Categories: Crime

जमकर हुवा बैंक में हंगामा

शाहनवाज़ खान.
बाँदा में स्टेट बैंक कर्मचारियों की कार्यशैली से गुस्साए लोगो ने आज बैंक के बाहर से ताला डालकर बैंक के पूरे स्टाफ को बंधक बना लिया और जमकर बवाल किया। दिन भर अपनी बारी के इन्तिज़ार में लाइन में खड़े लोगो का आरोप था कि बैंक कर्मी गुपचुप तरीके से अपने लोगो को नोटों की गड्डियां दे रहे हैं। यही नहीं खिड़की से 100-100 रूपये की दो गद्दी देते एक बैंककर्मी को महिला ने पकड़ लिया तो बैंककर्मी ने उसके हाथ में काट लिया। सूचना पर पहुँची पुलिस फ़ोर्स ने बैंक का ताला खुलवाया।

ये बवाल हुआ है बाँदा स्टेट बैंक की मुख्या शाखा में जहाँ सुबह से हज़ारो की तादाद में लोग नोट बदलने और जमा निकासी के लिए लाईन लगाए रहे और शाम साढ़े तीन बजे बैंक में कह दिया कि  टाइम खत्म हो गया।  लोगो में अभी आक्रोश थमा भी नहीं था कि बैंक की एक बाहरी खिड़की से किसी को 100-100 रूपये की गड्डी देते महिलाओ ने बैंककर्मी को रँगे हाथो पकड़ लिया जिस पर बैंककर्मी ने एक महिला के हाथ में ही अपने दाँत गड़ा दिए। इससे बैंक के बाहर खड़े सैकड़ो लोग आक्रोशित हो गए और बैंक के बाहर चैनल में ताला दाल दिया जिससे सभी बैंककर्मी बैंक के अंदर ही बन्द हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस फ़ोर्स ने किसी तरह लोगो को समझाया तब जाकर बैंक का ताला खुल सका।
बैंक के बाहर हंगामा कर रहे लोगो का कहना है कि टाइम से पहले ही एक तो बैंक बंद कर दिया गया और अंदर से नोटों की सप्लाई की जा रही है।  वहीँ इस सम्बन्ध में बैंक मैनेजर ने कर्मचारी काम होने का रोना रोया।  वहीँ मौके पर मौजूद सीओ सिटी का कहना है कि ताला खुलवा दिया गया है और स्थिति सामान्य है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago