Categories: Crime

सेवा संस्थान ने नारी सम्मान समारोह व उत्कृष्ट कार्य सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, पत्रकार को किया चेयरमैन ने सम्मानित

फारूख हुसैन
लखीमपुर (खीरी) //शहर के सलीमपुर कोनी के सरस्वती ज्ञान मन्दिर जू.हाईस्कूल में समभाव सेवा संस्थान ने रविवार को नारी सम्मान समारोह व उत्कृष्ट कार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया । इस आयोजन में संस्था के द्वारा समाज में रह कर छोटे स्तर पर बिना किसी मदद के उन नारियों को सम्मानित किया जिन्हाने अकेले होकर भी अपने परिवार का भरण पोषण किया।

समाज में इस तरह की कई महिलाये है परन्तु देखा जाता है कि सम्मान शायद उन्ही को मिल पाता है जो पहले से ही चर्चित होती है लेकिन जिन महिलायों को संस्था ने सम्मानित किया वह काफी गरीब और नीचे स्तर की महिलायें है जिनको शायद कोई जानता भी नही होगा लेकिन हमारी संस्था ने उनको चयनित किया और उन्हे सम्मानित कर समाज में उनकी पहचान कराई । समाज में लोगो का नजरियां पुलिस के लिये हमेशा विपरित रहता है लेकिन अभी कुछ पुलिस वाले है जो वर्दी व इंसायनि दोनो का फर्ज निभाते है ऐसे पुलिस वालो को समभाव सेवा संस्थान ने सम्मानित कर जनता को बताया कि आज भी पुलिस विभाग में ईमानदार पुलिस वाले है तथा अपनी कलम से सच की राह दिखाने वाले पत्रकारो को भी संस्था ने सम्मानित किया । क्योकि संस्था हर वर्ग को लेकर चलना चाहती है । हमारी संस्था को इन सब लोगो को सम्मानित कर काफी गौरव व खुशी हुई ।  सम्मानित महिलायों में पुष्पा देवी,सोनम,पूनम,गीता देवी,मासूमा,लीलावती आदि महिलायें थी । सम्मानित किये गये पुलिस कर्मी रामदत्त,रघुवीर थाना खीरी,सुमित सिपाही चैकी इंचार्ज मिश्राना, अजय शर्मा चैकी इंचार्ज बिजुआ । सम्मानित किये गये पत्रकार आमिर रजा पम्मी,योगेश वर्मा, नन्द कुमार मिश्रा । कार्यक्रम में मुख्य अथिति नगर पालिका परिषद लखीमपुर की अध्यक्षा डा.इरा श्रीवास्तव, विशिष्ठ अथिति मजुंषा कपिल वर्मा एड. हाईकोर्ट तथा कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार नन्द कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आमिर रजा पम्मी ने किया । मुख्य अथिति  डा.इरा श्रीवास्तव ने संस्था को धन्यवाद दिया कि संस्था के लोगो ने इस तरह का सराहनीस कार्य किया व विशिष्ठ अथिति मंजुषा कपिल ने संस्था का अभार व्यक्त करते हुये नारियों को कानून के बारे बताया तथा कार्यक्रम अध्यक्ष नन्द कुमार मिश्रा ने भी वहां पर उस्थित नारियों को बताया कि आज समाज में नारियों की अलग पहचान और वह पुरूष के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही नारी आज सिर्फ चूल्हा चैका से आगे बढ़कर अपनी अलग पहचान बना रही हैं।  आखिर में संस्था के जिला अध्यक्ष योगेश वर्मा,महासचिव अभिषेक कुमार कनौजिया, उपाध्यक्ष अमित तिवारी तथा कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने आये हुये सभी अथितिओं तथा जनता का अभार व्यक्त किया ।

pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

2 days ago