अनंत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए जहां प्रशासन शासन व सरकारी मशीनरी लगभग निष्क्रिय पड़ी हुई है वही लोगों को आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के रामनगर में मच्छर जनित रोगों डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि से बचाव के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं व सामाजिक संगठनों ने कमर कस लिया है। स्वयंसेवी संगठन व सियासी दलों के लोग आगे आकर इलाके के गांव में दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं।
सोमवार को आलापुर तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत अन्नापुर में शेर सिंह एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी देवरिया बाजार की ओर से कराए जाने वाले दवा छिड़काव का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता कमल ने संस्थान अध्यक्ष शमशेर सिंह के प्रयासों की सराहना किया। साथ ही साथ उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरुक किया। श्रीमती कमल ने कहा कि शेर सिंह एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा जहांगीरगंज एवं रामनगर विकास खंड के गांव में मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए दवाओं के छिड़काव का कार्य काफी सराहनीय है। संस्थान अध्यक्ष शम शेर सिंह ने बताया कि लोग मच्छर जनित रोगों से परेशान हैं सरकारी मशीनरी चुप्पी साधे थी लिहाजा उन्होंने इसी तरफ अपना ध्यान आकृष्ट किया अब तक लगभग चार दर्जन से अधिक गांव में दवा का छिड़काव करवा चुके हैं। रामनगर विकास खंड में भी सोमवार से अन्नापुर गांव से शुरुआत की गई है। अन्नापुर ग्राम पंचायत में दवा छिड़काव के शुभारंभ के मौके पर ग्राम प्रधान पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कमल, अनूप सिंह, नीरज सिंह, अमन सिंह, गुलाब सिंह, प्रेमपाल सिंह, विनय सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।