Categories: Crime

बहराइच के समाचार नूर आलम वारसी के साथ

कैसरगंज में निकाली गयी मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी !

बहराइच : ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने और शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड कैसरगंज के विद्यालयों के छात्र, छात्राओं तथा शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गयी।

मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी को खण्ड शिक्षाअधिकारी आरपी सिंह व प्रदीप यादव एडवोकेट ने हरी झण्डी दिखाकर हुकुम सिंह इण्टर कालेज प्रांगण से रवाना किया। प्रभात फेरी स्थानीय बाजार होते हुए तहसील परिसर कैसरगंज में पहुंचकर समाप्त हुई जहा तहसीलदार डा. उमाशंकर त्रिपाठी ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु को पूरा कर चुके लोग अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलाया गया कि, “हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान हुकुम सिंह इण्टर कालेज प्रधानाचार्य तेज नरायन, शंकुल प्रभारी रियाज अहमद, दिनेश कुमार सिंह, वनमाली शर्मा ने भी सम्बोधित कर मतदाता बनने व अधिकार सम्बन्धी जानकारियाॅ दी। कार्यक्रम के दौरान सहायक विकास पंचायत अधिकारी आरपी मौर्य, शिक्षक ज्ञानचन्द, अखिलेश चैधरी, वीपी सिंह, कमलेश कुमार सिंह, सम्पूर्णानन्द गुप्ता, नृपेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी इरफान उल्ला खाॅ, बृज बहादुर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हुकुम सिंह वर्मा, अनिल मिश्रा, दिलीप राव आदि सहित हजारों की संख्या में छात्र व शिक्षक कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसी प्रकार खण्ड शिक्षा क्षेत्र कैसरगंज अन्तर्गत सभी प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम चयन प्रतियोगिता 11 को पंजीकरण की अन्तिम तिथि 10 नवम्बर

बहराइच : प्रादेशिक विकास दल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय युवा महोत्सव में जनपद के युवा कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। राज्य स्तरीय महोत्सव मे प्रतिभाग करने वाले कलाकारों के चयन के लिए 11 नवम्बर 2016 को जिला मुख्यालय पर जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम चयन प्रतियोगिता में लोकनृत्य (फोक-डांस), लोकगीत (फोक-सांग), एकांकी (वन-एक्ट-प्ले), क्लासिकल वोकल (हिन्दुस्तानी), कर्नाटक वोकल, सितार वादन, बासुरी वादन, भरतनाट्यम नृत्य, कत्थक नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, एक्सटेम्पोर (इलोक्यूशन), मार्शल आर्ट इत्यादि विधाओं के लिए ऐसे पुरूष एवं महिला कलाकार प्रतिभाग कर सकेंगे जिनकी आयु 12 जनवरी 2017 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होगी।
पीआरडी अधिकारी ने बताया कि जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम चयन प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक (पुरूष/महिला) कलाकारों को विकास भवन परिसर स्थित जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी बहराइच के कार्यालय में 10 नवम्बर 2016 को साय 04:00 बजे तक अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।  इच्छुक प्रतिभागियों को चयन प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति के लिए साज-बाज साथ में लाना होगा, संगतकर्ता की आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गयी है। श्री मिश्र ने बताया कि पंजीकरण के समय अभ्यर्थियों को आयोजन स्थल की जानकारी प्रदान कर दी जायेगी।

10 को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति !

बहराइच : अधि.अभि. विद्युत आरिफ अहमद ने बताया कि 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र गोण्डा के 132 केवी मेन बसबार के अनुरक्षण कार्य के कारण 10 नवम्बर 2016 को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक 132 केवी गोण्डा से बहराइच लाइन का शटडाउन किया जायेगा जिसके कारण उक्त अवधि में जनपद-बहराइच की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी। अधि.अभि. विद्युत श्री अहमद ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि उक्त शटडाउन अवधि में पेयजल आदि की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित कर लें तथा इस अनुरक्षण कार्य में विभाग को सहयोग प्रदान करें ताकि विभाग द्वारा अच्छी गुणवत्ता की व्यवधान रहित निर्बाध विद्युत आपूर्ति करायी जा सके।

नस्ल सुधार तथा दुग्ध उत्पादन के लिए संचालित योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कराएं ! अनवर खान

बहराइच : पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन सलाहकार हाजी मोहम्मद अनवर खान ने विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की कि मुख्यमंत्री की महत्वाकाक्षी योजना कामधेनु डेयरी योजना का लाभ सभी इच्छुक व्यक्तियों तक पहुॅचायें। जनपद में योजना की प्रगति शत-प्रतिशत पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री खान ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह से कहा कि प्रयास कर जनपद में कम से कम एक 100 पशुओं की यूनिट की स्थापना कराएं।
अनवर खान ने विभागीय कार्यो की समीक्षा के दौरान पाया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में मिनी एवं माइक्रो कामधेनु योजना का लक्ष्य पूर्ण है। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारियों से कहा कि योजना अन्तर्गत स्थापित डेयरी का नियमित रूप से निरीक्षण कर संचालकों को आवश्यक सुझाव प्रदान करते रहें। सीवीओ डा. सिंह ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को क्रियान्वित करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। श्री सिंह ने मा. सलाहकार से जनपद में आवश्यकतानुरूप स्टाफ की तैनाती कराये जाने की बात कही।
इस सम्बन्ध में पशुधन सलाहकार ने कहा कि गृह जनपद होने के कारण जनपद बहराइच उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनका प्रयास होगा कि जनपद में रिक्त पदों यथा उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी तथा अन्य कार्मिकों की तैनाती शीघ्र हो जाय। श्री खान ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में पशुओं की नस्ल सुधार तथा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए संचालित की जा रही योजनाओं को पूरी शिद्दत के साथ लागू कराएं।
इस अवसर पर डा. आरके सक्सेना, डा. रामचरन वर्मा, डा. बृजेश कुमार गौतम, डा. शाहिद भूषण यादव, डा. जगदीश प्रसाद सिंह, डा. राम प्रकाश सचान, डा. अनूप कुमार गौतम, डा. राहुल गुप्ता, डा. प्रेम प्रकाश, डा. कुन्दन सिंह, डा. राजीव कुमार, डा. अमरनाथ कटियार, डा. विश्वनाथ प्रसाद, डा. एसके सोनवानी, डा. आशीष कुमार वर्मा, डा. अर्चना सचान, डा. अनिरूद्ध सिंह, डा. अशोक वर्मा, डा. परवेश कुमार मिश्रा, डा. सीवी वर्मा, डा. विनोद कुमार भार्गव इत्यादि उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

8 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

9 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

9 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

9 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

11 hours ago