Categories: Crime

गांव को रोशनी देने के नाम पर हुआ घोटाला, सरकारी धन का हुआ बंदरबांट

अन्जनी राय / बलिया
बलिया : पंदह ब्लाक की ग्राम पंचायत चड़वा-बरवां को सोलर लाइट से प्रकाशित करने के नाम पर प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने 201711 रुपये का गोलमाल किया है। शासकीय धन का बंदरबाट करने वाले प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए जांच अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित किया है।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत चड़वा-बरवां के प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सोलर लाइट समेत अन्य विकास कार्यो पर शासकीय धन के बंदरबाट की शिकायत गांव के ही भरत राय ने 02  अगस्त को तहसील दिवस पर जिलाधिकारी से किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को 10 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इस क्रम में उचित माध्यमों द्वारा जांच की जिम्मेदारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) पंदह मणिन्द्र नाथ पांडेय को सौंपी गयी। सूत्रों की माने तो कार्यालय आदेश संख्या 391/6-8-2016 तथा डीपीआरओ कार्यालय आदेश संख्या 2694/ सात-पं./शि.लि./ त.दि. के क्रम में जांच अधिकारी ने पाया कि प्रधान व सचिव गांव में सोलर लाइट लगाने के नाम पर लाखों रुपये का वारा-न्यारा कर दिये है। उनके द्वारा एक सोलर लाइट पर  29459.25 रुपये व्यय किया जाना दर्शाया गया है, जबकि नेडा द्वारा उपलब्ध कोटेशन के अनुसार एक सोलर लाइट पर कुल व्यय  21900 रुपये ही आता है। इस प्रकार प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रति सोलर लाइट 7559.25 रुपये अधिक व्यय किया गया है। इसके अलावा प्रकरण में चड़वा-बरवां के तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश सिंह पर जांच में न करने के साथ ही कोई अभिलेख उपलब्ध न कराने का भी आरोप है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने मिलीभगत कर सचिव, उप्र शासन के पत्र संख्या 1764/ 3373/ 2016-3/ 2015  दिनांक 30 जून 2016 में वर्णित व्यवस्थाओं एवं दिशा – निर्देशों को धत्ता बताते हुए उन स्थानों पर भी सोलर लाइट लगा दिया गया, जो सिर्फ व्यक्तिगत लाभ से सम्बंधित है। जांच अधिकारी ने उक्त प्रकरण में कुल  201711 रुपये की शासकीय  धनराशि की अनियमितता पाते हुए प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट अग्रसारित कर दिया है ।
pnn24.in

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

1 hour ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

1 hour ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

5 hours ago