेत कई अन्य बाजारों में स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं के एटीएम से धन की निकासी नहीं हो पा रही है जिसके कारण सहालग के इस मौसम में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रामनगर बाजार निवासी प्रदीप यादव अनुज शैलेन्द्र अनूप समेत कई अन्य लोगों नें अविलंब एटीएम को चालू करने की मांग की है। वहीं जिला अग्रणी बैंक अधिकारी अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि जहां भी एटीएम खराब की सूचना मिल रही है वहां पर मरम्मत कराने हेतु तथा उचित मात्रा में धन उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

पत्रकार की हत्या की निंदा

आलापुर, अम्बेडकरनगर। सासाराम जिले के पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की हत्या से आक्रोशित आलापुर तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने रविवार को रामनगर में आलापुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय की अध्यक्षता एवं महामंत्री बृजेश सिंह के संचालन में बैठक करके घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी तथा दिवंगत पत्रकार के परिजनों को 20 लाख रुपए की हेतु सहायता प्रदान किए जाने की मांग की गई। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर मृतक पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार दयाराम सिंह, कन्तराज यादव, ओंकारनाथ मिश्र, दिलीप सिंह, बृजेश तिवारी, शैलेंद्र मिश्र, डा0 अखिलेश तिवारी, कुलदीप सिंह, जेपी सिंह, अखिलेश जायसवाल, दुष्यंत यादव, आलोक यादव, डा0 एसएन त्रिपाठी, मनोज यादव, अखिलानंद सिंह, रामू शर्मा उर्फ राम सिंह, गणेश कन्नौजिया, तरुण उपाध्याय, रामू गोड़ समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

जिला चिकित्सालय में पानी के लिए हाहाकार, तीमारदारो ने किया प्रदर्शन, चार दिन से बिना पानी के है वार्ड

अम्बेडकरनगर। डीएम साहब! जरा महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय की बदहाली पर भी नजर डाले। यहां जल संकट मरीजो व तीमारदारो पर भारी पड़ रहा है। मरीजो को हो रही परेषानी के प्रति जिला चिकित्सालय प्रषासन पूरी तरह बेपरवाह बना हुआ है। चिकित्सालय के किसी भी वार्ड व वार्डों के षौचालयो में पानी नहीं आ रहा है। यहीं नहीं, प्राइवेट वार्ड भी पानी के बिना सूखे पड़े है। बीते चार दिनों से सामने आयी इस समस्या का निराकरण चिकित्सालय प्रषासन अभी तक नहीं कर सका है। आखिरकार रविवार को मरीजो के परिजनों ने चिकित्सालय परिसर में जमकर प्रदर्षन किया।
जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजो व उनके तीमारदारो को आये दिन पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। पूर्व जिलाधिकारी विवेक द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान भी सबसे ज्यादा षिकायते पानी की समस्या को लेकर सामने आयी थी। उस समय सीएमएस डा0 ओपी सिंह ने पंप खराब होने की बात कहकर अपना बचाव किया था। तीमारदार मालती, कृश्णकांत, तारा, रूकसाना, श्रीकांतषुक्ल, हीरालाल, अमिता आदि ने बताया कि चार दिन से किसी भी वार्ड में पानी नहीं आ रहा है। पानी न आने से सबसे ज्यादा समस्या षौचालयो में हो रही है। चिकित्सालय में भर्ती मरीजो को नित्यक्रिया के लिए भारी परेषानी उठानी पड़ रही है। तीमारदारो को बाहर लगे एक नल के सहारे ही रहना पड़ रहा है। इस नल से वार्डो की दूरी इतनी ज्यादा है कि लोगों को इससे भी असुविधा हो रही है। आपातकालीन इकाई में भी पानी नहीं आ रहा है। यहीं नहीं, आवासीय परिसर भी पानी के संकट से जूझ रहा है। इस संबंध में जब सीएमएस डा0 ओपी सिंह से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि बोरिंग का पंप खराब है। इसे ठीक करने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। महत्वपूर्ण बता यह है कि चिकित्सालय के पास पंप खराब हो जाने के बाद पानी आपूर्ति की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है जो मरीजो पर भारी पड़ जाता है।

चारा मशीन से कटा वृद्ध का हाथ, सड़क दुर्घटना में बालक घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई घटना में जहां एक वृद्ध का हाथ कटने से गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं सड़क दुर्घटना में एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर थानान्तर्गत चांदपुर निवासी जोखन राम (70) पुत्र मुनीष्वर रविवार की सुबह अपने घर पर चारा मषीन से चारा काटते समय अचानक उनका हाथ चारा मषीन में चले जाने से कट गया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीरावस्था में परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। वहीं सड़क दुर्घटना में आलापुर थानान्तर्गत मसेना मिर्जापुर निवासी अमर सिंह (11) पुत्र प्रदीप सिंह रविवार की सुबह अपने घर के निकट बाजार में साइकिल से जाते समय अचानक विपरीत दिषा से आ रही मोटर साइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

मतदाता पुनरीक्षण कार्य में आयी तेजी, डीएम का रूख कड़ा

अम्बेडकरनगर। मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में बरती जा रही लापरवाही के बाद जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के कड़े रूख के चलते इस कार्य में काफी तेजी आ गयी है। जिलाधिकारी द्वारा बूथो का निरीक्षण कर की गयी कार्यवाही के बाद इसमें लगे कर्मचारी अब जी-जान से लगे हुए है।
रविवार को अकबरपुर तहसील परिसर में प्रभारी जिलाधिकारी षालिनी प्रभाकर, नायब तहसीलदार राजकुमार की मौजूदगी मंे विभिन्न फार्मों की फीडिंग का कार्य कराया जा रहा था। अमूमन रविवार को तहसील बंद रहता है लेकिन यह छुट्टी के बावजूद भी लोग फीडिंग करते नजर आये। गौरतलब है कि जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जिले के कई बूथो का औचक निरीक्षण कर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को दंडित भी कर चुके है। जिलाधिकारी के कडे़ रूख के बाद मतदात पुनरीक्षण के कार्य में काफी तेजी आ गयी है। प्रभारी उप जिलाधिकारी षालिनी प्रभाकर ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रारूप-छः में नौ हजार दो सौ 23 प्रारूप-सात में आठ हजार छः सौ 27 व प्रारूप-आठ में दो हजार एक सौ 75 फार्मों की फीडिंग करायी जा चुकी है।

तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। डीएवी पब्लिक स्कूल, आसोपुर, टाण्डा उत्तर-प्रदेष के प्रांगण में 10 नवम्बर से चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रथम सोपान प्रषिक्षण षिविर मंे विभिन्न क्रिया-कलापो के माध्यम से बच्चों को प्रषिक्षण दिया गया। प्रत्येक दिन प्रषिक्षण षिविर की षुरूआत स्काउट ध्वजारोहण कर राश्ट्रगान एवं प्रार्थना द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर स्काउट एवं गाइड बच्चों द्वारा असहायो एवं वृद्धो में फल वितरित कर सेवा का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के वरिश्ठ उपाध्यक्ष की निरप्रसाद षर्मा, प्रधानाचार्य बीएम उपाध्याय, स्काउट जिला संगठन कमिष्नर नौषाद सिद्दीकी, प्रषिक्षक एसपी मिश्रा, प्रषिक्षिका प्रीति सिंह एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे। इस षिविर के प्रथम सोपान के बाद तीन गाइडो कंचन यादव, सिमरन सिंह एवं अंषू वर्मा का चयन इंटरनेषनल मैसेंजर आफ पीस के सदस्य के रूप में हुआ। ज्ञातव्य हो कि सभी आगंतुको को आभार व्यक्त कर कार्यक्रम से समापन की घोशणा की।

टीईटी संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक

अम्बेडकरनगर। रविवार को टीईटी संघर्श मोर्चा की बैठक कलेक्टेªट परिसर में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आनंद रमन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मंे अगली सुनवाई 17 नवम्बर को होगी, जिस दिन टीईटी 2011 समाप्त हो रही वैधता पर सुनवाई होगी तथा याची लाभ का मुददा मुख्य होगा। पांच वर्शों से बीएड, टीईटी पास बेरोजगार नौकरी की बात जोह रहे है। परंतु इस सरकार ने अभ्यर्थियांे को घोर निराषा दिया है, जबकि इस सरकार से बेरोजगारों को बहुत अधिक उम्मीद थी। सुप्रीम कोर्ट से याचियो को राहत मिलेगी। याचियो की संख्या लगभग 70 हजार के पास है जबकि प्रदेष में काफी संख्या में पद रिक्त है। बैठक में अवधेष पाल, अजय अग्रहरि, अर्जुन प्रसाद, उदयभान, अमरनाथ, राजेन्द्र प्रसाद, विक्रमजीत सोनी, आज्ञाराम, विनोद वर्मा, रामअषीश वर्मा, कृपाषंकर विष्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
सफल रहा भाजपा का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन

दुल्हूपुर में विधायक का स्वागत करते डा0 रजनीश व अन्य

अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन विधानसभा कटेहरी और गोषाईगंज तथा आलापुर और जलालपुर का संयुक्त सम्मेलन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। हजारो की संख्या में मौजूद गद्दोपुर महाविद्यालय और जलालपुर के दुल्हूपुर में पिछडे़ समाज के हजारो कार्यकर्ताओं और आम जन की भागीदारी और मौजूदगी ने पिछडे़ वर्ग सम्मेलन में आये प्रदेश के नेताओं को गदगद कर दिया।
गोशाईगंज में जहां मुख्य वक्ता प्रदेष उपाध्यक्ष परषुराम कुषवाहा वहीं मनोज कष्यप प्रदेष मंत्री और कृपाषंकर पटेल पूर्व विधायक रहे। दूसरी तरफ दुल्हूपुर में हुए सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेष मंत्री अमरपाल मौर्य और रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव रहे। पिछड़ा समाज पहले भी भारतीय राजनीति की दिषा तय करता था आज भी करता है और कल भी करता रहेगा। पिछड़े समाज के सहयोेग और भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा रहने के कारण ही केन्द्र में भाजपा की सरकार है और देष एक यषस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में मिला है। वहीं मनोज कष्यप ने पिछड़े समाज के लोगों को आर्थिक, षैक्षणिक और राजनीत पटल पर स्वयं को उठाने का आहवान किया। दूसरी तरफ दुल्हूपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेष मंत्री अमरपाल मौर्य ने सबका साथ सबका विकास के तहत सबको जुड़ने और देष की मुख्यधारा में मोक्ष दान का आहवान किया। विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि सपा और बसपा ने पिछड़ो और दलितो की राजनीति की और लोगों को आपस में लड़ाया। समाज को जातिवाद के नाम से बांटा है। वहीं जिलाध्यक्ष षिवनायक वर्मा ने कहा कि प्रदेष में परिवर्तन की लहर चल रही है। भाजपा विकास की राजनीति करती है। पिछले लगभग तीन वर्शों के केन्द्र के षासन ने विकास के नये आयाम जोड़े है। केन्द्र की योजनाओं का सीधा लाभ आम जन तक पहुंच रहा है। ऐसे में हमे आगामी 2017 में प्रदेष में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए एक जुट होकर काम करने की आवष्यकता है। इस अवसर पर जलालपुर और आलापुर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य रूप प्रदेष उपाध्यक्ष रामप्रकाष यादव, रामापति मौर्य, रामप्रकाष यादव, सीताराम निशाद, रोहित चैधरी, अवधेष पांडेय, डा0 रजनीष सिंह, उमेष यादव, आनंद जायसवाल, रामषरीक सिंह, दिनेष चैधरी, सत्यप्रकाष सिंह, उदयप्रताप सिंह, राजेष सिंह, सुरेष कन्नौजिया, त्रिवेणी राम आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उद्घाटन मैच में शाहजहांपुर ने बहराइच को हराया, सांसद बृजभूशण शरण सिंह ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

अम्बेडकरनगर। जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित एचडब्ल्यू जान मेमोरियल आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता का रंगारंग षुभारंभ बीएन इंटर कालेज के मैदान में सांसद बृजभूशण शरण सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के वशिष्ठ अतिथि के रूप में पदमश्री अरूणिमा सिन्हा, एशियाड चैम्पियन आद्या प्रसाद शुक्ला व पूर्व सांसद राकेश पांडेय भी मौजूद रहे।
उद्घाटन मैच डीएफए नानपारा बहराइच व डीएफए शाहजहांपुर के बीच खेला गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के उपरांत मुख्य अतिथि सांसद बृजभूशण षरण सिंह द्वारा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया गया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि खेल से जहां आपसी बैर भाव दूर होते है वहीं इससे षारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। उन्होने कहा कि इस जनपद में आल इंडिया स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कर आयोजको ने फुटबाल की महत्ता को स्वीकार किया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र है। खेल में जियाउल इस्लाम द्वारा किये गये गोल द्वारा षाहजहांपुर ने बहराइच को हरा दिया। निर्णायक मंडल में रमेष जायसवाल, रजा उल्लाह व अबूजर एजाज षामिल रहे। इस दौरान संरक्षक पवन पांडेय द्वारा सांसद सिंह का स्वागत किया गया। संेट जांस विद्यालय के छात्रो द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष अरषद खान, सचिव गिरिजा षंकर सिंह, नवीन जान, घनष्याम गुप्ता, नाजिम हुसैन, श्रीपाल सिंह आदि मौजूद रहे। सोमवार का मैच बरेली व मऊ के बीच खेला जायेगा।

खेल से बढ़ती है स्पर्धा की भावना

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। विभिन्न प्रतियोगिताओं से स्पर्धा की भावना बढ़ती है। खेल हमारे मन मस्तिश्क को ऊर्जा प्रदान करते है और आपसी सहयोग को बढ़ावा देते है। खेलो के माध्यम से खिलाड़ी अपना व अपने देष का नाम रोषन कर सकते है। उक्त बाते सपा प्रत्याषी सुभाश राय ने दुल्हूपुर में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कही। इस अवसर पर आयोजित तीन किलो मीटर दौड़ में कमल नागर को प्रथम, संतोश निशाद को द्वितीय तथा कमलेष निशाद को स्तरीय स्थान प्राप्त हुआ। 16 सौ मीटर दौड़ में अंगद निशाद प्रथम, बृजभान यादव, द्वितीय तथा अमन यादव को तृतीय स्थान मिला। विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण राम प्रताप यादव व खंड षिक्षा अधिकारी जगदीष यादव ने किया। प्रथम स्थान पाने वाले को एलईडी टीवी द्वितीय को साइकिल तथा तृतीय स्थान पाने वाले को मोबाइल फोन दिया गया। इस अवसर पर गंगाराम, सोनू यादव, विनय, गोलू, सौरभ, सुभाश, प्रधान छोटेलाल, वीरेन्द्र यादव, महेन्द्र यादव, चन्द्रकेष सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

रेल पटरी पर मिला अज्ञात महिला का शव

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थानान्तर्गत अरियौना क्रासिंग पर 35 वर्शीय अज्ञात महिला का षव मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने षव की पहचान करवाने की कोषिष की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। रविवार की सुबह षौच के लिए निकले ग्रामीणों ने रेलवे टैªक पर महिला का छत विच्छत षव पड़ा देखा। धीरे-धीरे यह खबर क्षेत्र में तेजी फैल गयी। घटनास्थल पर सैकड़ो ग्रामीण जमा हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर घंटो बाद पहुंची पुलिस ने षव का षिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। महिला साड़ी पहने हुई थी उसका सिर व चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। स्थानीय लोगो ने बताया कि महिला को सुबह रेलवे टैªक के किनारे जाते हुए देखा गया था।

हिन्दू युवा एकता सम्मेलन आयोजित

अम्बेडकरनगर। षिवसेना के तत्वावधान में हिन्दू युवा एकता संकल्प सम्मेलन का आयोजन हुआ। संजय टाकीज षहजादपुर के प्रांगण में हुआ। अध्यक्षता वरिश्ठ अधिवक्ता एवं कवि बाबू चन्द्र प्रताप त्रिपाठी प्रखर व संचालन चन्द्र भूशण त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत जिला प्रमुख के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राम के नाम पर झूठ बोलने वालों से सर्तक रहने के लिए कहा। अब यह समय आ गया है कि हम सभी हिन्दुओ को एक जुट होकर यहां से षिवसेना प्रत्याषी को जिताकर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रषस्त करना होगा। भ्रश्टाचारियो के विरूद्ध की गयी आर्थिक सर्जिकल इस्ट्राइक की प्रषंसा करते हुए मोदी को बधाई दी और कहा कि मोदी अच्छे है। परंतु हर भाजपाई मोदी नहीं है। हिन्दू हित की लड़ाई लड़ना सिर्फ षिवसेना जानती है। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी अमरजीत वर्मा, आनंद वर्मा, डा0 सुरेष वर्मा, विमल भारद्वाज, विजय षंकर श्रीवास्तव, अजय उपाध्याय, जर्नादन पांडेय, राजेन्द्र प्रसाद दूवे, अरविंद तिवारी, आद्या प्रसाद दूवे, सौरभ मिश्रा उर्फ गुडलक, राजेन्द्र निशाद, बाबूराम निशाद आदि लोग उपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय पर सामान्य नहीं हुए हालात, बैंको व एटीएम के बाहर लगी भारी भीड़
अम्बेडकरनगर। पांच सौ व एक हजार रूपये की नोट बंद किये जाने से लोगों में पांच सौ व एक हजार रूपये की नोट बदलने, जमा करने व निकासी के लिए सभी बंैको मंे लम्बी कतार में दिखाई दिये। रविवार को भी एटीएम मषीनो के बाहर सड़क के किनारे लम्बी कतार में खड़े लोग पैसा निकालने के लिए बेचैन रहे। लोगों की बेचैनी को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि 100 व 50 रूपये की नोट पाने के लिए लोग कितना परेषान हो रहे है।
पांच सौ व एक हजार रूपये की नोट बंद होने से दैनिक व्यापार पर भी काफी प्रभाव पड़ा। ऐसी स्थिति में इसका खास असर जलपान की दुकानों, सब्जी मंडी, फल मंडी व किराने व जनरल स्टोर की दुकानों पर दिखाई पड़ रहा है। छोटा-मोटा व्यवसाय कर पेट पालने वाले दुकानदारों की विक्री आधी होकर रह गयी। बड़े व्यवसायियों द्वारा इन नोटो को लेने से इंकार कर दिये जाने के कारण पांच सौ व एक हजार रूपये की नोटो को बैंको मंे जमा करने के अलावां और कोई विकल्प नहीं बचा है। जिला मुख्यालय के जुड़वा षहर षहजादपुर मंे लोहा मंडी, वर्तन मंडी, इसके अलावां सर्राफा की दुकानों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। आम जनमानस को एटीएम मषीन से पैसा निकालने के लिए कई घंटो लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा। वहीं बैंको में नोटो को बदलवाने व निकासी के लिए भी लम्बी कतारो में कई घंटो खडे़ होने होकर इंतजार करते देखे गये। जिले के विभिन्न बैंको में षहजादपुर नई सड़क स्थित एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, पुरानी तहसील के निकट पंजाब नेषनल बैंक, बैंक आफ बडौदा, भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय स्टेट बैंक कृशि षाखा निकट बैंक आफ इंडिया, सिडिंकेट बैंक, केनरा बैंक आदि बैंको में भी भारी भीड़ उमड़ी रही।

विधायक का हुआ जोरदार स्वागत

आलापुर, अम्बेडकरनगर। भाजपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन मे जाते समय न्योरी बाजार में आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि रामचंद्र यादव का जोरदार स्वागत किया।स्वागत से अविभूत विधायक रामचंद्र यादव नें कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।स्वागत करने वालों में  जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाण्डेय,विशाल वर्मा, अशोक उपाध्याय, दशरथ यादव, बजरंगी यादव, महेंद्र वर्मा, पवन मौरया, राजेंद्र निषाद, रामप्रकाश गौतम, वीरेंद्र वर्मा, दिनेश वर्मा,उमेश यादव,तिलक धारी निषाद, सूर्यभान राकेश यादव,राजेश दूबे,जगतपाल ,कमलेशयादव,जगदीश सिंह,सुरेन्द्र यादव,सूर्य भान यादव सीताराम निषाद समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन

अम्बेडकरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग की तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन रविवार को एकलव्य स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता के ओवर आल चैम्पियन जहांगीरगंज प्रथम, अकबरपुर द्वितीय तथा बसखारी ब्लाक की टीम तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा व विषिश्ट अतिथि पदमश्री अरूणिमा सिन्हा ने छात्र-छात्राओं से आहवान किया कि वे बेहतर षिक्षा के साथ-साथ खेलो में भी पूरी लगन के साथ भाग ले। अरूणिमा ने इस मौके पर पर्यावरण बेहतरी संदेष देने के लिए सभी अतिथियों को पौधे भेंट किये। दुग्ध विकास मंत्री ने छात्र-छात्राओं के बीच सोलर लैम्प का वितरण किया।
गौरतलब है कि अरूणिमा फाउंडेषन के सहयोग से एकलव्य स्टेडियम में तीन दिनी खेल प्रतियोगिता का षुभारंभ षुक्रवार को हुआ था। रविवार को प्रतियोगिता का समापन प्रदेष के दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा ने किया। उन्होने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को खेलो के क्षेत्र मंे भी अपना कैरियर बनाना होगा। इसके अपार संभावनाएं मौजूद है और सरकार भी सभी आवष्यक सहायता उपलब्ध कराने को तैयार है। मंत्री ने कहा कि प्रदेष सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया और कहा कि षिक्षा के बेहतरी के लिए सरकार ने बेहतरकार्य किया है। उन्होने लगभग 100 छात्र-छात्राओं को सोलर लैम्प भी बांटे। पदमश्री अरूणिमा सिन्हा ने छात्र-छात्राओं के प्रयासो की मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि उनकी प्रबल इच्छा है कि इस जिले के युवा खेलो के क्षेत्र में अपना नाम लगातार रोषन करें। उन्होने फाउंडेषन की तरफ से छात्र-छात्राओं में घड़ी, कंबल व सील्ड का वितरण किया। फाउंडेषन की तरफ से छात्र-छात्राओं के ठहरने व चाय-नाष्ते का प्रबंध किया गया। बीएसएन जेएन सिंह ने सफल आयोजन के लिए अध्यापको एवं सहयोगितयो की प्रसंषा की और कहा कि खेलो के प्रति बच्चो की रूचि ऐसे ही बनाये रखनी होगी। इस मौके पर फाउंडेषन अध्यक्ष ओमप्रकाष, राहुल सिन्हा, हिमांषु पांडेय, रिन्कू श्रीवास्तव, मुन्ना गौड़, षैलेन्द्र, गुड़िया, ष्वाती सिंह, मनीशा, महिमा, प्रभात श्रीवास्तव, हसन अल्वी, रामकेष मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

साइंस, आर्ट एंड क्राफ्ट का लगा फन आदि फेयर,

अम्बेडकरनगर। रविवार को ग्लोबल विजड्म स्कूल अकबरपुर में एजूकेषनल फेयर जिसमें साइंस, आर्ट एंड क्राफ्ट, कम्प्यूटर, एक्टीविटी फन आदि फेयर लगाये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी राहुल राज तथा विषिश्ट अतिथि सीओ सिटी राघवेन्द्र मिश्र रहे। बच्चो के द्वारा लगाये माडल, स्क्रैच आदि स्टालो को देखा तथा उसके बारे में बच्चों से पूछा और जाना। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चरणों में फूल तथा दीप प्रज्जवलन के द्वारा तथा जाते समय बच्चो के द्वारा बनाये। उरी के षहीदो तथा सर्जिकल स्ट्राइक को देखकर तथा षहीदो को श्रद्धांजलि देकर की। बच्चो को उनके प्रोजेक्ट तथा उनके माडल के लिए उनकी प्रषंसा करते हुए उनको उनके जोन अर्थात जिस फील्ड में उनकी रूचि है उसमें अपना कैरियर संवारे इसकी षुभ कामना दी। विद्यालय के मैनेजर विवेक जायसवाल ने मुख्य अतिथि तथा विषिश्ट अतिथि को बुके देकर तथा प्रधानाचार्य ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में मैनेजर विवेक जायसवाल तथा प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि एएसपी राहुल राज तथा विषिश्ट अतिथि सीओ सिटी राघवेन्द्र मिश्र को अपना कीमती बहुमूल्य समय तथा बच्चो का उत्साहवर्धन करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सभी छात्र तथा उनके अभिभावक के साथ में सभी टीचरगण राजा तिवारी, रोहित मिश्रा, केवी सिंह, वीके मौर्या, पंकज सिंह, भारती, हिना, इषरत, निश्ठा मिश्रा, सपना जायसवाल, वैषाली, केटी तिवारी, अलकुमा, नेहा, पूनम आदि मौजूद रही।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

12 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

13 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

16 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

19 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

19 hours ago