संजय ठाकुर
मऊ- 500-1000 का नोट बन्द होने और बैंकों से 4000 रूपये तक ही निकलने व् एटीएम से 2000 रू तक की निकासी से परेशान जनता कई दिनों से लाईन में लगी हुयी है उसके बाद भी सुबह से शाम तक लाईन लगाने के बाद भी मायुस लौट रही जनता का धैर्य अब धीरे-धीरे जवाब देने लगा है
जिसका परिणाम यह हुआ कि रविवार की सुबह से इलाहाबाद बैंक के बाहर जमा भीड़ ने अपना धैर्य खो दिया जिसको कन्ट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीयों का भी सहारा लिया जिससे नाराज़ जनता ने सदर चौक पर चक्काजाम कर दिया और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फुका आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा उसके बाद मिर्ज़ाहादीपुरा चौक पर आक्रोशित भीड़ को कन्ट्रोल करने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी जिसके बाद रोड पर सन्नाटा छा गया
इसके अलावा सदर चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में भी तोड़ फोड़ की गयी है. अगर बैंकों की यही स्थिति रही और कोई इसकी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो आगे बैंकों के बाहर बढ़ती हुयी भीड़ और उग्र हो रही जनता को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा।
View Comments
लगभग 50 लाख ज्योतिषी हैं भारत में
किसी ने नहीं बताया कि...
नोट बंद होने वाले हैं
????.
अभी वो सभी अपना वर्तमान सुधार रहे है