Categories: Crime

गन फैक्ट्री इलाके में सुरक्षा को धता बता कर चोर उड़ा ले गए एटीएम से कैश

इब्ने हसन जैदी.
कानपुर के गन फैक्टरी इलाका अर्मापुर जो  सुरक्षा की दृष्टि से सबसे मजबूत और संवेदनशील क्षेत्र है यहाँ बदमाशों ने सुरक्षा को धता बताते हुए एक एटीएम में सेंध लगाते हुए साढ़े नौ लाख रूपये पार कर दिये। आर्मी और पुलिस की विशेष सुरक्षा क्षेत्र होने के बावजूद बदमाशो ने  रूपये पार कर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए निकल गए । पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू करदी है। वही पुलिस ने इस मामले में 06 लोगों को हिरासत में लेकर पूंछ ताछ कर रही है।

कानपुर के अर्मापुर थाना क्षेत्र के इ ब्लॉक में एसबीआई का एटीएम लगा है । यह मिलिट्री का एरिया है कल रात एसबीआई के एटीएम में बैंक की तरफ से एस एस एम एस की टीम नोट भरने आई थी । मुम्बई की कैश मैनेजमेंट कम्पनी एस एस एम एस का एटीएम में रूपये डालने का एसबीआई से कांट्रेक्ट है।  एस एस एम एस की टीम ने जब एटीएम मशीन को खोला तो उसके बॉक्स में साढ़े नौ लाख रूपये रखे थे जो गायब थे । एस एस एम एस के लोगों को जब रुपया नही मिला तो पुलिस को सुचना दी । देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू करदी है । एस एस एम एस के लोगों ने बताया कि एटीएम मशीन में रुपया भरने के बाद बचे साढ़े नौ लाख रूपये एटीएम के एक अन्य बॉक्स में रख दिए गए थे आज जब वही रुपया मशीन में रखने के लिए एस एस एम एस के कर्मचारी पहुंचे तो रुपया गायब था। अब पुलिस एटीएम मशीन की जांच और सीसीटीवी के फुटेज खंगाल कर अपराधी को पकड़ने की कोशिश में जुट गई।
अर्मापुर  पुलिस ने इस घटना को लेकर अभी 6  लोगो को हिरासत मे लिया है जिसमे 1 सिक्योरिटी  मैन  जय प्रकाश व 3 कैश लोडिंग करने वाले जिसमे कुलदीप ,अभिषेक  जायसवाल ,हेमंत मिश्रा ,ड्राइवर संजय सहित दो सर्विस  इंजीनियर विजय वर्मा ओर रवि वर्मा को हिरासत मे लिया है जिनसे पूँछ ताछ हो रही है मामला संदिग्ध भी लग रहा है क्योंकि एटीएम  निकालने वाला ढक्कन केवल टूटा है ओर कैश गायब है । चिंता करने वाली वात तो यह है कि अर्मापूर स्टेट मे सेना के लिये  रक्षा सामग्री बनाने की यहाँ पर तीन फैक्टरी है जिसमे गोला बारूद ; तोपें ,रिवाल्वर ,स्माल आर्म्स ,तोप  का बैरल ,तोप के पुर्जे बनते  है , अव ऐसे  मे आप देख सकते है कि इसे महज एक चोरी समझे या रक्षा मंत्रालय कि फैक्टरी एरिया  को कितना सुरक्षित मानें। क्योंकि यह एरीया  सम्वेदनशील है। इस चोरी से  पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो गये है।
pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

7 hours ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

7 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

7 hours ago