(अनंत कुशवाहा)
अम्बेडकरनगर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष हजारीलाल के नेतृत्व में कलेक्टेट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता केशवराम वर्मा तथा संचालन नन्हे सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में एनएच द्वारा किसानों की जमीन का मुआवजा सर्किल रेट से चार गुना के बजाय किसानों को 15 बिस्वा जमीन का 10 बिस्वा जमीन का मुआवजा दिया जा रहा है। इसके अलावां पटेलनगर से कटरिया याकूबपुर तक सड़क के बड़े-बड़े गड्ढे बोल्डर और गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। जिससे धूल के कारण आवागमन मंे चलना दुर्लभ हो गया है जिसमे कई यात्री दुर्घटना के शिकार भी हो गये है। उन्होने कहा कि टाण्डा आरकेबीके केरोसीन डिपो पर जबरदस्त तेल की घटतौली एवं काला बाजारी हो रही है। जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। एआरटीओ कार्यालय में फर्जी बीमा फिर से चालू हो गया है। आफिस के बाबू के मिली भगत से रिश्तखोरी का धंधा चल रहा है। उन्होने यह भी कहा कि एफसीआई प्रभारी ककरडिला जो 12 से 14 वर्षों से जिले में तैनात है। कोटेदार को बिना तौल के खाद्यान्न दिया जा रहा है। इसकी शिकायत कई बार जिलाधिकारी से भाकियू ने की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। भाकियू पांच दिसम्बर को कलेक्टेªट के निकट धरना प्रदर्शन करेगी। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। बैठक में मुख्य रूप से सियाराम, रामजनम, मुमताज, सिरताज, विद्यासागर, रिजवाना खातून, निर्मला आदि लोग शामिल रहे।