Categories: Crime

बलिया शराब कांड : शराब से हुई पांच मौतों पर आबकारी अधिकारी समेत पांच सस्पेंड

अन्जनी राय/वेदप्रकाश शर्मा
बलिया : सदर कोतवाली अंतर्गत शहर के धर्मशाला चौराहा के पास देशी शराब की दुकान से शराब खरीद कर सेवन करने हुई पांच लोगों की मौत के मामले में शासन ने जिला आबकारी अधिकारी  भुआल सिंह,  क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र, आबकारी कांस्टेबल ममता,  बृजेश सिंह, आलोक कुमार गौतम को निलम्बित कर दिया है। उधर, घटना के दिन ही पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने शहर कोतवाल को निलम्बित करते हुए मजिस्ट्रीयल जांच के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा था। एसपी ने आबकारी विभाग की भूमिका की भी  जांच कराने का अनुरोध किया था। आबकारी अधिकारी समेत पांच के निलम्बन की पुष्टि एसपी ने की।
17 नवम्बर को धर्मशाला चौराहे के पास स्थित शराब दुकान से शहर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी साधु (55) पुत्र दीनानाथ गोंड, शिव कुमार गोंड (40) पुत्र गरीब, शंभू गोंड (50) पुत्र सुन्दर,  विशुनीपुर निवासी ऐनुद्दीन (40) पुत्र मरहूम, सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बाराडीह (हाल मुकाम -जगदीशपुर) निवासी मोहन जी गोंड (55) पुत्र शिवमुनी ने अंग्रेजी शराब को खरीद कर पीया था। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई और देखते ही देखते एक-एक कर पांचों की मौत हो गयी। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर सीओ से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी थी। एसपी ने कहा था कि प्रकरण में जो भी जिम्मेदार होगा,उसके खिलाफ कार्रवाई होनी तय है।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

19 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

20 hours ago