Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

युवा अधिवक्ता की सड़क दुर्घटना में मौत

परिवार में कोहराम

ससुराल से लौट रहे थे अधिवक्ता अजय पटेल

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर षनिवार को तड़के हुई एक सड़क दुर्घटना में जनपद न्यायालय के युवा अधिवक्ता अजय पटेल की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। अजय जलालपुर क्षेत्र में स्थित अपनी ससुराल में आयोजित षादी समारोह में षामिल होने के बाद सुबह घर वापस लौट रहे थे। युवा अधिवक्ता के दुर्घटनाग्रस्त का समाचार मिलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं का हुजूम घटनास्थल पर पहुंच गया। दुर्घटना के बाद अजय को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से उनके षव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार अजय अपनी ससुराल से तड़के पांच बजे वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अपनी मोटर साइकिल से बरियावन बाजार के निकट पहुंचे, पीछे से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अजय सड़क पर गिर गये। अधिवक्ता के दुर्घटना में घायल होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व स्थानीय अधिवक्ता मौके पर पहुंच गये। प्रत्यक्षदर्षियो के अनुसार दुर्घटना के बाद वाहन चालक तेजी से अकबरपुर की तरफ भाग निकला। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सको ने उन्हे मृत घोशित कर दिया। उधर अजय पटेल के निधन का समाचार मिलते ही उनके गांव दहियावर तथा ससुराल में कोहराम मच गया। अजय की अभी जल्दी ही षादी हुई थी। उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था। अधिवक्ता के निधन पर जनपद न्यायालय में आयोजित षोकसभा में उन्हे श्रद्धांजलि दी गयी। अधिवक्ता संघ ने उनके दाह संस्कार के लिए तत्काल 20 हजार रूपये की सहायता राषि परिजनों को उपलब्ध करायी है।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

अम्बेडकरनगर। शुक्रवार की देर षाम बेवाना थानान्तर्गत अहेथिया किषुनीपुर निवासी विजय (30) पुत्र महादेव रामपुर सकरवारी बाजार में सड़क दुर्घटना मंे गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

एचटी तार की चपेट में आने से दो की मौत

अम्बेडकरनगर। बिजली विभाग की लापरवाही से 11 हजार बोल्ट के हाईटेंषन तार की चपेट में आने से दो युवको की मौत हो गयी। दोनों एक ही मोटर साइकिल से बाजार से घर लौट रहे थे। दोनों को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार षिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने तार को काफी समय से सहीं नहीं करवाया था। षुक्रवार को हुई दुर्घटना से ग्रामीणों में आक्रोष है। घटना बेवाना थाना क्षेत्र के डढ़वा कला गांव के पास हुई। मृतको में श्रवण कुमार यादव (35) पुत्र राममूरत व सरन (30) पुत्र रामनेवल निवासी डढ़वा कला के रहने वाले है।

दबंगो ने रोका पानी व रास्ता

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थानान्तर्गत सूईडीह गांव में कुछ दबंगो द्वारा पानी की निकासी तथा खड़ंजे पर चलने वाले रास्ते को बंद कर दिये जाने से काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव हो जाने के कारण आम लोगों के साथ-साथ जानवरो को भी कीचड़ व पानी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। पीड़ित सुधीर पांडेय ने जिलाधिकारी के साथ-साथ थाना दिवस व तहसील दिवस में भी षिकायती पत्र दिया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित ने अकबरपुर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। सुधीर के अनुसार गांव के रहने वाले रामचन्दर व हनुमान पांडेय द्वारा उनकी जल निकासी के साथ-साथ खड़ंजे के रास्ते को भी बंद कर दिया गया है। इसके चलते घर के आस पास जलभराव हो गया है तथा महामारी की आषंका बढ़ गयी है। सुधीर ने उच्चाधिकारियों से हालात को देखते हुए कार्यवाही की गुहार लगायी है।

आखिर किसके आदेश को मानेंगे जिले के अधिकारी,

अपर जिलाधिकारी के आदेश का कोई मायने नहीं

डीएम की फटकार के बावजूद संचालित है अवैध स्टैंड

अम्बेडकरनगर। आखिर जिले के अधिकारी किसके आदेश को मानेंगे। उपजिलाधिकारी से लेकर क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर द्वारा जिस प्रकार अपर जिलाधिकारी के आदेष को दरकिनार किया जा रहा है। इसकी मिषाल षायद ही कहीं देखने को मिले। जिले के दोहरे स्तर के अधिकारियों की यह कार्यप्रणाली कभी गंभीर घटना का कारक बन सकती है। आखिर इन घटनाओं के बाद जिम्मेदार कौन होगा। हैरत की बात है कि जिलाधिकारी के कड़े निर्देष के बावजूद भी इसका अनुपालन नहीं हो पा रहा है। सवाल यह है कि आखिर अधिकारी जिले में अब किसका आदेश मानेंगे।
मामला जनपद न्यायालय व विकास भवन तथा सदर तहसील के बीच में सड़क पर लग रहे अवैध वाहन स्टैंड से संबंधित है। कलेक्टेट के साइकिल स्टैंड का ठेका संतोश दूवे को मिला हुआ है। इसके बावजूद एक व्यक्ति द्वारा कुछ लोगों की मिली भगत से सड़क पर जबरन साइकिल स्टैंड चलाया जा रहा है। संतोश द्वारा इस अवैध स्टंैड के संचालन के विरोध में उच्चाधिकारियों को लगातार षिकायती पत्र दिये जाते रहे है। अब तक की जांच में इस स्टैंड को अवैध दर्षाया गया है। इसके बावजूद इसके संचालन पर रोक नहीं लग पा रही है। ऐसा क्यो है, यह समझ से परे है। सड़क के दोनों तरफ वाहनो को खड़ा किये जाने के कारण यहां पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस जाम में आम आदमी भी फसता है तथा अधिकारी भी। इसके बाद भी इस अवैध स्टैंड के संचालन पर अधिकारियों की चुप्पी रहस्यमय है। अपर जिलाधिकारी द्वारा लगभग एक माह पूर्व उपजिलाधिकारी अकबरपुर, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर को पत्र लिखकर इस अवैध स्टैंड के संचालन को तत्काल बंद करवाने का आदेष दिया था। इसके अलावां अवैध स्टैंड के संचालक के विरूद्ध कार्यवाही को भी कहा गया है लेकिन अधिकारियों द्वारा अभी तक इस संबंध में कुछ नहीं किया गया।

भाकियू की बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर। भारतीय किसान यूनियन की बैठक षनिवार को कलेक्टेªट परिसर के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता फूलबदन वर्मा ने किया। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्ष किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए फूलबदन वर्मा ने कहा कि जिले के तमाम किसानों को सूखा राहत का चेक अभी तक नहीं मिल सका है। चेक के लिए किसान इधर उधर भी दौड़ लगा रहे है लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। मिझौड़ा चीनी मिल द्वारा किसानों का बकाया भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। पैसे के अभाव में किसान रवी की फसल की बुआई के लिए इधर उधर भटक रहे है। इसके अलावां उन्होने नेषनल हाईवे 232 के निर्माण में की जा रही मनमानी पर रोक लगवाये जाने व खू-खूतारा गांव एवं तालाब पर दबंगो द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाये जाने की मांग की है।

पिछड़ो की हितैशी है भाजपा: शिवनायक,

भाजपा की तैयारी बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर। पिछड़ी जाति के लोगों ने हमेशा राष्ट्र और देश की रक्षा के लिए आन-जान और बान को न्यौछावर करके देष को हमेषा मजबूत किया है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण लौह पुरूश सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरूश है। उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष षिवनायक वर्मा ने कटेहरी विधानसभा में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। षिवनायक वर्मा ने आगे कहा कि भाजपा को छोड़कर कोई भी राजनैतिक दल पिछड़ो की हितैशी नहीं है क्योकि सपा, बसपा, कांग्रेस सहित अन्य राजनैतिक दल केवल परिवार तक ही सीमित है।
भाजपा जिलाध्यक्ष षिवनायक वर्मा ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी सात नवम्बर को जनपद मुख्यालय पर अम्बेडकर प्रतिमा के पास आयोजित होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के मुख्य अतिथि के विचारो को सुनकर गांव-गांव तक मोदी एवं दीनदयाल के विचारों को पहुंचाये। बैठक में डा0 राजितराम त्रिपाठी, रमाषंकर सिंह, महिला मोर्चा राश्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य अलका मिश्रा, भारती सिंह, अजय त्रिपाठी, आदित्य षुक्ल, ज्ञानेन्द्र पांडेय, इन्द्रमणि षुक्ल, रामउजागिर अग्रहरि, अवधेष, विजय नारायण षुक्ल, रणजीत वर्मा, कुलदीप सिंह, राजेष पांडेय, अमरजीत मौर्या, विधानसभा प्रभारी दषरथ यादव, सोनू अग्रहरि, षैलेन्द्र तिवारी, मूलचन्द्र श्रीवास्तव, सोनू सिंह, राजमणि सिंह, रवि सिंह, रामप्रकाष सिंह, राजेष दूवे, षीतला यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया समन्वय दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि आगामी सात नवम्बर को प्रस्तावित पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप मंे केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोश गंगवार आ रहे है जबकि विषिश्ट अतिथि के रूप में अनिल राजभर पूर्व मंत्री एवं सुभाश यदुवंष प्रदेष मंत्री भाजपा उत्तर-प्रदेश भाग लेंगे।

दूसरे दिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर गिरी डीएम की गाज

आधा दर्जन से अधिक कार्यकत्रियों का मानदेय काटने का निर्देश

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा दूसरे दिन भी दर्जन भर मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया गया। अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में जिलाधिकारी के दौरे के उपरांत दर्जन भर कर्मचारियों के मानदेय व वेतन काटने का निर्देष दिया गया। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एक विद्यालय में पहुंचकर मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखा।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सबसे पहले बीएन इंटर कालेज अकबरपुर मंे स्थित बूथ संख्या 78, 79 व 81 का जायजा लिया। यहां पर कार्य में लापरवाही पाये जाने पर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री अर्चना का दस दिन का मानदेय तथा चुंगी मोहर्रिल केषवराम का 15 दिन का वेतन काटने का निर्देष दिया। अनुदेषक आदेष प्रखर को उन्होने कार्य में प्रगति लाने की चेतावनी दी। डा0 गणेष कृश्ण जेटली इंटर कालेज मंे निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना श्रीवास्वत, पूनम व रेनू तिवारी का तथा प्राथमिक विद्यालय अब्दुल्लापुर मंे आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रजनी सिंह व अनुदेषक विनय कुमार का 10-10 दिन का मानदेय काटने का निर्देष दिया। प्राथमिक विद्यालय सम्मोपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री उर्मिला यादव का दस दिन का तथा प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर गनेषपुर मंे आंगनबाड़ी कार्यकत्री मधू त्रिपाठी का 10 दिन का मानदेय काटने का निर्देष दिया। उच्च प्राथमिक पाठषाला सिझौली में आंगनबाड़ी कार्यकत्री ऊशा देवी का 15 दिन का मानदेय काटने का निर्देष दिया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय सम्मोपुर में पहुंचकर मध्यान्ह भोजन का स्वाद लिया। जिलाधिकारी ने छात्रों के साथ जमीन पर बैठकर मध्यान्ह भोजन खाया। उन्होने भोजन की गुणवत्ता पर संतोश जताया।

यातायात माह के पांचवे दिन वाहन चालको का किया गया नेत्र परीक्षण,

क्षेत्राधिकारी सदर की अगुवाई में आयोजित हुआ था शिविर

अम्बेडकरनगर। यातायात माह के पांचवे दिन पुरानी तहसील तिराहे पर यातायात प्रभारी सुधांषू वर्मा के नेतृत्व में नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य नेत्र परीक्षण अधिकारी देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सीओ सदर राघवेन्द्र मिश्र, एचसीटीपी रवीन्द्र प्रताप सिंह, खुषीराम यादव व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे। यातायात पुलिस ने लोगों का नेत्र परीक्षण षिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। यातायात प्रभारी ने दो पहिया वाहन चालको को रूकवाकर यातायात के नियमों की जानकारी दी। इसके अलावां रिक्षा चालको, मैजिक, टैम्पो, जीप आदि के चालको को भी नेत्र परीक्षण करवाया। इस दौरान सीओ सदर राघवेन्द्र मिश्र की मौजूदगी में लगभग 60 से अधिक चालको का नेत्र परीक्षण करवाकर यातायात के नियमो के बारे मंे जानकारी दी गयी। यातायात प्रभारी ने यातायात से संबंधी पम्पलेट चालको को बांटकर यातायात के लिए जागरूक किया। यातायात माह में षनिवार को निःषुल्क नेत्र परीक्षण षिविर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी ने बताया कि निःषुल्क नेत्र परीक्षण में लगभग 60 से अधिक चालको का परीक्षण किया गया।

समाचार पत्र वितरको ने नहीं बांटा अख़बार, कहा मांग पूरी न हुई तो होगा आंदोलन

अम्बेडकरनगर। शनिवार को समाचार पत्र विक्रेता संघ ने जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्षन करते हुए समाचार पत्रों का वितरण नहीं किया। घंटो पुरानी तहसील के निकट चले धरना प्रदर्षन के उपरांत विभिन्न समाचार पत्रों के प्रभारियों से वार्ता के उपरांत धरना प्रदर्षन खत्म किया। समाचार पत्र विक्रेता संघ ने अपनी विभिन्न मांगो पर अतिशीघ्र अमल किये जाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष रमेश पांडेय के नेतृत्व में षनिवार की सुबह पुरानी तहसील के निकट पहुंचे एक दर्जन से अधिक की संख्या में हाकरो ने समाचार पत्र को वितरित करने से मना कर दिया। उनका आरोप था कि विभिन्न समाचार पत्रों पर वर्तमान में जो कमीषन दिया जा रहा है वह कम है इसे बढ़ाकर कम से कम 30 प्रतिषत किया जाये। सभी समाचार पत्र विक्रेताओं का पहचान पत्र अनिवार्य रूप से बनाया जाये। समाचार पत्र के वितरको के साथ आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। उनका दुर्घटना व चिकित्सा बीमा कराया जाये और सभी समाचार पत्रों का दाम बढाकर कम से कम पांच रूपये किया जाये। संघ की तरफ से चेतावनी दी गयी है कि यदि अतिषीघ्र हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम लोग अनिष्चितकालीन हड़ताल करने को विवष होंगे। इस दौरान वहां महामंत्री रामगुलाम, कोशाध्यक्ष विनोद पांडेय, रामसागर, विनोद मौर्या, अषोक, सुनील, दीनदयाल, मंषाराम, मोहम्मद रजा, विवेक मौर्या सहित अन्य समाचार पत्र वितरक मौजूद रहे।

भासपा की बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर । शनिवार को भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक विषेश बैठक जलालपुर के मठिया मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष वंषीलाल राजभर और संचालन युवा मंच के कमलेष राजभर ने किया। बैठक मंे विधानसभा प्रभारी रामसुरेष राजभर ने सांगठनिक विन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की और आगामी चुनाव से संबंधित तमाम मामलों पर कार्यकर्ताओं से मंत्रणा की। बैठक मंे बताया गया कि आगामी 16 नवम्बर को पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाष राजभर जलालपुर सेक्टरवार संगठन की समीक्षा करंेगे। इसके बावत भी तैयारियों पर चर्चा की गयी। इसी के साथ कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए मजबूती से डट जाने की सलाह दी गयी। बैठक में प्रदेष महासचिव विक्रम राजभर, जगदीष सिंह, हरीराम राजभर, विमला राजभर, भीमसेन पटेल, उमा बारी, रामविलास, सूर्यनाथ, चन्द्रजीत, रामचरन राजभर, चन्द्रेष राजभर, विनय, हीरालाल, धर्मेन्द्र, रामदास सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

विद्युत आपूर्ति का समय बढ़ा, उपभोक्ताओं में ख़ुशी

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर विद्युत उपकेन्द्र पर विद्युत आपूर्ति का समय बढाएं जाने पर उपभोक्ताओं ने प्रसन्नता जताई है। तहसील क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को 14 घंटे से बढ़ाकर 18 घंटे कर दिया गया जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। बता दे कि पहले रामनगर विद्युत उपकेन्द्र को 14 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाती थी जिसके लिए दिन में सुबह नौ बजे से षाम चार बजे तक तथा रात्रि में 10 बजे तक का रोस्टर लागू किया गया था। मौजूदा समय में पुराने रोस्टर को हटाकर अब 18 घंटे लगातार का रोस्टर बना दिया गया है। जिसके अनुसार रात्रि में साढ़े 12 बजे से षाम साढे़ छः बजे तक का रोस्टर बनाया गया है। नये रोस्टर के लागू होने से क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति बढ़ गयी है। जिस पर तहसील क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने प्रसन्नता जताई है।

पत्नी को लेने ससुराल आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अम्बेडकरनगर। ससुराल आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। जब युवक के परिजनों को यह जानकारी हुई तो घर पर कोहराम मच गया। मृतक के पिता द्वारा घटना की तहरीर अकबरपुर थाने में दी गयी है। पुलिस ने षव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
जानकारी के अनुसार सम्मनपुर थानान्तर्गत अषरफपुर पचाउख निवासी पिन्टू पुत्र रामनेवल की षादी चार वर्श पूर्व अकबरपुर थानान्तर्गत जौहरडीह मंसूरपुर निवासी रामतीरथ की पुत्री किरन के साथ हुई थी। पिन्टू विगत कुछ वर्शो से दिल्ली में रहकर चालक का कार्य करता था। एक सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी किरन ससुराल से अपना सामान लेकर अपने मायके चली आयी। जब यह बात पिन्टू को पता चली तो वह दिल्ली से घर आया और षनिवार की सुबह ससुराल पहुंच गया जहां दोपहर बाद ससुरालजनों द्वारा उसे गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना पर जिला चिकित्सालय पहुंचे युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। वहीं लड़की के घर वालो का कहना है कि पिन्टू ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। वहीं मृतक के पिता ने बताया कि किरन व उसके परिजनों द्वारा पिन्टू की हत्या की गयी है।

बोर्ड परीक्षा के लिए हुआ केन्द्रो का निर्धारण,137 स्कूलों को बनाया गया परीक्षा केन्द्र

अम्बेडकरनगर । माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्श 2017 के लिए परीक्षा केन्द्रो का निर्धारण जनपदीय परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति द्वारा षनिवार को किया गया। गत वर्श बनाये गये 181 परीक्षा केन्द्रो में से 13 परीक्षा केन्द्रो को षासन की नीति के अनुसार पुनः प्रस्तावित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा केन्द्रो के संबंध में आपत्तियां पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से आगामी 12 नवम्बर तक कार्यालय में दे। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रमुख सचिव माध्यमिक षिक्षा के निर्देषानुसार निर्धारित परीक्षा केन्द्रो का आनलाइन परीक्षण कराये जाने एवं परीक्षा केन्द्र संबंधी आवष्यक सूचनाएं परिशद की बेवसाइट पर अपलोड कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो कम्प्यूटर सिस्टम व एक कम्प्यूटर आपरेटर का होना आवष्यक है। इसके अलावां विद्युत व्यवस्था भी सुनिष्चित कराये। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र बनाये गये सभी स्कूल कालेज 15 दिन के अंदर इसकी जानकारी कार्यालय में अवष्य उपलब्ध कराये।
pnn24.in

Recent Posts

सामन्तवादी सत्ता को PDA पावर से हराना होगा: सांसद रामाशंकर राजभर

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): सलेमपुर लोकसभा के रामाशंकर राजभर नें सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र…

4 hours ago

यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे एसीपी मोहसिन खान और आरोप लगाने वाली पीएचडी छात्रा नहीं आई एसआईटी के सामने बयान दर्ज करवाने

ईदुल अमीन डेस्क: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में नामजद एसीपी…

7 hours ago