Categories: Crime

आजमगढ़ के समाचार यशपाल सिंह के कलम से

बिजली  की चपेट  में आने से मौत

आजमगढ़. पवईथाना क्षेत्र के दशनवल गांव में बुधवार की सुबह खेत की सिंचाई  के लिए हाईटेंशन तार में कटिया लगाते समय एक फेस का तार क्षेत्र पंचायत सदस्य के ऊपर गिर गया। इसके कारण करेंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
दशनवल गांव निवासी व क्षेत्र पंचायत सदस्य 44 वर्षीय राजेश राम पुत्र मुनई राम गांव के विजय बहादुर ¨सह के यहां मजदूरी का काम करता था। बुधवार की सुबह वह विजय बहादुर सिंह  के खेत की  सिंचाई के लिए उनके खेत में स्थित बोरिंग  पर विद्युत मोटर चालू करने के लिए खेत के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार में कटिया लगा रहा था। उसी दौरान एक फेस का तार उसके ऊपर गिर पड़ा, जिसके चलते करेंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोग आनन- फानन उसे लेकर अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में मृतक के पुत्र गौरव की तहरीर पर मुकामी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

जमीनी विवाद में 6 घायल

आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र के धनारबांध गांव में बुधवार की सुबह भूमि विवाद के चलते दो पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। मौके पर जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में एक परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दंपती का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार धनारबांध गांव निवासी संतू व पट्टीदार अच्छे लाल के बीच भूमि विवाद चल रहा है। बुधवार की सुबह इसी के चलते दोनों पक्षों में शुरू हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। इस घटना में एक पक्ष के संतू राम (60), उसकी पत्नी सुमित्रा (51), पुत्र अमरजीत (20), पुत्री रेनू (18), पुत्रवधू सुषमा (30), पत्नी चंद्रशेखर व पौत्र रोहित (12) घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सक ने संतू व सुमित्रा की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर  कर दिया। अन्य घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना के बाबत घायल पक्ष की ओर से थाने में तहरीर दे दी गई है

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता की मौत,पुत्र घायल

संजरपुर/आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर कनैठा गांव पास बुधवार की देर शाम को बाइक से जा रहे पिता-पुत्र अज्ञात वाहन के चपेट में आने से पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र घायल हो गया। जानकारी के अनुसार फू लपुर कोतवाली क्षेत्र के शनीचर बाजार निवासी मृतक इम्तेयाज 60 अपने पुत्र इफ्तेखार के साथ बहन के घर गंभीरपुर गये थे। मिलने के बाद इम्तेयाज वापस फूलपुर के लिए पुत्र के साथ निकल पड़े। जैसे ही संजरपुर क नेठा गांव के पास पहुंचे ही थे सड़क पर गिटृटी पड़ी हुई थी उसी को बीच बचाव लिए इफ्तेखार ने बाइक को धीमी गति से चल रहा था कि अचानक बाइक फिसल गई और दोनो गिर पड़े। तभी  पीछे से अज्ञात वाहन ने इम्तेयाज को चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई जबकि इफ्तेखार घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे उपचार के लिए एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती  कराया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

शहर कोतवाली: ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार महिला की मौके पर मौत

आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर बाईपास मार्ग पर राजघाट श्मशान मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर करीब दो बजे करतालपुर की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में महिला के साथ बाइक पर बैठा दस वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक चालक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के पितांबरपुर ग्राम निवासी अच्छेलाल गोंड रानी की सराय थाना क्षेत्र में बेलइसा कृषि मंडी में चाय की दुकान करता है। बुधवार की सुबह वह अपनी 32 वर्षीय पत्नी लता व दस वर्षीय पुत्र अनुज के साथ शहर के बदरका मुहल्ला स्थित अपनी ससुराल आया था। पत्नी व बेटे को ससुराल में छोड़कर अच्छेलाल अपनी दुकान चला गया। दोपहर करीब दो बजे लता बेटे के साथ अपने चचेरे भाई गौतम गोंड़ की बाइक पर बैठकर मायके से ससुराल के लिए रवाना हुई। करतालपुर बाइपास मार्ग पर राजघाट श्मशान के समीप पीछे से आ रहे ट्रक से बाइक में टक्कर लगी और बाइक पर बैठी लता पुत्र सहित सड़क पर गिर पड़ी। इसी बीच मां-बेटे वाहन की चपेट में आ गए। मौके पर ही लता ने दम तोड़ दिया जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अनुज को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। मृतका के एक पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। इस हादसे से मृतका के मायके व ससुराल में कोहराम मचा हुआ है।

सड़क हादसे में 50 वर्षीय विक्षिप्त महिला की मौत

आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में 50 वर्षीय विक्षिप्त महिला की मौत हो गई। वहीं अन्य दुर्घटनाओं में अज्ञात युवक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
गंभीरपुर थानांतर्गत मुहम्मदपुर-फरिहां मार्ग पर स्थित अहियाई गांव स्थित मोड़ के पास मंगलवार की रात अज्ञात वाहन से कुचलकर 50 वर्षीय विक्षिप्त महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह सड़क पर पड़े शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता न मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार उक्त अज्ञात महिला विक्षिप्त थी और पिछले कई दिनों से क्षेत्र में विचरण कर रही थी। इसी क्रम में मंगलवार की शाम समाजवादी एंबुलेंस सेवा में कार्यरत अमर बहादुर ने जिला अस्पताल में 32 वर्षीय अज्ञात युवक को घायलावस्था में भर्ती कराया। अचेत होने के कारण युवक किन परिस्थितियों में घायल हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी गांव के पास बुधवार की दोपहर सडक पार करते समय बाइक की चपेट में आ जाने से 32 वर्षीय राणाप्रताप पुत्र माताबदल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उपचाराधीन युवक महराजगंज थाना क्षेत्र के केरा कटघर गांव का निवासी बताया गया है। एक अन्य समाचार के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़सरा ग्राम निवासी झिलमिट सोनकर की 35 वर्षीय पत्नी उषा देवी बुधवार की सुबह मायके जाते समय गांव के पास आटोरिक्शा की चपेट में आकर घायल हो गई। घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

नाला न बनाने  से परेशानी, जीएम ने कहा शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया जायेगा

आजमगढ़. चीनी मिल सठियांव के चलने से जहाँ जनपदवासियो मे खुशी है वही आस-पास के कृषक खासकर सुराई व देवरिया खालसा गांव के लोगों को चीनी मिल के गन्दे पानी की निकासी हेतु बना अस्थायी नाला परेशानी का सबब बना हुआ है। चीनी मिल में पेराई के बाद चीनी सफाई एवं मिल परिसर को साफ सुथरा रखने हेतु विभिन्न प्रकार के केमिकल्स का प्रयोग होता है मसलन चूना, गंधक आदि जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के साथ ही काश्तकारों की खेती बारी को भी प्रभावित करेगा। केमिकल युक्त गंदे एवं दुर्गंध युक्त पानी के निकास के लिए कच्चा नाला मिल प्रशासन द्वारा मिल के पूर्वी हिस्से में बनवाया गया है। जो ग्राम पंचायत सुराई व देवरिया खालसा की सरहद से होकर गुजरता है। जिससे आम जनों सहित किसानों व उनकी खेती बारी प्रभावित हो सकती है। इस संबंध में क्षेत्र के किसान ओम प्रकाश, हरेन्दर, श्रीकांत, लम्मा, एकराम, श्याम बिहारी यादव, मुंशी, अमरनाथ आदि किसानों ने कच्चे नाले को लेकर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि मिल के गन्दे, केमिकल एवं दुर्गंध युक्त पानी से जहां संक्रामत बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना रहेगा वहीं खेती योग्य उपजाऊ भूमि के बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका से हम किसान डरे हुये हैं। पूर्व में चीनी मिल के गन्दे पानी से हमारे खेतों मे लहलहाती फसलें नष्ट हो जाया करती थीं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि निकासी हेतु बनवाये गये कच्चे नाले का पक्का निर्माण करवा कर उसे ढकने की व्यवस्था की जाये। चीनी मिल जीएम बीके अबरोल ने बताया कि पूर्व में भी निकासी हेतु कच्चा नाला ही प्रयोग में लाया जाता था, उसे पुन: चालू कर दिया गया है। पक्के निर्माण हेतु आगामी सत्र में प्रस्ताव बना कर शासन से मन्जूरी ली जायेगी, यदि मन्जूरी मिल जाती है तो नाले का पक्का निर्माण होगा
pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

4 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago