कहते हैं राजनीति में अमर सिंह के दांव पेच का कोई तोड़ नहीं है। यह बात अब सच भी साबित होने लगी है इस बार सांसद अमर सिंह के मामले में उनके गृह जनपद और सपा मुखिया के गढ़ आजमगढ़ की पुलिस ही उलझ गयी है। बीती रात जब यह खबर वायरल हुयी की संसद अमर सिंह के साथ एक व्यक्ति ने दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में अपशब्दों की बौछार करते हुए विडियो बनवा वायरल किया है तो प्रति उत्तर में भाजपा यूपी प्रदेश प्रवक्ता आई पी सिंह ने मय सबूत मंगलवार को ही आजमगढ़ नगर कोतवाली पहुचे और उन्होंने सांसद अमर सिंह और उनके साथ मौजूद अनर्गल बात करने वाले व्यक्ति के खिलाफ विडियो सीडी सौंप पुलिस को तहरीर दी थी।
उन्हें पता यह चला की रात में कानूनी धाराएं लगा रिपोर्ट दर्ज की गयी और बहुत से सम्मानित समाचार चैनल , पत्र और पोर्टल ने यह खबर प्रसारित भी की। लेकिन अमर कथा का असर देखिये बुधवार की सुबह पुलिस अपनी ही कार्यवाही से यू -टर्न लेती नजर आयी। नगर कोतवाली प्रभारी शिशिर त्रिवेदी ने सुबह बताया की मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है और यह अभी जांच का विषय है , जहाँ की घटना बताई जा रही है वहां मामला भेज जायेगा। उधर मीडिया के लोगों ने जब संसद अमर सिंह से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया की जिस अनजान व्यक्ति ने सेल्फी लेने के बहाने ये हरकत की थी उसके खिलाफ उन्होंने उसी दिन दिल्ली में मुकदमा दर्ज करा दिया था। अमर सिंह तो अपनी बात में सही नजर आते है लेकिन आजमगढ़ पुलिस का रवैया देखिये .. . पहले मुकदमा दर्ज किया …. फिर सुबह ही मामले से इंकार करना शुरू कर दिया। बुधवार की शाम को पुलिस पीआरओ सेल से मीडिया को मेल भेज दिया गया की सांसद अमर सिंह पर मुक़दमे की खबर अफवाह है और उनपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।
वहीँ रिपोर्ट दर्ज कराने वाले भाजपा प्रवक्ता ने खुले आम दावा किया की उनके पास पूरे सबूत मौजूद ।