पलिया कला( खीरी)//पलिया के स्टेशन चौराहा आज दोपहर में एक एसएसबी का जवान बदहाल अवस्था में पड़ा मिला ।जहाँ से उसे यूवा व्यापारी जनप्रतिनिधि रवि गुप्ता ने पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहाँ अब उसकी हालत में काफी सुधार बताया जा रहा है।
आपको बताते चले कि पलिया के स्टेशन चौराहा आज दोपहर में एक एस एस बी का जवान बदहाल अवस्था में पड़ा मिला. जिसकी खबर मिलते ही लोगों की वहाँ भीड़ एकत्रित हो गयी परंतु किसी ने भी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने की जहमत नहीं की। तभी उधर से यूवा व्यापारी रवि गुप्ता का गुजर हुआ. भीड़ देखकर रूके व्यापारी को सामने एक बेहोश पड़े हुए एसएसबी के जवान को देखकर वह तुरंत उसे रिक्शे पर बैठाकर पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा जवान चिकित्सा की गयी जहाँ उसकी हालत में सुधार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जवान का नाम आलम सिंह है जो एसएसबी के सेकेंड बटालियन लखीमपुर से है।आलम सिंह को किसी रोडवेज बस वाले ने गंभीर हालत में पलिया के स्टेशन चौराहे पर लाकर डाल दिया था जवान को देखकर लग रहा था कि जैसे वह जहर खुरानी का शिकार हुआ हो।