Categories: Crime

राजकीय सम्मन के साथ पञ्च तत्व में विलीन हुवे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पुर्व विधायक माण्डवी प्रसाद सिंह

अनुपम राज के साथ अज़हरुद्दीन “जावेद”
वाराणसी,  5 नवम्बर, कांग्रेस  के पूर्व  विधायक  और कांग्रेस  के  वरिष्ठ  नेता 89 वर्षीय  स्व0 मान्डवी  प्रसाद सिंह  की  शवयात्रा  तथा अन्त्येष्टि   में  तमाम विशिष्ट  नागरिकों सहित कांग्रेस  के दर्जनों  नेतागण  ने सम्मलित होकर  अपनी श्रध्दान्जलि  अर्पित  किया.  जिनमें प्रमुख  थे विधायक अजय राय, राजेशपति त्रिपाठी, मणिशंकर पान्डेय, प्रजानाथ शर्मा, सतीश चौबे, बैजनाथ सिंह, विजयशंकर मेहता, अनिल श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, विरेन्द्र कपूर, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, चन्द्रभाल प्रताप सिंह, देवेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, जितेन्द्रलाल, हरीश  मिश्रा, सतीश तिवारी, सुनील राय, मंगलेश सिंह, अजय सिंह. आदि.सम्मिलित हुवे,

ज्ञातव्य हो कि कल रात में बरिष्ठ  नेता स्व0 मान्डवी प्रसाद सिंह  जी का कल रात में निधन हो गया था. उनके भरे पूरे परिवार  में तीन पुत्र हैं उनके बड़े पुत्र मेधावी  प्रसाद सिंह ने हरिशचन्द्र घाट पर पूरे सम्मान के साथ  मुखाग्नि  दिया और  उनके परिजनों ने उनके अन्तिम संस्कार में सहभाग किया. इससे पूर्व प्रशासन की ओर से  दिवंगत पूर्व विधायक को पुलिसबल द्वारा राजकीय सम्मान और गार्डआफ  आनर दिया  गया . और उनके पार्थिव  शरीर पर पुष्प अर्पित किया गया.
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

15 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

15 hours ago