दूसरे पक्ष ने कहा – उधार का पैसा नहीं दे रहा सुनील वर्मा
अनत कुशवाहा
टाण्डा, अम्बेडकरनगर। बसपा प्रत्याशी मनोज वर्मा व उनके समर्थक कोमल वर्मा पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील वर्मा ने अलीगंज थाना में तहरीर देकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है जबकि कोमल वर्मा ने भी अलीगंज थाना में तहरीर देते हुए कहा कि सुनील वर्मा ने 20 हजार रूपया उधार लिया था जिसकी वापसी के लिए उन्होंने फोन किया था जिसको सुनील वर्मा ने दूसरे रूप में पेश कर बसपा प्रत्याशी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
टाण्डा टीएनपीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील वर्मा पुत्र संतराम वर्मा निवासी मखदूम सराय थाना अलीगंज ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि 19 नवम्बर की रात्रि नौ बजे कोमल वर्मा व बसपा प्रत्याशी मनोज वर्मा ने उनके मोबाइल पर फोन करते हुए कहा कि चुनाव में उनका साथ दो नहीं तो जान से मरवा दूंगा। दूसरी तरफ कोमल वर्मा पुत्र राम शब्द वर्मा निवासी रायपुर कोतवाली टाण्डा ने अलीगंज था में तहरीर देते हुए कहा कि 20 अगस्त 2016 को सुनील वर्मा ने उनसे बीस हजार रूपया गवाहान के सामने 15-20 दिन के लिए उधार लिया था जिसको अभी तक नहीं लौटाया। उक्त उधारी को मांगने के लिए उन्होंने 219 नवम्बर की रात्रि नौ बजे सुनील वर्मा को फोन किया था लेकिन आज समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि सुनील वर्मा ने उधारी रूपया ना देते हुए उलटे जान से मारने का कथित आरोप लगाया है। बसपा प्रत्याशी मनोज वर्मा ने सूचना न्यूज से वार्ता करते हुए कहा कि सुनील वर्मा कुछ राजनीतिक लोगों के इशारे पर कार्य करते हुए मुझ पर कथित आरोप लगाते हुए हमारी छवि को खराब को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। अलीगंज थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया दोनों तरफ से तहरीर मिली हुई है जिसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जाँच के बाद विधिवत कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल मामला राजनीती से जुड़ा स्पष्ट हजर आ रहा है जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। दोनों पक्ष बसपा पार्टी से जुड़े हुए हैं।